Best Investment Plan for Child Education: आपके बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं। हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की कामना करते है। लेकिन, सिर्फ कामना करने से आप अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर नहीं बना सकते हैं। इसके लिए आपको फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश का संतुलित रवैया अपनाना जरूरी है।
अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एलआईसी की कुछ शानदार स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करके आप अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल रंग दे सकते हैं। देश में LIC विभिन्न आय वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रहा है। LIC Investment
किन्हीं और स्कीम्स में निवेश करने की बजाए लोग LIC को एक भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखते हैं। आज हम आपको LIC की कुछ शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करके आप अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। इन स्कीम्स में निवेश करके आप लाइफ कवर शिक्षा और सेविंग जैसे लाभ पा सकते हैं।
Investment करने की प्लान ऐसे बनाएं
मान लीजिए की आपको एक बेटी या बेटा है जिसकी उम्र 2 साल है। आप इसे 22 साल की उम्र में मास्टर इन Business एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करना चाहते हैं। वर्तमान में MBA की पढ़ाई का फीस 10 लाख रुपए है और 7 फीसदी सालाना महंगाई की दर है। यानि जब उसकी उम्र 22 साल की होगी तो MBA का खर्च करीब 50 लाख रुपये होगा।
LIC में ऐसे करे चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान
LIC ने इस स्कीम की शुरुआत खासतौर पर बच्चों की शिक्षा को देखते हुए किया है। LIC की इस स्कीम को आप जन्मजात बच्चों से लेकर 12 साल तक के बच्चों के नाम पर खरीद सकते हैं। LIC की इस शानदार स्कीम में आपको बच्चों के लिए इंश्योरेंस कवरेज और शिक्षा के लिए पैसे मिलते हैं। अगर आप बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में आप उनके नाम पर LIC के चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान में निवेश कर सकते हैं। LIC की इन योजनाओं में निवेश करने पर आपको बच्चों के लिए इंश्योरेंस कवरेज का लाभ मिलता है। इसके अलावा इन स्कीम्स में निवेश करके आप अपने बच्चों के लिए सेविंग कर सकते हैं।
PPF Account में करे Investment
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF में अगर आप निवेश करते हैं तो इससे भी आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसों की सहायता हो सकती है। आपको बता दें कि आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट भी मिलती है। इसके अलावा आप अपने बच्चे के नाम का भी दूसरा PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसे PPF चाइल्ड अकाउंट भी कहा जाता है और उसमें आप मैक्सिमम 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। इस तरह के प्लान की मदद से आपके बच्चे की पढ़ाई में मदद हो सकती है।
Mutual Funds में करे Investment
अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक लिस्ट को तैयार करना चाहिए जिसमें आपको यह पता रहें कि कौन से टाइप के Mutual Funds से आपके बच्चें की पढ़ाई में फायदा होगा।आपको बता दें कि बच्चे की पढ़ाई के लिए म्यूचुअल फंड का चुनाव करना बहुत आसान काम नहीं है।
अगर आप सही चुनाव करेंगे तभी आपके बच्चें की पढ़ाई में आर्थिक सहायता आपको मिल पाएगी। ध्यान रखें कि जब भी आप Mutual Funds का चुनाव करें तो उसकी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का भी ध्यान रखें कि कितना खर्च आपको उसमें करना होगा और फिर उस हिसाब से ही निवेश करने की प्लानिंग करें।
यह भी पढ़ें |
Investment Plan For Housewives: अब महिलाएं बन सकेगी करोड़पति
Lumpsum Investment: म्यूचुअल फंड ज्यादा रिटर्न देगा, बैंक FD जैसी सिक्योरिटी के साथ
SBI Green Rupee Term Deposit: जाने क्या है स्कीम, क्या रहेगा ब्याज दर
Bank FD Rate Hike: पंजाब नेशनल बैंक दे रही है, सबसे ज्यादा ब्याज