Bakari Palan Business Idea: वैसे तो देश में कई लोग बकरी पालन का कारोबार करके मोटी कमाई कर रहे हैं। बकरी फार्म ग्रामीण इलाकों में तेजी से फल फूल रहे हैं, क्योंकि इससे दूध, खाद समेत कई प्रकार के लाभ भी मिलते है। इसकी खास बात यह भी है कि, इस बिजनेस में नुकसान की संभावना बहुत ही कम रहती है।
आपकी जानकारी के लिए बात दे कि, बकरी के दूध के मांग बाजारों में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
बकरी पालन बिज़नेस से होगी ताबरतोड़ कमाई?
आपको बताते चले कि, भारत में बकरी के दूध के साथ ही बकरे का मांस भी बहुत तेजी ग्रो कर रही है। कहने का सीधा मतलब यह है कि, इसकी मांग सालों-साल बढ़ते ही जा रही है। इसी के साथ लोग बकरे का मांस उनका पसंदीदा मांस अच्छी कीमत पर खरीद लेते है। और इसी के साथ लोग ईद जैसे त्योहारों पर बकरे को कई लाखो रूपए में खरीदते है। साथ ही बकरी का दूध भी काफी डिमांड में बना रहता है। यही वजह है कि, यह बिज़नेस आपके लिए बहुत योगदान साबित हो सकता है।
बकरी पालन के लिए आपके पास अच्छी-खासी किस्म होनी चाहिए?
अगर आप भी बकरी पालन करने की सोच रहे है तो आपको बता दे कि, इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छी नस्ल कि प्रजति होनी चाहिए। जोकि बरबरी बकरी सबसे अच्छी नस्ल मानी जाती है। जमुनापारी नस्ल 22 से 23 महीने में, सिरोही 18 महीने में बच्चे दे देती है। और इसी के साथ बरबरी 11 महीने में बच्चे देने के लिए तैयार होती है। वही यह अच्छी किस्म कि बकरी साल में दो बार दो से तीन बच्चे देती है। वही यह आपके लिए गूजरी बकरी, सोजत बकरी, करौली बकरी भी आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
बकरी पालन से ऐसे करें अच्छी कमाई?
अगर हम बात करे इस बिज़नेस से अच्छी कमाई करने की तो इसके लिए आपके पास एक बरबरी बकरी होने चाहिए। जोकि आपको शुरुआत में तीन हजार रुपए का खर्चा आने वाला है इसी के साथ आप इसे तैयार कर के बेचते है। बाजार में तो आपको बाजार में इसकी कीमत करीब दस हजार रुपए तक की देखने के लिए मिल जाएगी वही आपको इसके पालन के लिए रखरखाव, देखभाल कम करनी पड़ती है। तो इसके जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते है।
इसमें नुकसान की नहीं होती है कोई संका?
पुणे के दौंड में रहने वाले निलेश जाधव ने गोट फार्मिंग शुरू की है। निलेश का कहना है कि बकरी पालन में अगर प्रोडक्ट समय पर नहीं बिकता है। तब भी आपको नुकसान नहीं होता, बल्कि फायदा ही होता रहता है। 36 साल के इस मराठी युवा ने बताया कि अगर समय पर बकरी नहीं बिक पाई और 1 महीने बाद बिकती है तो उसकी कीमत बढ़कर ही मिलती है।
90 फीसदी तक मिलेगी सब्सिडी की सुविधा?
इस बिज़नेस को शुरू करना बेहद आसान है। इसे आप सरकारी मदद से भी शुरू कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है।
भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है। यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं। NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़े:
Nariyal Pani Business Ideas: इस गर्मी करें नारियल पानी का बिज़नेस, होगी बंपर कमाई !
Sell Old Clothes Online: पुराने कपड़े को Sell करके कमा सकते है लाखों रूपये, यहां बेचें ऑनलाइन !
Business Idea: आप भी घर बैठे बन सकते है लाखों रुपये के मालिक, बस करना होगा ये काम !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।