Bharat Gaurav Tourist Train: आजकल लोग अक्सर घूमने के लिए उत्तर भारत को ही सबसे पहले चुनते है, इसका सबसे बड़ा कारण है कि, इस वहां का तापमान ठनक के साथ-साथ राहतपूर्ण भरा होता है। यहां की बर्फीली जलवायु, पहाड़ और हरियाली ही आपके मन को मोह लेती है। दरअसल, आप भारत के पूर्वी तट पर स्थित ओडिशा राज्य में भी घूमने जा सकते हैं। यह राज्य न केवल पर्यटन स्थलों का घर है बल्कि इसके आकर्षक समुद्र तट और सुरम्य मंदिर भी पूरे भारत में बहुत लोकप्रिय माना जाता है।
इन्हीं सब विशेषताओं के कारण ही उड़ीसा को भी भारत का खजाना के साथ-साथ भारत का सम्मान भी कहा जाता है। दरसल, ओडिशा में घूमने लायक बहुत सारी जगहें हैं. लेकिन यहां आने वाले ज्यादातर पर्यटक केवल जगन्नाथ पुरी मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर ही जाते हैं। क्योंकि, यहां पर कई जगहें ऐसी भी है, जिनके बारे में लोग आज भी अनजान हैं। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।

जानिए इस टूर पैकेज के जरिये आपको किन क्षेत्रों में घुमाया जायेगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इस टूर पैकेज में आपको उत्तर भारत के कई धार्मिक शहर जैसे अयोध्या, हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश, वैष्णो देवी, वृंदावन के साथ ही अयोध्या के रामलला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। साथ ही इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, दुमका, भागलपुर, जलालपुर, रामपुरहाट और पटना से ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की भी सुविधा मिल रही है। तो आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
आपको बताते चले कि, यह टूर का पूरा पैकेज 9 दिन और 8 रात का होगा।इसमें आपको स्लीपर क्लास में ट्रेन में सफर करने का मौका मिल रहा है। साथ ही सभी जगह पर रुकने के लिए आप सभी के लिए नॉन एसी रूम्स की सुविधा मिल रही है। और तो और सभी जगह यात्रा के लिए नॉन एसी गाड़ियों की फैसिलिटी का भी पैकेज शामिल किया गया है।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच के साथ-साथ डिनर की भी ववथा जी गई है। और इस पैकेज में यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC टूर मैनेजर भी मौजूद रहेगा। इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति आपको केवल 17,900 रुपये का शुल्क देना होगा। विभिन्न देवी-देवताओं के दर्शन कराने में ये टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
इस टूर में जाये तो गुप्तेश्वर गुफाएं जरूर जाएं?
अगर आप ओडिशा के कोरापुट जा रहे हैं तो इस घूमने के दौरान गुप्तेश्वर गुफाएं जरूर घूमने जाएं। इस गुफा के अंदर एक शिवलिंग स्थापित की गई है, जिसकी दिलचस्प बात यह है कि इस शिवलिंग का आकार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।. इतना ही नहीं, बल्कि ऐसा कहा जाता है कि रामायण काल में अपने वनवास के दौरान भगवान श्री राम को पहली बार यह शिवलिंग दिखाई दी थी। तो यहाँ पर घूमने के लिए गलती से भी ना भूले।
ये भी पढ़े:
IRCTC ने लांच की 4 दिन का Puri Tour Package, जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल से होगी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
I’m extremely impressed along with your writing abilities as smartly as with the layout on your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to see a nice blog like this one nowadays!