4 Best Styling Tips for Hartalika Teej 2024: जैसा कि आप सबको पता है कि, 6 सितंबर को हरतालिका तीज है। ऐसे में महिलाओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। और बेस्ट डिजाइन के कपड़ों से लेकर चमकती हुई त्वचा तक, हर बात का ख्याल रखते हुए महिलाएं टिप्स फॉलो कर रही हैं। अगर आपको भी हरतालिका तीज पर सुंदर दिखना है, तो हम आपके लिए 4 ऐसे बेस्ट टिप्स लेकर आये है, जिसको फॉलो करके आप सबसे अलग दिखेंगे।
इन 4 टिप्स को करें फॉलो
गोल्डन कंगन का करें इस्तेमाल
गोल्डन कंगन हरतालिका तीज पर पहनने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। यह आपके लुक को रॉयल बनाते हैं और त्योहारों पर इस प्रकार के कंगन पहनना सुहागिन महिलाएं बहुत पसंद करती हैं।
फ्लावर पैटर्न वाला ब्लाउज लगेगा कमाल
अगर आप कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, जो बाकी सबसे एकदम अलग लगे तो तमन्ना के इस ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। आप चाहे तो इसे स्ट्रैपलेस न रखकर स्लीव्स लगवा सकती हैं, तो इस पर अलग-अलग रंग से बने फ्लावर पैटर्न कमाल के लगेंगे।
चांद बाली मांग टीका
अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर कुछ स्टाइलिश लुक रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी ज्वेलरी के साथ इस बार चांद बाली डिजाइन वाला मांग टीका चुन सकते हैं। जैसा कि यह नाम से ही समझ आ रहा है चांद बाली यानी इसका शेप हाफ मून (Half Moon) की तरह होता है, जो इसे खास बनाता है।
अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर चांद वाली मांग टीका पहनती है तो यह बात तो पक्की है कि आप सबसे हटकर लगेंगी।
सिल्क की साड़ी के साथ पहनें ऐसा ब्लाउज
अगर आप सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो इस बार अपने ब्लाउज को थोड़ा ट्विस्ट दे सकती हैं। नेकलाइन को चाहे आप प्लेन या स्क्वेयर रख लें, लेकिन स्लीव्स को बैलून स्टाइल का बनवाएं, जो काफी अलग और खूबसूरत लगेगा।