T20 world cup 2024 :- T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में बस अब कुछ दिनों का समय बाकी है, एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप के लिए आमने-सामने होंगी इस बार T20 वर्ल्ड कप में 20 टीम हिस्सा लेने वाली है पहली बार होगा कि इस टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेगी।
T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले प्रत्येक टीम को अपना एक-एक वार्म मैच खेलना है। T20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होने वाला है जो कि अमेरिका एवं वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप के अनुसार मैच खेले जाएंगे हमेशा की तरह इस बार भी T20 वर्ल्ड कप 4 ग्रुप में बटा हुआ है।
T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले प्रत्येक टीम को एक-एक अभ्यास मैच खेलना है अभ्यास मैच में हमें एक बहुत ही बड़ा कारनामा देखने को मिला है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि T20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम हमेशा बड़े उलट फेर देखने के लिए जानी जाती है उसने पिछले वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराकर उसे T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।
T20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में श्रीलंका एवं नीदरलैंड के बीच एक मैच खेला गया था जिसमें नीदरलैंड ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए अभ्यास मैच में श्रीलंका को हरा दिया है। यह अभ्यास मैच अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के ब्रोबेड काउंटी स्टेडियम में खेला गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि नीदरलैंड ने किसी अपने से बड़ी टीम को T20 वर्ल्ड कप में हराया हो इससे पहले वह इंग्लैंड एवं अफ्रीका जैसी टीमों को भी T20 वर्ल्ड कप में पराजित कर चुकी है।
अभ्यास मैच में नीदरलैंड ने 2014 की वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका को हराया।
T20 शुरू होने से पहले नीदरलैंड एवं श्रीलंका के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया था जिसमें नीदरलैंड ने 2014 की वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका को अभ्यास मैच में पराजित कर दिया है। श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और टीम को अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन के आधार पर 5 विकेट पर 181 रन बोर्ड पर लगा दिए थे इसके बाद जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम इस स्कोर को चेस नहीं कर पाई और उसे 20 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले इंग्लैंड एवं अफ्रीका को भी पराजित कर चुकी है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि नीदरलैंड ने किसी अपने से बड़ी टीम को T20 वर्ल्ड कप में पराजित किया हो इससे पहले नीदरलैंड ने 2009 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को पराजित किया था तब सभी क्रिकेट प्रेमी एकदम से चौंक गए थे।
2014 के T20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड ने एक बार फिर से इंग्लैंड को 45 रनों से हराया, एवं इसके बाद खेले गए पिछले T20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर उसे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।
ये भी पढ़े:
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया इस दिन से शुरु करेगी अपने T20 World Cup अभियान की शुरुआत।
T20 World Cup 2024: तलाक जैसे स्थिति में न्यूयॉर्क पहुंचे Hardik Pandya
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google