Bharat Republic Day 2024: देश की राजधानी में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर परेड की रिहर्सल की जाएगी। परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से इंडिया गेट तक की जाएगी। इस रिहर्सल के चलते कर्तव्यपथ समेत आसपास के कुछ सड़कों को यातायात के लिए सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड काफी हद तक महिलाओं पर केंद्रित होगी। मेजर जेरी ब्लेज़ और कैप्टन सुप्रीता सीटी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में दो अलग-अलग टुकड़ियों के सदस्यों के रूप में कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाले पहले जोड़े बनने के लिए तैयार हैं।
मेजर ब्लेज़ ने पीटीआई”गणतंत्र दिवस परेड के इतिहास में यह पहली बार है।” जून 2023 में शादी करने वाले जोड़े ने कहा कि यह महज संयोग से बात करते हुए बताया कि उन्हें इस अवसर पर एक साथ मार्च करने का मौका मिल रहा है।
Special Commando को दिए जाते हैं स्पेशल हथियार
दिल्ली पुलिस के इन स्पेशल कमांडो को प्रैक्टिस के लिए भी खास तरह के हथियार दिए जाते हैं। दिल्ली पुलिस अकादमी के डायरेक्टर विजय सिंह ने बताया कि इन्हें घातक हथियारों के साथ बड़ी ही सटीक ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग 12-12 घंटे तक होती है। विजय सिंह ने बताया कि टीम में शामिल होने के लिए 3 महीने की ट्रेनिंग होती है। सारे स्पेशल कमांडो के पास मॉडर्न हथियार होते हैं। उदाहरण के तौर पर AK-47, लेजर बीम से लैस राइफल, इजरायल की कॉर्न शॉट गन, एमपी 5 और ग्लक पिस्टल कैरी करते हैं।
कैप्टन सुप्रीता फिर हुई चयनित
कैप्टन सुप्रीता ने कहा कि, “यह योजनाबद्ध तरीके से नहीं हुआ। यह एक संयोग है। शुरुआत में, मैंने अपना चयन परीक्षण दिया और पास हो गई। फिर मेरे पति भी अपनी रेजिमेंट से चयनित हो गए। वे कॉलेज के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का हिस्सा थे। इसको लेकर मेजर ब्लेज़ ने कहा कि, “मेरी पत्नी ने 2016 में कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया और मुझे 2014 में नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा बनने का अवसर मिला।
यह भी मेरे लिए प्रेरक कारकों में से एक था गणतंत्र दिवस 2024 में कार्तव्य पथ पर अपनी रेजिमेंट का नेतृत्व करें और अपनी रेजिमेंट को गौरवान्वित करें।
Special Commando की अंधेरे में भी नहीं चुकती निशाना
दिल्ली पुलिस के इन स्पेशल कमांडो के बारे में एक और खास बात है कि ये अंधेरे में भी वार करने में सक्षम हैं। दुश्मनों पर तो ये कमांडो कहर बनकर टूटते हैं। एक कमांडो समझिए 10 के बराबर होता है। इनकी ट्रेनिंग सुबह 5 बजे से शुरू होती है। पहले शारीरिक, लिखित और मनोवैज्ञानिक परिक्षा में पास होने के बाद ही इन्हें टीम में शामिल किया जाता है।
अगर कहीं विस्फोटक है तो उससे कैसे निपटा जाए यह भी बताया जाता है। इमारत में घुसकर कैसे हमला करना यह भी सीख दी जाती है। अगर कोई बंधक बना है और उसे छुड़ाना है तो कैसे क्या करना है यह भी सिखाया जाता है। पलभर में ऊपर तो पलभर में नीचे चढ़ने-उतरने की भी ट्रेनिंग दी जाती है।
जाने कौन है मेजर ब्लेज़?
कैप्टन सुप्रीता कर्नाटक के मैसूर से हैं और उन्होंने शहर के जेएसएस लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक किया है। मेजर ब्लेज़ वेलिंग्टन, तमिलनाडु से हैं, और उन्होंने जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. वे अलग-अलग रेजिमेंट से हैं और अभ्यास सत्र में अलग-अलग हिस्सा लेते हैं। कैप्टन सुप्रीता ने कहा, “मेरे पति मद्रास रेजिमेंट से हैं और मैं सैन्य पुलिस दल का हिस्सा हूं।
” उसने जोड़ा हम अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं और यह एक ऐसा अवसर है कि हम दोनों को नई दिल्ली में इन दो महीनों के लिए एक साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है। यह हम दोनों के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि हम अपने-अपने दल के साथ यहां हैं।
यह भी पढ़ें |
Ram Mandir: रंग-बिरंगे फूलों से सजा रामलला का अंगना, हर तरफ गूंज रही है “राम आएंगे-राम आएंगे