Fitness Tips: अगर आप किसी भी वक्त एक्सरसाइज करते है तो उसका फायदा तो आपको जरूर मिलेगा, लेकिन आपको किस वक्त वर्कआउट करना है ये आपके रूटीन, लाइफस्टाइल और गोल पर निर्भर करता है। इसके लिए आप सबसे पहले अपनी जरूरत पर फोकस करें कि आप किस वजह से एक्सरसाइज कर रहे है जैसे कि वेट लॉस, फिटनेस या फिर वजन बढ़ाने के लिए, इसके बाद ही वर्कआउट का समय तय करें।
जब भी बात एक्सरसाइज की आती है तो अक्सर लोगों के बीच ये विवाद जरूर होता है कि सुबह या फिर शाम किस वक्त करना चाहिए एक्सरसाइज. कुछ लोग कहते हैं कि एक्सरसाइज रोज सुबह करना चाहिए वहीं कुछ लोगों का मानना है कि शाम को एक्सरसाइज करना बेस्ट होता है, और दोनों के अपने अपने फायदे हैं. हेल्दी लाइफ जीने के लिए हम रोज एक्सरसाइज करने का फैसला तो जरूर करते हैं लेकिन खराब रूटीन के वजह से हम रोज वर्कआउट नहीं कर पाते हैं. फिट रहने के लिए जरूरी है कि आप रोज एक्सरसाइज करें लेकिन आखिर किस वक्त एक्सरसाइज करने से मिलता है इसका फायदा? तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
मॉर्निंग में एक्सरसाइज करने के फायदे?
- रोज सुबह एक्सरसाइज करने से आपकी मेटाबॉलिज्म मजबूत होती है साथ ही इससे आपको कैलोरी बर्न करने में भी सहायता मिलती है।
- कई रिसर्च में यह पाया गया है कि भूखे पेट एक्सरसाइज करने से फैट आसानी से बर्न होता है और इंसुलिन की सेंसिटिविटी भी बढ़ती है।
- रोज सुबह एक्सरसाइज करने से आप फिजिकली तो फिट रहते ही हैं साथ ही आपकी मेंटल हेल्थ भी बेहतर होती है।
- इससे पूरे दिन आपका मूड अच्छा और फ्रेश रहता है, एक्सरसाइज करने से शरीर में कई तरह के हैप्पी हॉर्मोन रिलीज होते हैं जो आपके मूड को पूरे दिन अच्छा रखते हैं।
- सुबह एक्सरसाइज करने से आप रोज अपना टाइमटेबल आसानी से मैनेज कर पाते हैं और एक तय वर्कआउट रूटीन भी फॉलो कर पाते हैं।
मॉर्निंग में एक्सरसाइज करने के नुकसान
- सुबह के वक्त कई लोगों के शरीर में अकड़न महसूस होती है जिस वजह से उन्हें एक्सरसाइज के दौरान दिक्कत हो सकती है।
- इस वजह से सुबह उठते ही आपको किसी हेवी एक्सरसाइज से बचना चाहिए।
- जिन लोगों को सुबह एक्सरसाइज की आदत नहीं होती है उन्हें जल्द ही थकावट महसूस हो सकती है।
किन लोगों के लिए शाम की एक्सरसाइज फायदेमंद है?
- कुछ रिसर्च में यह बताया गया है कि शाम को एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों की स्ट्रेंथ बढ़ती है साथ ही मसल गेन में भी सहायता मिलती है।
- सुबह के मुकाबले कुछ लोग शाम को ज्यादा एक्टिव महसूस करते हैं, ऐसे लोगों को दोपहर या फिर शाम को ही एक्सरसाइज या वर्कआउट करना चाहिए।
- शाम को एक्सरसाइज करने से आप दिन भर की मानसिक थकान को दूर कर सकते हैं।
- सुबह की जगह शाम को आपकी हड्डियां ज्यादा फ्लेक्सिबल होती है जिस वजह से आपको एक्सरसाइज करने में आसानी मिलती है।
ये भी पढ़े:
05 Best Tourist Place: मार्च में घूमने के लिए जन्नत से काम नहीं ये ट्रेंडी वेकेशन प्लेस !
IRCTC Tour Package for Vietnam and Cambodia: जाने कैसे करे बुकिंग !
IRCTC Ladakh Tour Package: बना रहे है लद्दाख जाने का प्लान, तो IRCTC देगा कम बजट में फुल एंजॉयमेंट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image