Best Places in Nashik: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नासिक महाराष्ट्र का एक चर्चित और लोकप्रिय शहरों में से एक है। यह चर्चित शहर हर 12 साल बाद होने वाले कुंभ मेले की मेजबानी भी करता है। बता दें नासिक गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। नदी के तट पर स्थित होने के साथ-साथ यहां पर कई पवित्र मंदिरों भी स्थित है।
जिसके चलते हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। हां, यह सच है कि धार्मिक कारणों की वजह से नासिक पर्यटकों के बीच खूब फेमस है, लेकिन अगर आप नासिक की यात्रा को और भी अधिक मजेदार बनाना चाहते हैं, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
रतनवाड़ी (Ratanwadi)
जानकारी के मुताबिक बता दें कि, नासिक के आसपास में स्थित कई खूबसूरत और मनमोहक जगह घूमने वाली है, उसी में से रतनवाड़ी का नाम भी शामिल है। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित यह एक खूबसूरत गांव है, जिसकी खूबसूरती आपको चांद मिनटों में मोहित कर सकती है।
वैसे तो रतनवाड़ी एक पहाड़ो इलाका है, जिसे चलते यहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहाँ तक की रतनवाड़ी में आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। मई और जून-जुलाई की तपती गर्मी में भी यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है।
इसके साथ ही रतनवाड़ी में आप रतनगढ़ फोर्ट और आर्थर झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। तो कुल मिलाकर गर्मियों घूमने के लिए यह एक बेस्ट जगहे है।
सापुतारा (Saputara)
यदि आप भी मन में यह प्रश्न आ रहा कि, सापुतारा महाराष्ट्र की एक जगह होगी। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत जगह गुजरात में है। नासिक के पास में होने चलते यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
बता दें सापुतारा गुजरात का एक मात्र हिल स्टेशन माना जाता है, जोकि महाराष्ट्र की सीमा पर मौजूद है। जी हां, यह महाराष्ट्र की सरहद पर सह्याद्रि पर्वतमाला में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। साथ ही इस भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान करीब 30℃ के पास ही रहता है।
सिलवासा (Silvassa)
आपको बताते चले कि, सिलवासा एक ऐसी जगहों में से एक है, जिसकी खूबसूरती जानने के बाद लगभग हर कोई यहाँ पर घूमना चाहेगा। साथ ही दमन और दीव में स्थित सिलवासा एक कमाल की जगह है, जहां घूमने का एक अलग ही मजा है। बता दें, इन भीषम गर्मी में सिलवासा पुर्तगाली एक खूबसूरत जगह है, जो संस्कृति को भी प्रेरित करता है।
सिलवासा सिर्फ दमन और दीव ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करता है। सिलवासा प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। अगर आप नासिक की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह गर्मियों की छुट्टियां मानना चाहते हैं, तो यहां आपको जरूर पहुंचना चाहिए।
डहाणू (Dahanu)
जानकारी के अनुसार, यदि आप नासिक से एक दिन की ट्रिप में अरब सागर के किनारे घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको डहाणू पहुंच जाना चाहिए। यदि सागर के तट पर मौजूद डहाणू महाराष्ट्र की एक चर्चित और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
वैसे तो अरब सागर के तट पर स्थित होने चलते डहाणू की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां महाराष्ट्र के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं, यह एक शांतिपूर्ण जगह भी है। डहाणू में आप डहाणू बीच, महालक्ष्मी मंदिर, बोर्डी बीच और डहाणू फोर्ट जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बता दें कि, डहाणू बीच या बोर्डी बीच से आप अद्भुत सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी देख सकते हैं। यदि आप गर्मियों में अच्छी जगह घूमना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेस्ट जगहों में से एक है।
ये भी पढ़े:
Summer Vacations: बच्चों को भूलकर भी ना सैर कराये इन जगहों पर, वरना जीवनभर पछताते रह जाएंगे।
IRCTC Tour Package: पूरा करें Statue Of Unity घूमने का सपना, IRCTC लाया है एक सुनहरा मौका।
IRCTC ने पहली बार लांच किया Weekly AC Train Tour Package, मिलेगी शानदार सुविधाएं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google