Best Essential Oils For Hair Fall And Regrowth In Hindi: आजकल के इस भाग दौर वाली जिंदगी में, लंबे-घने और खूबसूरत बाल पाने की चाहत हर किसी व्यक्ति की होती है। लेकिन गलत खानपान, खराब जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण के कारण आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है।
आजकल के जनरेशन में हर दूसरा व्यक्ति टूटते-झड़ते बालों से परेशान है। ऐसे में लोग हेयर फॉल को रोकने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं।
लेकिन, इसके बावजूद बाल का झड़ना नहीं रुकता है। कई बार तो अत्यधिक बाल झड़ने की समस्या के कारण व्यक्ति गंजेपन का शिकार होने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो निराश न हों। आज का हमारा पूरा टॉपिक इसी के ऊपर बनाया गया है कि, कैसे आप अपने बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर सकते है।
खासकर के यह खबर महिलाओं के लिए काफी हेल्फ फुल होने वाला है, जिससे वो अपने बालों को अच्छे से मॉनिटाइज कर सके और झड़ते हुए बालों से बच सके। तो चलिए जानते है कि, कैसे आप हेयर फॉल को रोकने और बालों की रिग्रोथ के लिए किन एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करना आपके लिए सही साबित होगा?
हेयर फॉल और बालों की रिग्रोथ के लिए एसेंशियल ऑयल – (Essential Oils For Hair Fall And Regrowth In Hindi)
रोजमैरी ऑयल (Rosemary Oil)
यह ऑयल बेहतरीन खुशबू के अलावा, रोजमैरी ऑयल सिर के गंजेपन को रोकने में मददगार हो सकता है। रोजमैरी ऑयल बालों की जड़ों को प्रभावित करने वाले टेस्टोस्टेरोन के अन्य बाई-प्रोडक्ट के उत्पादन को रोक देता है। ये सिर की त्वचा में होने वाली खुजली को रोकने में भी मदद करता है।
लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil)
लैवेंडर ऑयल में माइक्रोबायल यानी सूक्ष्म जीवाणुओं को मारने की क्षमता होती है। इस ऑयल का यही गुण न सिर्फ बेहतरीन खुशबू देता है बल्कि हेयर ग्रोथ में मदद भी करता है। इसके अलावा सिर की त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे डैंड्रफ, सिर में खुजली को भी हल करने में मदद करता है।
टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)
ये बालों की जड़ों को ताकत देकर वापस उगने का मौका देता है। इसके प्राकृतिक गुण सिर में बालों के उगने के लिए जरूरी हर पोषक तत्व सिर की त्वचा को प्रदान करते हैं। इसे अन्य तेलों में थोड़ी मात्रा में मिलाकर सिर पर मसाज करने से अनगिनत लाभ होते हैं।
लेमनग्रास ऑयल (Lemongrass Oil)
इस खास ऑयल के उपयोग से बाल घने और मुलायम हो जाते हैं। ये बालों की जड़ों से जुड़ी हर समस्या को सुलझाने में मदद करता है। ये बहुत ज्यादा डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में भी मदद करता है।
थाइम ऑयल (Thyme Oil)
नारियल तेल में थाइम ऑयल मिलाकर सिर की मसाज करने पर रक्त संचार बढ़ाता है। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। ये तेल सिर में जमी गंदगी को हटाने में भी अहम भूमिका निभाता है। लेकिन इस तेल का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
चैमोमाइल ऑयल (Chamomile Oil)
चैमोमाइल ऑयल में हल्दी की तरह ही जलन और खुजली रोकने के गुण पाए जाते हैं। ये सिर की त्वचा को सूखने से बचाने में भी मदद करता है। ये ऑयल बालों में मौसमी प्रभावों की वजह से होने वाले नुकसानों को रोकने में भी मदद करता है। ये बालों में नेचुरल कंडीशनर की तरह भी काम करता है।
क्लारी सेज ऑयल (Clary Sage Oil)
क्लारी सेज ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर सिर में लगाया जा सकता है। ये तेल बालों को घना बनाने में मदद करता है। क्लारी सेज ऑयल में पाया जाने वाला गुणकारी तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है।
ये भी पढ़े:
Brain Boosting Tips: आज ही अपनाये ये 10 लाइफस्टाइल, शार्प होगी मेमोरी !
Life Management Tips: यदि आप भी सुबह जल्दी नहीं उठ पाते है, तो आज ही अपनाएं ये जबरदस्त तरीका !
शरीर के इन लक्षणों को न करे इग्नोर, नहीं तो हो सकता है Silent Heart Attack
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image