BharatGPT: आज के समय में अमेरिका और चीन जैसे बड़े देशों ने Technology की दुनिया में सबसे ज्यादा विकास किया हैं। लेकिन भरता देश भी Internet और Technology के मामलों में बहुत ही ज्यादा विकास कर रहा हैं। जैसा कि आप सबको पता होगा ही की ChatGPT एक AI Tool हैं, जोकि बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में किसी भी काम को कर सकता हैं।
लेकिन आज हमारे भारत देश के सबसे अमीर व्यक्ति Mr Mukesh Ambani ने IIT Bombay के साथ मिलकर एक AI Tool यानी की, BharatGPT को अविष्कार करने जा रहे हैं। तो आइए अब हम जानेंगे कि BharatGPT kya hai? BharatGPT को कब तक Launch किया जाएगा? पूरी जानकारी को हम विस्तार से समझेंगे।

BharatGPT क्या हैं?
BharatGPT एक प्रकार से एक मशीन लर्निंग मॉडल है, जो आज के समय में, ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले ChatGPT के तरह ही काम करेगा हैं। जोकि एक तरह से AI Tool है, और यह हमारे सभी सवालों का जवाब देगा जैसे कि ChatGPT देता है। BharatGPT से सबसे ज्यादा फायदा, भारत वासियों को होने वाला है। क्योंकि यह हिंदी, तमिल, बंगाली, तेलुगु और मराठी भाषा में, आपके सवालों का जवाब देगा। लेकिन BharatGPT English भाषा में जवाब नहीं देगा। क्योंकि भारत के लोगों के लिए यह English भाषा ज्यादा समझ में नहीं आता हैं।
BharatGPT बनाने का कारण बस इतना है, कि ChatGPT में सिर्फ English भाषा वाले व्यक्ति सर्च कर सकते है। लेकिन BharatGPT में हिंदी, तमिल, बंगाली, तेलुगु और मराठी भाषाओं में भी अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं।
BharatGPT Bangalore स्थित CoRover ने जानकारी दी है, की वह भारत केलिए BharatGPT पर काम कर रहे है , यह भारत की 12 Language और 120 Foreign Language में इसे उपयोग कर सकेंगे। यह Large Language Model पर काम करेंगी जिसे आप ज्यादा Language में इसे उपयोग कर सकेंगे।
कुछ समय पहले आया हुआ ChatGPT सिर्फ 95 Language में आप उपयोग कर सकते है, लेकिन BharatGPT में आप 120 Language में आप इसका उपयोग कर सकेंगे। और वह ज्यादातर English में जानकारी देता है। लेकिन यह आपको अपनी भाषा में जानकारी देगा। CoRover ने जानकारी दी है की Bharatgpt की accuracy 90% होगी , लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता , लेकिन बहोत हदतक ChatGPT से बेहतर होगा।
कैसे काम करेगा है BharatGPT?
BharatGPT एक Artificial Intelligence से चलने वाली Technology है। जो User को Chat से Related जानकारी देता है। यह Open AI के ChatGPT जैसे काम करता है , CoRoner’s BharatGPT में Internet में मौजूद Data का उपयोग करके आपको जानकारी देगा। इसको बनाने के लिए भारतीय भाषा का अभ्यास किया गया है।
कोई भी जानकारी को भारतीय भाषा में देने के लिए बनाया गया है। यह Artificial Intelligence से User द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब Accuracy के साथ देने की कोशिश करेगा। इसके Content को सटीक बनाया गया है। और Task करने के लिए इसको खास बनाया गया है। यानि की कोई भी Task को बारीकी से समझने की क्षमता इसमें होगा। CoRover’s BharatGPT खास Education Assistant बन सकता है। क्योकि यह भारतीय भाषा में जानकारी देके हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा।
कब Launch होगा BharatGPT?
अब सबके मन में यही सवाल आ रहा होगा। कि BharatGPT को कब Launch किया जाएगा। वैसे तो Report के अनुसार अभी तक कोई Official Date को जारी नहीं किया है, कि BharatGPT को कब Launch किया जाएगा। मुकेश अंबानी ने भी अपने तरफ से BharatGPT को Launch करने की कोई फिक्स Date नही बताई हैं।
लेकिन Media Report के अनुसार, यह पता चला है कि, BharatGPT को अगले साल के अंत तक में इसे Launch कर दिया जाएगा। और इसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान Reliance Jio का रहेगा।
ChatGPT और BharatGPT में क्या अंतर है?
आप सबको ChatGPT के बारे में पता तो होगा ही। अगर नहीं पता तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि ChatGPT एक प्रकार का AI Tool है। जिसका उपयोग हम अपने सावले के जवाब को जानने के लिए करते हैं। तो अब हम जानते है कि ChatGPT और BharatGPT में क्या अंतर हैं।
ChatGPT और BharatGPT में अंतर नीचे निम्नलिखित हैं।
- ChatGPT को OpenAi द्वारा बनाया गया है, जबकि BharatGPT को CoRover के द्वारा बनाया जायेगा रहा हैं।
- ChatGPT एक विदेशी Company है , जबकि BharatGPT एक भारतीय Company द्वारा बनाया जायेगा।
- BharatGPT भारतीय भाषा में हमे उपयोग करने को मिलेगी, जबकि ChatGPT भारतीय भाषा में उपलब्ध नहीं है।
- BharatGPT को हम दूसरी 12 भाषा में उपयोग कर सकेंगे, जबकि ChatGPT को English के अलावा और किसी भाषा में नही कर सकेंगे।
BharatGPT का आविष्कार किसने किया?
BharatGPT यह भारत के Bangalore स्थित CoRover ने इसे बनाने की जानकारी दी है। यह एक Conversational AI Company है। जो AI की मदद से ChatBot पर काम करती है। इसका Headquarter Bengaluru में है। CoRover के Founder Ankush Sabharwal है। यह इनके ChatBoat से जानी जाती हैं। CoRover ने भारत में IRCTC की Website में Chatbot पर काम किया है।
BhartGPT Generative AI (text, voice, video) करने केलिए सक्षम है। इस Company को Microsoft के CEO Satya Nadella और भारत के प्रधान मंत्री Narendra Modi जी ने इसकी सराहना की है। यह Corover 100 से ज्यादा Company के साथ काम कर रही है। इसलिए इस Company का महत्व बहोत ज्यादा है। यह Top 10 Artificial Intelligence companies में से एक है।
यह भी पढ़ें |
Bing AI Image Creator क्या है? AI से शानदार Image कैसे बनाएं?
10+ Freelance AI Jobs: जानें भविष्य के बेहतरीन Freelance AI के नौकरियां
OpenAI का Project Q क्या है? आपके लिए हो सकता है खतरनाक | Project Q Kya Hai in Hindi
DeepFake क्या है, यह कितना खतरनाक है और इसके बचाव के तरीके क्या है? | DeepFake Kya Hai in Hindi
When someone rites an pqragraph he/she maintains
thhe thought of a user in his/her brain that how a user can be aware of it.
Thus that’s why this piece of writing is perfect.
Thanks! https://w4i9o.mssg.me/