BharatGPT Hanooman AI Chatbot: रिलायंस ग्रुप के चैयरमेन मुकेश अंबानी अगले महीने यानि मार्च में ChatGPT जैसा भारतीय AI Chatbot Launch करने की प्लानिंग में हैं। इसके लिए रिलायंस ग्रुप के चैयरमेन मुकेश और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की आठ बड़े इंजीनियरिंग स्कूल के साथ मिलकर लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट BharatGPT पर काम कर रहे हैं।
मुंबई में आयोजित टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेन्स (Technology Conference) में BharatGPT की पहली झलक दिखाई गई। इसमें एक वीडियो दिखाया गया जिसमें दक्षिण भारत का एक मोटरसाइकिल मैकेनिक AI Bot से अपनी मातृभाषा में सवाल पूछ रहा है। बैंकर हिंदी टूल (Hindi Tool) की मदद से बातचीत कर रहा है और डेवलपर इसकी मदद से कम्प्यूटर कोड लिख रहा है। तो आइये इस Hanooman AI Chatbot के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
अब भारत अपना चैटबॉट करेगा लांच
जानकारों से पता चला है कि, BharatGPT ChatGPT स्टाइल वाला ही एक AIR Model है, जो अपनी सर्विस अगले महीने मार्च से शुरू करने वाली है। BharatGPT एक मेगा कंसोर्टियम है जिसमें RIL और आठ प्रमुख विश्वविद्यालय शामिल हैं। हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान BharatGPT के इस AI मॉडल का टीज़र कुछ चुनिंदा दर्शकों को दिखाया गया था।
दावा है कि इस GPT का नाम Hanooman रखा जायेगा
एक रिपोर्ट में पता चला है कि, इस AI मॉडल का नाम Hanooman रखा जा सकता है, जो हिंदूओं के देवता हैं। संभव है यह नाम AI टेक्नोलॉजी में भारत की तेज गति से प्रदर्शित करेगा। BharatGPT को 11 लोकल भाषाओं में काम करने के लिए बनाया जायेगा। यह स्वास्थ्य, शासन, वित्त और शिक्षा के क्षेत्र में लोगों के सवालों के जवाब देगा। इसे रिलायंस जियो इन्फोकॉम, आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) समेत कई इंजीनियरिंग कॉलेज और भारत सरकार ने मिलकर तैयार किया है।
Hanuman GPT इन क्षेत्रों में करेगा मदद
बता दे कि, इस AI मॉडल को आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay), रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) और भारत सरकार (Indian Government) की मदद से तैयार किया गया है। भारत में जो पहले AI मॉडल को मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा। अब देखना होगा कि यह शासन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं में कितना मदद कर पाता है। क्योंकि सभी रिसर्च का कहना है कि यह हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
कई भारतीय कंपनियां है इस Hanuman GPT की रेस में
अब भारत के लिए भी Open source AI models पर काम को शुरू किया जा रहा हैं। इन्हें कई नाम वीसी इन्वेस्टर्स और बिलेनियर्स का सपोर्ट मिल रहा है। इनमें Sarvam और Krutrim प्रमुख हैं। ये भारतीय कंपनियां अपने अफोर्डेबल मॉडल के जरिए सिलिकन वैली से काम कर रही OpenAI को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। जानकारी के लिए बता दे कि, रिलायंस जियो पहले ही साफ-साफ बोल दिए थे कि वह कई स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम कर रहा है। कंपनी पहले से Jio Brain पर काम कर रहा है।
कब होगा Hanuman GPT लांच
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि, पिछले साल ही एक कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधक्ष्य “आकाश अम्बानी ने 2014 में IIT Bombay के साथ मिलकर कंपनी के सहयोग की बात की थी। उन्होंने कहा था की, BharatGPT की शुरुआत Jio 2.0 से हैं। अब मुकेश अंबानी का टारगेट है कि, अगले महीने यानि मार्च महीने में अपनी पहली ChatGPT स्टाइल शुरू करने को हैं।
ये LLM क्या होता है
LLM भी कम्प्यूटर से रिलेटेड काम करता हैं, जिसका पूरा नाम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (Large Language Model) है। जिसका काम कम्प्यूटर डेटा को सीखना होता हैं। यह User के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। इन मॉडल में जनरेटिव एआई (Generative AI) का उपयोग किया जाता है जोकि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) है।
यह भी पढ़ें |
BharatGPT को बहुत जल्द Lunch करेंगे, मुकेश अंबानी। जानें पूरी जानकारी।
Ask QX AI Chatbot: QX Lab AI ने लॉन्च किया अपना पहला AI, 100 भाषायो में उपलब्ध और ChatGPT से भी तेज।
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
ChatGPT क्या है ? | ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं?
Google Bard AI हुआ फेल, नाम बदलते ही Users की भीड़, जाने क्या हैं Google Bard का नया नाम?