BMW CE 02 electric scooter: इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट आने वाले कुछ सालों में बूम करने वाला है और इस बात को ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी-मानी कंपनियों ने पहले ही अच्छे से समझ लिया हैं। दिनों दिन नई-नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां और स्कूटर मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं।
ऐसे में बीएमडब्ल्यू जो दुनिया भर की टॉप रेटेड और एक्सपेंसिव लग्जरी गाड़ीया बनाने के लिए जानी जाती है उसने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज चला रखी है पिछले महीने जुलाई में बीएमडब्ल्यू ने BMW CE 04 को लॉन्च किया था। जिसे ऑडियंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।
और अब सितंबर महीने में बीएमडब्ल्यू का नेक्स्ट फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 लॉन्च करने जा रही हैं, जिसके कुछ फीचर्स और कीमत लीक हो चुकी है।
BMW CE 02 के बैटरी स्पेसिफिकेशंस?
इस न्यू डिज़ाइन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएमडब्ल्यू ने 2 किलो वाट घंटा की बैटरी सेट की है। जो 2 घंटे 40 मिनट में 100% चार्ज होने की क्षमता रखती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। अगर हाई पावर के डीसी चार्जर से चार्ज किया जाए तो यह 1 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात की जाये तो BMW CE 02, 95 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
कितने खास होंगे BMW CE 02 के फीचर्स?
कम्पनी ने BMW CE 02 का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और यूनिक रखा है। फीचर्स के मामले में कंपनी इसमें कोई भी कमी नहीं छोड़ने वाली। हालही में इसका टिजर सामने आया है जिसमें इसकी फ्लैट सीट के साथ चौड़े चौड़े एलॉय व्हील्स क्या ही जबरदस्त लग रहे थे।
वहीं इसमें फीचर्स के मामले में फ्लोटिंग टाइप रियर फेंडर, 3.5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ESC, RSC, 14 इंच एलॉय व्हील्स, एलइडी टेललैंप, ग्राउंड क्लीयरेंस, चौकोर एलइडी हेडलैंप , डे टाइम रनिंग लाइट्स, स्लिपट टाइप पिलर ग्रैब रेल, ऊँचे हेंडलबार डिस्क ब्रेक्स, यूनिक ग्राफिक्स इत्यादि शामिल किये हैं।
कितनी होगी BMW CE 02 की क़ीमत?
बीएमडब्ल्यू ने पिछले महीने जुलाई में BMW CE 04 को 14,90,000 रुपए की कीमत पर लांच किया था। लेकिन BMW CE 02 इससे छोटा वर्जन होने वाला हैं जिसे भारतीय मार्केट में 5 से 7 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च करने की संभावना है।