Honeymoon Destination In India: शादी के लिए तुरंत बाद नई यादों को बनाने के लिए हनीमून एक बहुत खूबसूरत मौका होता है, आजकल हनीमून के बारे में कौन नहीं जानता शादी के बाद नए-नए कपल्स घूमने के लिए किसी जगह पर जाना पसंद करते हैं ताकि वह एक दूसरे को अच्छी तरह से जान सके और अपना टाइम एक साथ बिता सके। कुछ ही गिनी चुने लोग होंगे जो शादी के बाद हनीमून को इग्नोर करते होंगे।
लड़की हो या लड़का हर कोई चाहता है कि वह शादी के बाद है हनीमून पर एक सुंदर खूबसूरत जगह पर जाए और अपनी पार्टनर के साथ अपना समय बिताए लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यह होती है कि उनके पास हनीमून का प्लान बनाने के लिए बजट नहीं होता क्योंकि हर किसी का मानना है कि हनीमून जाने के लिए हमारे पास 40-50 हजार रु. तो होने ही चाहिए।
लेकिन यह बिल्कुल गलत है क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में जानकारी लेकर आए हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके लिए आपको मात्र ₹10000 की ही जरूरत है और आप एक अच्छा हनीमून प्लान बना सकते हैं।
अगर आप उन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ हनीमून मनाने जाते हैं तो आपका रिश्ता और ज्यादा गहरा होने लगेगा और आपकी शादी की पूरी थकान मिट जाएगी। इन जगहों की प्राकृतिक खूबसूरती को देखते हुए इनमें हनीमून के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी वह जगह है।
Best Honeymoon Destination In India
मैकलोड़गंज (McLeod Ganj)

मैकलोड़ गंज दिल्ली के पास उपस्थित एक बहुत ही शानदार और खूबसूरत जगह है जिसकी प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ही मनमोहक है इस जगह की घर और पहाड़ियों आपका मन मोह लेंगे और आप इस जगह पर सिर्फ ₹10000 में ही घूमने जा सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ अपना समय बिता सकते हैं।
कसौल (Kasol)
कसोल हिमाचल प्रदेश में उपस्थित एक बहुत अट्रैक्टिव जगह हैं और इसमें कुछ ऐसी भी वादियां है जहां पर हर समय बर्फ गिरती है जो बहुत ज्यादा सुंदर लगती है इसी के साथ कसौल मर कपल्स के लिए एक्टिविटीज के रूम भी अवेलेबल है ताकि आपके पार्टनर और आपकी दूरियां कम हो सके और आपकी खुशियां बढ़ सके इस जगह पर भी आप ₹10000 में आसानी से घूम सकते हैं।

हम्पी (Hampi)
हंपी कर्नाटक में उपस्थित जगह है जो कपल्स के लिए हनीमून जगह के नाम से जानी जाती है इसका प्राकृतिक सौंदर्य पहाड़ियों और नदियों से गिरा हुआ है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनता है इसमें भी कपल्स के लिए काफी ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हैं और मात्र ₹10000 में आप यहां घूमने जा सकते हैं यदि आप ट्रेन से जाते हैं तो आपको किराए वगैरा की ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बहुत ही कम है।

औली (Auli)
होली उत्तराखंड में स्थित एक हिल स्टेशन हैं जो खासकर कपल्स की यादों को जोड़ता है इसकी पहाड़ियों और रंग-बिरंगे घर बहुत ही खूबसूरत हैं यहां हजारों की तादाद में कपल्स हनीमून मनाने आते हैं और आप भी सिर्फ ₹10000 में जहां आसानी से घूमने जा सकते हैं।

मसूरी (Mussoorie)
मसूरी दिल्ली के पास स्थित है और यदि आप ज्यादा दूर हनीमून मनाने नहीं जाना चाहते तो मसूरी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि दिल्ली से आपको मसूरी जानने की ट्रेन बड़ी आसानी से मिल जाएगी और आप ₹10000 से भी कम खर्चे में यहां घूम सकते हो यहां भी कपल्स के लिए रूम इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।

मनाली (Manali)
आप सब ने मनाली का नाम तो सुना ही होगा जो की कपल्स के लिए हनीमून प्लेस में से बेस्ट माना जाता हैं यदि आपका मानना है कि मनाली घूमने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत है तो आप गलत हैं आप 10 से ₹15000 में आसानी से मनाली हनीमून प्लान बना सकते हैं आपको इस जगह पर अलग ही हनीमून फीलिंग आएगी।

यह भी पढ़ें |
Tourist Places in Coorg: भारत में स्थित एक ऐसी जगह जहां की खूबसूरती देख कहीं आप पागल न हो जाये
All Image Credit – Freepik
Helklo great blog! Does running a blog such as his take a massive amount work?
I’ve virtually no understanding of coding but I had been hoping to
start my own blog iin the near future. Anyway, if you have any ideas
or tips for new blog owners please share. I understand
this is off topic but I just had to ask. Many thanks! https://hallofgodsinglassi.Wordpress.com/