Best Mutual Fund: जो भी शेयर मार्केट मे निवेश करने वालों को हमेशा यह चाह रहती है की उनके पैसो पर जमकर रिटर्न मिले, अगर आप भी ऐसे ही विकल्प की तलाश मे है तो आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे मे बताने वाले है जिसने सिर्फ 16 साल मे ही 1 लाख के 10 लाख कर दिये उस दौरान इस फंड ने हर साल 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशको को दिया इस म्यूचुअल फंड मे निवेश करने वाले निवेशको को इससे काफी अच्छा फायदा हुआ है।
यह बात तो सभी जानते है की म्यूचुअल फंड मे लंबे समय तक निवेश किया जाता है, उदाहरण के तौर पर ICICI प्रूण्डेशियल के ब्लू चिप फंड मे अगर किसी ने मई 2008 मे 1 लाख रुपए से निवेश किया होगा तो वह राशि इस साल मार्च तक 9.6 लाख रुपए हो गई है, यानि 9 गुना से ज्यादा निवेशक को रिटर्न मिला है।
ICICI ब्लू चिप शेयर लार्ज कैप मे करती है निवेश
आईसीआईसीआई ब्लू चिप शेयर मूलरूप से लार्ज कैप शेयरो मे निवेश करती है, और जब लार्ज कैप मे निवेश की बात आती है तो निवेशको के पास चुनने के लिए कई प्रकार के लार्ज कैप म्यूचुअल फंड आ जाते है जिस कारण घुमराह हो जाता है और वह किसी गलत शेयर का चयन कर लेता है लार्ज कैप फंड होने के नाते इस स्कीम का निवेश बाज़ार पूंजीकरण के हिसाब से 100 कंपनियों मे होता है फंड बॉटम अप कंपनी के स्टॉक चुनने के दृष्टिकोण का पालन करता है यह फंड बहुत बड़े क्षेत्रों को ध्यान मे नही रखता है इसका लक्ष्य आशाजनक दृष्टिकोण वाले शेयरो को चुनना होता है ताकि वह आगे चलकर अच्छा रिटर्न दे सके।
शेयर का चुनाव करने के लिए अपनाते है 3 बेस्ट रणनीति
कंपनी के डिप्टी CEO अनीश तवाकले के अनुसार, किसी भी कंपनी को इस पोर्टफोलियो का हिस्सा बनने के लिए एक कंपनी की तीन शर्तो को पूरा करना होगा, इसमे लाभप्रदाता का ट्रैक रिकॉर्ड बाजार मे सबसे प्रमुख है अपने पूरे इतिहास मे फंड ने साल 2008 के वित्तीय संकट, 2013 की ब्याज दर मे बढ़ोतरी और 2020 की कोविड-19 महामारी सहित विभिन्न बाज़ार घटनाओ का सामना किया है, इनमे से प्रत्येक चरण मे फंड ने कम अस्थिरता का प्रदर्शन किया है।
साल भर मे डेढ़ गुना कर दिया पैसा
पिछले 1 साल मे फंड ने 42.23% का रिटर्न अपने निवेशको को दिया है, जिससे निवेशक काफी खुश है जबकि इसके बेंचमार्क ने केवल 34.97% का रिटर्न दिया है को 7.26% अधिक है पिछले 3 और 5 साल का भी यही रिटर्न देखने को मिला है ICICI ब्लूचिप का कुल एयूएम इस समय 51,554.28 करोड़ रुपए है।
हर साल 15 फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न
इस फंड ने अपने निवेशको को साल 2008 से अब तक सालाना 15.33 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है इसकी तुलना मे इसके बेंचमार्क निफ्टी 100 TRI मे 14.09% CAGR का रिटर्न मिला है इस फंड का SIP रिटर्न भी अच्छा रहा है 10000 रुपए के SIP जे जरिये 16 साल मे कुल 19 लाख रुपए का अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसके पैसे अब तक 78.32 लाख रुपए हो गए है यानि हर साल उसे 16.15% का रितार मिला है।
ये भी पढ़े:
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
PPF or Mutual Fund: दोनों मे से कहां पैसा लगाकर आप बन सकते है करोड़पति, यंहा जाने सम्पूर्ण जानकारी !
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का
Mutual Fund NFO: अब मात्र 100 रुपए से शुरू करें निवेश
Mutual Funds में Investment करने से पहले इन बातों को समझ लें
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।