Best Business Ideas: बीते कुछ सालों में खान-पान के मामले में हमारा भारत बहुत आगे चल रहा है ऐसे में ज्यादातर लोग फास्ट फूड जैसी तली हुई चीज खाना पसंद करते हैं जो उनके स्वास्थ्य को किसी ने किसी तरह नुकसान पहुंच जाती है डॉक्टर के अनुसार ज्यादा ताली चीज खाने से हमारे दिल को खतरा रहता हैं और फास्ट फूड मोटापे का कारण बनते हैं। यह जानते हुए भी लोग इन्हें बड़े चाव से खाते हैं।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हैं और अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए घी, दही, दूध जैसे पौष्टिक आहारों का सेवन करते हैं। लेकिन उन्हें प्योर घी मिलना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि घी तो हर जगह मिलता है लेकिन घी में आजकल बहुत ज्यादा मिलावट आने लगी है जो हमारे स्वास्थ्य को सुधारने की बजाय और ज्यादा बिगाड़ देती हैं। ज्यादा मुनाफे के चक्कर में आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने घी में मिलावटें करने लगी हैं ऐसे में उन्हें ग्राहकों की सेहत के बारे में कोई खबर नहीं रहती।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए घी का बिजनेस खोज कर निकाला है जिसमें एक कंपटीशन तो बिल्कुल ही लो है और आपको ग्राहकों की कभी भी कमी नहीं होगी और सबसे अच्छी बात तो इस बिजनेस से पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर सकते हो क्योंकि लोगों को देसी घी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है और लोग देसी घी के लिए प्रति किलो के हिसाब से हजार रुपए पे करने के लिए भी तैयार है।
तो चलिए जानती है कि कैसे घी का बिजनेस शुरू करें और इससे तगड़ा प्रॉफिट जनरेट करें!
कैसे करें घी का बिजनेस स्टार्ट?
घी का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको मात्र ₹5000 की जरूरत होगी ताकि आप एक साथ ज्यादा दूध खरीद पाए आपको करना क्या है कि किसी डेरी शॉप पर चले जाना है और उनको 100 kg दूध का आर्डर देना है जैसा की गाय का दूध ₹40 किलो है और आपको 100 किलो दूध ₹4000 में मिल जाएगा।
अब आपको इसके लिए एक बड़ी कड़ाही, और कुछ बड़े बर्तनों की जरूरत होगी। सबसे पहले आपको दूध को अच्छी तरह से उबालना है और रात भर के लिए दही बनने के लिए छोड़ देना है और सुबह उठते ही उसे मथना है ताकि आप इसे मक्खन निकाल सको। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें प्रॉफिट तो तगड़ा है ही लेकिन इसमें आपका इंटरेस्ट भी दिनों दिन बढ़ता ही जाएगा।।
अच्छी तरह से मक्खन निकालने के बाद आपको इसे घी बनाने की प्रक्रिया करनी है जो की काफी आसान है आपको बस से मक्खन को गर्म करना है और घी को प्राप्त करना है।
यदि हम बात करें कि 100 किलो दूध से कितना घी निकल सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 100 किलो दूध से 7 से 8 किलो की बढ़िया आसानी से निकल जाएगा।
कैसे और कितनी होगी कमाई?
यदि हम इस बिजनेस से होने वाली कमाई की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया कि 100 किलो दूध से 7-8 किलो घी आसानी से निकल जाएगा यदि हम राजस्थान में देसी घी के 1 किलो की कीमत देखें तो यह 1000 रुपए या ₹900 है। और हमें 100 किलो दूध की दही से कुल 50 से 60 किलो छाछ बचेगी जिसका 1 किलो का प्राइस ₹20 है यानी की ₹3000 की छाछ।
अगर हम 8 किलो को ₹900 के हिसाब से भी जोड़ तो यह 7200 बनते हैं और छाछ के 3000 जोड़ने पर यह कुल 10,200 रुपए बनते हैं। और इसमें से दूध के ₹4000 निकाल देने पर ₹6000 का प्रॉफिट है बस आपको इसके लिए कुछ ऐसी डैरी शॉप पर अपना नेटवर्क बनाना होगा जो डेली आपके साथ आठ किलो देसी घी को खरीद सके इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद आपके पास पैसा ही पैसा है और अब तक किसी को भी इस बिजनेस के बारे में कानों कान खबर नहीं है तो आप इसी का फायदा उठाकर इतने लाखों भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Business Idea: रोजाना हजोरो रुपये कमाने के लिए घर पे ही ऑफिस के साथ शुरू करे ये शानदार बिज़नेस !
5 Business Ideas for Housewife: ग्रहणियों घर से ही शुरू करे ये छोटे रोजगार, होगी लाखो में कमाई !
Top 5 Business Ideas: गांव में शुरू करें यह 5 बिजनेस, कमाई ही कमाई! जाने कैसे?