Bihar Land Passbook: हाल ही मे बिहार सरकार ने जमीन के डाटा को तैयार करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले मे या तय किया गया है की अब लोगो को बैंक की तरह जमीन की भी पासबूक मिलेगी। यह अपने आप मे एक अनूठा कदम है, इसके लिए सरकार ने आईआईटी रुड़की से टाई-अप किया है, इसके लिए आईआईटी रुड़की मे इकट्ठी भू अभिलेख प्रबंधन प्रणाली भी विकसित की जा रही है।
जिससे भूमि संबधित दस्तावेजो को आसानी से देखा जा सकेगा, इस व्यवस्था के बाद भविष्य मे भूमि सर्वेक्षण की जरूरत नही होगी।
इस व्यवस्था के बाद भविष्य मे नही होगी भूमि सर्वेक्षण की जरूरत
आपको बता दे कि, इस व्यवस्था के बाद भविष्य मे भूमि सर्वेक्षण कि जरूरत नही होगी। क्योंकि अब बैंक पासबूक कि तरह जमीन कि पासबूक भी मिलेगी, इसके लिए राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एंव परिमाप निदेशालय ने 16 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।
राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग की ओर से नागरिकों को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं भी दी जा रही है। ऑनलाइन सुविधाओ को इकट्ठा करने और प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के उद्देश्य से ही यह प्रणाली बनाई जा रही है।
इस प्रणाली के बाद भूमि विवाद होंगे कम
इस प्रणाली के लागू हो जाने के बाद एक बात तो साफ है की भूमि विवाद के मामले मे लगभग न के बराबर हो जाएंगे। अपनी भूमि के डाटा को एकत्रित करने के लिए यह प्रणाली कारगर साबित होगी। इससे राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के अलग-अलग पोर्टल के बीच समन्वय स्थापित किया जा सकेगा।
भू अभिलेख प्रबंधन प्रणाली से होने वाले है कई लाभ
1. विभाग एवं आमजन के बीच पारदर्शिता
2. भूमि अभिलेखों व मानचित्रों का शुद्धता के साथ वास्तविक समय में अद्यतीकरण
3. भू धारकों को भूमि पासबुक की उपलब्धता
4. चालू खतियान, जमाबंदी पंजी और संबंधित अभिलेखों का वर्तमान स्थिति के अनुसार ऑटोमेटिक विवरण
5. आधार सीडिंग की सुविधा
6. ऑनलाइन भूमि माप की सुविधा
7. भविष्य मे भू सर्वेक्षण की आवश्यकता नही
8. ऑनलाइन गैर कृषि कार्य के लिए संपरिवर्तन की सुविधा
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपको Bihar Land Passbook के बारे मे जानकारी दी है की किस प्रकार बिहार सरकार अब से बैंको की तरह जमीन की भी पासबूक देने वाली है, इस प्रणाली के क्या-क्या लाभ है इसके लिए कितना बजट सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है | इन सभी की जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा धन्यवाद।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।