Apple Vision Pro: Amazon पर Apple Vision Pro के लिए दिए जा रहे थे भारी डिस्काउंट ऑफर जिसका लाभ आप सभी ले सकते हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। Realme C53 पर अमेजॉन की तरफ से समय-समय पर Discount ऑफर दिया जाता है।
यह एक ऐसा इनोवेटिव डिवाइस है जो न सिर्फ आपके बाकी गैजेट्स का साथी बनेगा बल्कि उन्हें पूरी तरह से रिप्लेस करने की क्षमता भी रखता है। यह डिवाइस VisionOS पर चलता है और Users को अलग एक्सपीरियंस देता है।
आइए आपको ऐप्पल विजन प्रो के पांच शानदार फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो इसे एक गेम चेंजर साबित करते हैं। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
बेहतर कोलैबोरेशन (Better Collaboration)
Apple Vision Pro दूसरे डिवाइस के साथ मिलकर काम करता है। आप चाहें तो इसे अपने iPhone, MacBook या Apple के अन्य प्रोडक्ट्स साथ सिंक कर सकते हैं। Apple Vision Pro सभी डिवाइसों के साथ कंपैटिबल है। यह फीचर प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है और Users को Apple के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर कार्यों के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। जोकि एक डिवाइस के लिए काफी अच्छा Collaboration हैं।
वर्चुअल डिस्प्ले (Virtual Display)
दूसरी बात यह भी है की Apple Vision Pro में Users को बड़ी स्क्रीन मिलती है। साथ ही इसमें Users को Vision Display को किसी भी आकार में बढ़ाने की सुविधा मिलती है। इससे User ज्यादा इमर्सिव और फ्लैक्सिबल व्यूइंग एक्सपीरियंस (Flexible Viewing Experience) पा कर सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जिन्हें क्रिएटिव कामों या मल्टीटास्किंग के लिए बड़े वर्कस्पेस की जरूरत होती है।
ऐप ट्रांजिशन (App Transition)
Apple Vision Pro का iPad iOS Apps के साथ कंपैटिबल होना इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। इससे Users Applications पर Access खोए बिना अपने iPad से Vision Pro में ट्रांजिशन कर सकते हैं। यह iPad पर उपयोग किए जाने वाले सभी Apps Vision Pro पर Access किए जा सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
Apple Vision Pro को शक्तिशाली बनाने वाला VisionOS एक वर्सटाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Versatile Operating System) है। यह डिवाइस की ओवरऑल परफॉर्मेंस (Overall Performance) को बढ़ाता है। विजनओस (Vision Dew) कई तरह के कामों को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। जो Users को स्मूथ इंटरफेस (Smooth Interface) प्रदान करता है।
iPads का रिप्लेसमेंट (Replacement of iPads)
ऐप्पल विजन प्रो ट्रैडिशनल (Apple Vision Pro Traditional) iPads को पूरी तरह से रिप्लेस करने की क्षमता रखता है। Users अब छोटी स्क्रीन के बजाए विजन प्रो (Vision Pro) के विशाल वर्चुअल डिस्प्ले, ऐप ट्रांजिशन (Virtual Display, App Transition) और वर्सटाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Versatile Operating System) का लाभ उठा सकते हैं।
Apple Vision Pro में खामी (Flaw in Apple Vision Pro)
जोसेफ रविचंद्रन ने ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट करते हुए X पर अपने निष्कर्ष शेयर किए, जिसमें कर्नेल खामी पर Apple Vision Pro की रिस्पॉन्स वाली फोटो शामिल थीं। खामी के बाद डिवाइस “पर्सपेक्टिव मोड” में चला जाता है और यूजर्स को रिस्टार्ट की तैयारी के लिए हेडसेट हटाने का इंस्ट्रेक्शन देता है, जो 30 सेकंड के अंदर होने वाला है। इस रिस्टार्ट के बाद रविचंद्रन ने एक इमरजेंसी लॉग को हाइलाइट किया जो कर्नेल क्रैश का इशारा देता है। इसके अलावा उन्होंने Vision Pro Crasher नाम का एक कस्टम एप्लिकेशन दिखाया, जिसमें हेडसेट आइकन वाला स्कल और क्रैश माई विजन प्रो लेबल वाला एक बटन शामिल था।
नए हार्डवेयर आने पर अक्सर सिक्योरिटी रिसर्चर उनकी टेस्टिंग करने के लिए उत्सुक रहते हैं। आईफोन को जेलब्रेक करने की तरह रविचंद्रन का कदम Vision Pro इकोसिस्टम के लिए संभावित सिक्योरिटी संबंधित दिक्कतों को उजागर करता है। Apple का इतिहास रहा है कि वह सिक्योरिटी खामियों को तेजी से ठीक करने का प्रयास करता है, खासकर Vision Pro जैसे हाई-प्रोफाइल प्रोडक्ट्स के मामले में यह और भी तेज होगा। इसके अलावा रविचंद्रन ने यह पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने Apple को अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं।
हालांकि कंपनी का सिक्योरिटी बाउंटी प्रोग्राम इस तरह के खुलासों को प्रोत्साहित कर सकता है। Vision Pro का क्रमिक रोलआउट टेक्नोलॉजी को शुरुआत दौर में आने वाले को प्रभावित कर सकता है, जिससे बड़े स्तर पर दिक्कत की संभावना कम हो जाती है। इसके अलावा Apple किसी भी जोखिम को कम करते हुए तेजी से अपडेट में खामी को ठीक करने का प्रयास करेगा।
यह भी पढ़ें |
CES 2024: इस साल दिखें ये 06 VR और AR गैजेट्स जोकि आपकी पूरी जिंदगी ही बदल देगी
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
Apple Vision Pro: Apple अपना हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जाने Launch Date और कीमत