Capital Small Finance Bank IPO :यदि आप एक ट्रेडर या निवेशक हो तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए एक बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है और आपकी पैसे कमाने में मदद कर सकता है, Capital Small Finance Bank limited ने SFB के लइसेंस को 2015 में प्राप्त किया और एक पहली गैर NBFC माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रूप में उभरी।
जैसा की आपको पता है की हर साल दुनिया भर के Bank और कम्पनिया अपने IPO लॉन्च करते है, उसी ट्रेंड के साथ capital small finance bank अपना IPO मार्किट में लेकर आ रही है जिससे काफ़ी ज्यादा बड़ी संख्या मे लोगो को फायदा होने वाला है यदि आपने भी इस opportunity का सही टाइम पर फायदा उठाया तो आप भी इससे लाभ उठा सकते है। तो चलिए कैपिटल small finance bank IPO के बारे.में पूरी डिटेल से जानकारी प्राप्त करते है।
Capital Small Finance Bank IPO कब खुलेगी?
यदि आपको यह नहीं पता की capital small finance bank IPO कब खुलने वाला है तो आओकी जानकारी के लिए बता दे की capital small finance bank का IPO 7 फरबरी को खुलने वाला है जो निवेशकों को एक अच्छा मौका देने वाला है और इसमें निवेशक 9 फरबरी की समय अवधि तक ही पैसे लगा पाएंगे उसके बाद कोई भी इसमें पैसा नहीं लगा पायेगा capital small finance bank IPO 9 फरबरी को पूरी तरह से बंद हो जायेगा।
Capital Small Finance Bank IPO के pricing के बारे में।
यदि आपने ऊपर capital small finance bank IPO के खुलने और बंद होने की दोनों dates को देख लिया है और आपको अब इसके pricing को जानने में बड़ी उत्सुकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने इस ऑफर का मूल्य बेंड मात्र 445 ₹ से 468₹ हर एक शेयर का decide किया है और अगर इसके फेस वेल्यू की बात करे तो यह ₹10 है और यदि IPO की बोली के न्यूनतम शेयरों की बात करे तो यह 32 शेयर है जिसके पछचात,32 इक्विटी शेयरों के गुनको में बोली लगाई जा सकती है
Capital Small Finance Bank IPO का बुक बिल्ट इशयु ₹523.07 रखा गया है यह इशयु .96 करोड़ शेयरों के अनुसार तय किया गया है
आशा है 14 फरबरी को शेयर बाजार में लिस्टिंग की।
Capital small finance bank भारत भर में एक लोकप्रिय bank है जो आपने ग्राहकों को विभिन्न सुविधायो के साथ साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है इसकी शाखाएं भारत के कोने कोने में स्थित है चाहे वो शहरी हिसा हो या फिर ग्रामीण।
Capital small finance bank के IPO के खुलने की तारीख 7 जनवरी रखी गयी है और नेटवर्क और उपलब्ध जानकारियों के अनुसार यह 9 फरबरी को पूरी तरह से बंद हो जाएगी
आशा है की 12 फरबरी 2024 IPO के आँवटन की आखिरी तारिक होंगी और कहा जा रहा है की BSE और NSE पर capital small finance bank IPO को सूचीबद्ध किया जायेगा जिस हिसाब से 14 फरबरी को IPO लिस्टिंग की उम्मीद है
कब होगी capital small finance bank IPO की allotment और कैसे करे चेक?
Capital small finance bank ने IPO में पब्लिक इशयु के लिए 523 करोड़ रु. जुटाने जा दावा किया है और 7 जनवरी को खुलने वाले IPO में पुरे,450 नए शेयर जारी किये जायेंगे और बताया जा रहा है की capital small finance bank की allotment 12 फरबरी 2024 को होगी
हमने निचे Allotment चेक करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है किर्प्या उसे पढ़े और allotment चेक करने की विधि को जाने
- Step 1. सबसे पहले रजिस्ट्रार वेबसाइट पर जाये
- Step 2. अब सेलेक्ट कंपनी के ऑप्शन में capital small finance bank चुने
- Step 3. अब अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकाउंट नम्बर, क्लाइंट आईडी और IFSC कोड दर्ज करे और कैप्चा फील करके के बाद सबमिट पर हिट करें।
- Step 4. Capital small finance bank IPO Allotment देखे।
Capital small finance bank IPO का निवेशकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इससे हजारों लोगो को लाभ मिलने वाला है अगर आप भी एक निवेशक है तो इस Capital SFB IPO में निवेश करना न भूले।
यह भी पढ़ें |
Income Tax मे बिना किसी बदलाव के कैसे होगा करोड़ो लोगो को लाभ? जानो पूरी जानकारी जनवरी 2024!
IPOs Next Week: पैसे रखे तैयार, नए सप्ताह में खुलेंगे 6 IPO, ये 10 कंपनियां देगी दस्तक
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का
IREDA IPO: 2 महीने में ही 32 रुपये का शेयर हुआ 150 रुपये को पार, जाने पूरी जानकारी