Best Mutual Funds: 31 मार्च के दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त हो गया है, इस साल जिन भी निवेशको ने म्यूचुअल फंड मे निवेश किया है उन्हे अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिला है, जिसमे से म्यूचुअल फंड की टॉप 10 स्कीमों ने तो निवेशको का पैसा डबल ही कर दिया है, जिससे निवेशक काफी खुश नज़र आ रहे है यदि आपको नही पता है की म्यूचुअल फंड की वह कौनसी स्किमे है जिनसे निवेशको का पैसा डबल हुआ है तो इनके बारे मे जानकारी आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिलने वाली है, जो की आपको उन स्कीमों मे इन्वेस्ट करने के लिए काफी मदद करेगी।
म्यूचुअल फंड मे निवेश करने वाले लोगो को इन स्कीमों के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है, और अब इस नए वर्ष मे इन स्कीमों से और भी ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है, बीते साल के दौरान जहां निफ्टी – 50 का रिटर्न 31.71% का रहा है, वहीं सेंसेक्स का रिटर्न 27.84% का रहा है। इस आर्टिकल मे हम आपको पीछे वर्ष यानि 2023 के टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीमो के बारे मे बताने वाले है की बीते वरह किस स्कीम से निवेशको को कितना रिटर्न देखने को मिला है और इस साल उनके इन स्कीमों मे निवेश करना चाहिए या नही?
2023 मे अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्किम्स
1. आदित्य बिड़ला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने साल 2023 मे 1अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक निवेशको को 94.40% का रिटर्न दिया है, जो की लगभग निवेशक की निवेश राशि का डबल है।
2. मोतीलाल ओसवाल एसएंडपी बीएसई एन्हांस्ड वैल्यू इंडेक्स: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक निवेशको को 89.45% का रिटर्न दिया है।
3. एसबीआई पीएसयू: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 89.08% का रिटर्न दिया है।
4. इंवेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 85.81% का रिटर्न दिया है।
5. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 84.37% का रिटर्न दिया है।
6. एचडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 80.78% का रिटर्न दिया है।
7. निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 78.06% का रिटर्न दिया है।
8. मिराए एसेट NYSE FANG+ ETF FoF: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 76.95% का रिटर्न दिया है।
9. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 75.14% का रिटर्न दिया है।
10. क्वांट वैल्यू: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशको को 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक 74.97% का रिटर्न दिया है।
साल 2024 मे इन म्यूचुअल फंड स्किम्स मे निवेश करना चाहिए या नही?
हमारे द्वारा दी गई म्यूचुअल फंड से संबधित जानकारी इनमे निवेश की सलाह नही है। यदि आप म्यूचुअल फंड मे अपना पैसा इन्वेस्ट करते है, और आप इन इन स्कीमों के पिछले वर्ष का रिटर्न देख कर इस साल इनमे इन्वेस्ट करते है, तो यह आपके लिए सही नही होगा, आप इन स्किम्स मे इन्वेस्ट करने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़े:
PPF or Mutual Fund: दोनों मे से कहां पैसा लगाकर आप बन सकते है करोड़पति, यंहा जाने सम्पूर्ण जानकारी !
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का
Mutual Fund NFO: अब मात्र 100 रुपए से शुरू करें निवेश
Mutual Funds में Investment करने से पहले इन बातों को समझ लें
Income Tax मे बिना किसी बदलाव के कैसे होगा करोड़ो लोगो को लाभ? जानो पूरी जानकारी जनवरी 2024!
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।