BLS E-Services IPO: जिन लोगों ने भी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) IPO के लिए किया था आवेदन, वह अब केफिन टेक पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति Online देख सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) IPO लिस्टिंग की तारीख भी घोषित हो चुकी है जोकि मंगलवार 6 फरवरी 2024 होगा।
IPO के अलॉटमेंट को शुक्रवार 2 फरवरी को फाइनल किया गया है। जिन व्यक्तियों को शेयर नहीं दिए गए उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरू है।
जिन लोगों को अलॉट किया गया है उन्हें उसी दिन उनके शेयर उनके डीमैट खातों में मिल गए होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कि IPO 30 जनवरी को खुला था और उसी दिन 310.90 करोड़ रुपये का यह इश्यू 162.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सभी तरह के निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी। एनआईआई कैटगरी में यह 300.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स कैटगरी में इसे 236.66 गुना बोलियां मिली थीं।
इसी तरह क्यूआईबी में इसे 123.30 गुना बोलियां मिली थीं। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइसबैंड 129-135 रुपये तय किया था। ग्रे मार्केट में यह 170 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है जो इश्यू प्राइस से करीब 126 परसेंट अधिक है। तो आइये इसके तगड़े GMP के बारे में भी जानते हैं।
BLS E-Services GMP Today
बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) IPO ग्रे मार्केट में ₹159 प्रीमियम पर है। रिपोर्ट के अनुसार, IPO प्राइस बैंड के अपर सर्किट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए बीएलएस ई-सर्विसेज शेयर प्राइस (BLS E-Services Share Price) की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹294 प्रति शेयर हो सकती है। जो IPO की कीमत ₹135 से 117.78% अधिक है। मूल्यांकन के आधार पर, ऊपरी स्तर पर, पोस्ट इश्यू मार्केट कैप लगभग 1227 करोड़ रुपये होने की संभावना है।
वित्तीय वर्ष 2024 की वार्षिक आय और आईपीओ के बाद पूरी तरह से कम की गई भुगतान पूंजी के आधार पर, कंपनी 42x का पी/ई मांग रही है, जो विश्लेषकों का मानना है कि इसकी कीमत उसके राजस्व और लाभ वृद्धि के सापेक्ष काफी है। FY23 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 151% बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मुनाफा 278% उछलकर 20.33 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 को समाप्त छह महीनों के लिए कुल आय 158 करोड़ रुपये और मुनाफा 14.68 करोड़ रुपये रहा।
कितना मिला BLS E-Services IPO को सब्सक्रिप्शन
BSE के आंकड़ों के अनुसार, बोली लगाने के तीन दिनों में BSE ई-सर्विसेज IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस से पता चलता है कि IPO को 162 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। BLS E-Services IPO में लिस्टेड कारोबार BLS International Services की सहायक कंपनी द्वारा 2,30,30,000 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल हैं।
BLS E-Services IPO में बिक्री के लिए कोई कंपोनेंट नहीं है। बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM ) के परामर्श से, बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ ने ₹125 प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर नकद के लिए 11,00,000 इक्विटी शेयरों के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से प्री-आईपीओ प्लेसमेंट आयोजित किया जो कुल ₹1,375 लाख था। इक्विटी शेयरों के फ्रेश-इश्यू का साइज घटाकर 2,30,30,000 इक्विटी शेयर कर दिया गया है। तो आइये इसके कैटेगरी और सब्सक्रिप्शन को एक टेबल के माध्यम से समझते है।
सब्सक्रिप्शन और कैटेगरी
Sr no. | सब्सक्रिप्शन (Subscription) | कैटेगरी (Category) |
1. | 123.30 | QIB |
2. | 300.05 | NI |
3. | 236.53 | रिटेल |
4. | 162.38 | कुल |
क्या है BLS E-Services का बिजनेस
वैसे तो BLS E-Services अप्रैल 2016 में डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बनी। ये कंपनी बैंकों को Business Correspondence, असिस्टेड ई-सर्विसेज और ई-गवर्नेंस की सेवाएं देती है। 30 सितंबर 2023 तक 98,034 BLS टचप्वाइंट रहे, जिनमें 1,016 BLS स्टोर शामिल हैं। प्रोमोटर BLS International Services को दुनिया भर में सरकारों को वीजा, पासपोर्ट, कॉन्सुलर और सिटीजन सर्विसेज देने का लंबा अनुभव है। जिसे हमलोग BLS E-Services का बिजनेस भी कहते हैं।
BLS E-Services IPO 30 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला था जाने उसकी रिपोर्ट इस टेबल के माघ्यम से,
Sr no. | BLS E-Services | IPO |
1. | इश्यू प्राइस | 135 रुपए प्रति शेयर |
2. | इश्यू साइज | 310 करोड़ रुपए |
3. | लॉट साइज | 108 शेयर |
4. | लिस्टिंग तारीख | 6 फरवरी |
यह भी पढ़ें |
IPOs Next Week: पैसे रखे तैयार, नए सप्ताह में खुलेंगे 6 IPO, ये 10 कंपनियां देगी दस्तक
IREDA IPO: 2 महीने में ही 32 रुपये का शेयर हुआ 150 रुपये को पार, जाने पूरी जानकारी
Inox India IPO: India में खुल रहा है, IPO का Inox, क्या इसमें Investment करना सही रहेगा।