Best Business Ideas: अपनी जनता की बेरोजगारी को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने एक नई योजना जारी करने का फैसला लिया हैं सरकार ने अपनी जनता को बेरोजगारी के जाल से बाहर निकालने के लिए एक नया बिजनेस आइडिया खोज निकाला है जिससे सरकार को भी फायदा होगा और हमें भी अपनी आमदनी बनाने में काफी सहायता मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कृषि विभाग से बातचीत के अनुसार पपीते की खेती को चुना है अब सरकार बागवानी के जरिए अपनी बेरोजगार जनता को रोजगार प्रोवाइड करेगी इस प्रकार उन्होंने पपीते की खेती के आधार पर दो योजनाएं जारी की है जिनकी जानकारी हम नीचे प्राप्त करेंगे सरकार बेरोजगारों की आर्थिक स्थिति को स्थाई करने के लिए उनसे हाथ मिलाकर काम करने का प्लान बनाया है।
बेरोजगारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वह सरकार के साथ मिलकर खेती करके अच्छे खासे पैसे कमाए यदि आपने यह मौका को दिया तो आप शायद पछता सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल से की कैसे यह योजनाएं काम करेगी?
कौन सी है वह दो योजनाएं?
भारत की राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी योजना और राष्ट्रीय बागवानी योजना को जारी करने का निर्णय लिया है जिसके अनुसार सरकार बिल्कुल सस्ते दामों पर बेरोजगारों को खेती करने का अवसर प्रदान कर रही है और अच्छे पैसे कमाने का मौका दे रही है सरकार का कहना है कि एक स्वस्थ पेड़ से हम 100 kg फल उतार सकते हैं। इन दोनों योजनाओं का फायदा उठाने के लिए लोगों को आवेदन करने की आवश्यकता होगी|
क्या हैं सरकार का प्लान?
आपकी जानकारी के लिए बताने की मुख्यमंत्री बागवानी योजना के लिए 10 हेक्टेयर की जमीन का लक्ष्य रखा गया है और राष्ट्रीय बागवानी योजना के लिए दो हेक्टर का। नई किसानों को इस योजना का फायदा उठाने के लिए जून से आवेदन करना होगा और उन्हें इसके बाद ही पौधे बांटे जाएंगे।
कोनसी प्रजाति के और कितने रु. मे मिलेंगे पौधे?
यदि आपके दिमाग में यह प्रश्न उठ रहा है कि हमें कौन सी प्रजाति के पौधे दिए जाएंगे? और क्या हमें बिल्कुल फ्री में पौधे बांटे जाएंगे?
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमें रेड लेडी नाम की प्रजाति के पौधे दिए जाएंगे जिनमें काफी ज्यादा खासियत पाई जाती हैं इन पौधों को बीमारियां कम से कम लगती है और ज्यादा से ज्यादा फल आते हैं इन प्रजाति के पौधे सुरक्षित और स्वस्थ रहते हैं इन प्रजाति के पौधो पर लगने वाले पपीतो का स्वाद अन्य पपीतो से काफी ज्यादा अलग होता है यहां तक की ज्यादा संख्या मे पपीता खेती करने वाले भी रेड लेडी प्रजाति को ही प्राथमिकता देते हैं।
और आपको सरकार द्वारा यह पौधे मुफ्त में नहीं दिए जाएंगे आपको पर पौधे का रेट 6.50 रुपए पड़ेगा और खुशी की बात यह है कि अगले साल आपको 4.50 इस बेस पर दिए जाएंगे कि आपने पौधे का कितना ध्यान रखा सरकार द्वारा बताया जा रहा है कि एक किसान को 500 से 10000 पौधे ही मिलेंगे और हर एक पौधे को बन के लिए उनमें 2 मीटर की दूरी रखनी होगी और पौधे को लगाने के लिए गड्ढा खोदकर उसमें उर्वरक डालकर सिंचाई करनी होगी। इस प्रजाति के पौधों में 6 महीने बाद ही फूल लगने लगते हैं जिस वजह से किसान जल्द से जल्द अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
कितनी होगी कमाई?
जिस प्रकार से सरकार द्वारा कहा गया है कि हर एक किसान को 500 से 10000 पपीते के पौधे मिलेंगे और सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि हर एक स्वस्थ पौधे से आप 100kg उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं जिस वजह से इस बिजनेस में कमाई की कोई लिमिट नहीं है और हम आपको एक निश्चित कमाई नहीं बता सकते क्योंकि इस प्रकार के बिजनेस में कमाई काफी ज्यादा होती है।
इसलिए इस मौके को खोने ना दे और जल्द से जल्द जून में अपना आवेदन करें ताकि आप इसका फायदा उठा सके। हर वर्ष फलों के रेट बढ़ते और कम होते रहते हैं लेकिन पपीते जैसे फलों की मांग हर समय बड़ी रहती है और इसका रेट कभी कम नहीं होता। जिसे स्पष्ट होता है कि इस बिजनेस में कमाई तो भरमार है।
यह भी पढ़ें |
06 Small Business Ideas: इन बिज़नेस को करे शुरू, हर महीने होगी लाखो रूपए कि कमाई
Small Business Idea: 0 रु. की इन्वेस्टमेंट से शुरू करें बिजनेस, हर महीने कमाओ 1 लाख रु., जाने कैसे?