BMW CE 02 Upcoming Date: BMW का नाम तो अपने सुना ही होगा जो दुनिया भर की एकमात्र ऐसी कम्पनी हैं जिसने लक्ज़री और एक्सपेंसिव महंगी गाड़िया बनाकर मार्केट में तहलका मचा रखा हैं। बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मार्केट को ग्रो करता देख BMW ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
पिछले महीने BMW ने अपना सबसे महंगा स्कूटर BMW CE 04 लॉन्च किया था। और अब दूसरा सबसे महंगा स्कूटर BMW CE 02 लॉन्च करने की तैयारियां कर रखी हैं। इसके कुछ फीचर्स की हमें भनक लगी हैं तो चलिए उन पर चर्चा करते हैं।
कितना ताकतवर होगा BMW CE 02 का इंजन?
जैसा की हमने आपको बताया की BMW की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सीरीज का दूसरा स्कूटर होगा। जिसमें कम्पनी ने 2 KWH की 2 बैटरीया सेट की हैं। जिन्हे 2 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता हैं।
फुल चार्जिंग पर यह 45 किलोमीटर की दुरी तय करेगा और अगर दोनों बैटरीयों का उपयोग किया जाये तो आप सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर की दुरी तय कर पाएंगे। वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली हैं।
कुछ खास होंगे BMW CE 02 के फीचर्स?
जाहिर सी बात हैं की अगर यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा तो इसका डिज़ाइन और फीचर्स नॉर्मल स्कूटर्स से पूरी तरह अलग होंगे। इसमें कम्पनी ने DRLs ( डे टाइम रनिंग लाइट ),चौकोर LED हेडलाइट देने का दावा किया हैं।
इसकी कुछ तस्वीरे इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें इसका ऊंचा हेंडलबार, स्लीपट टाइप पीलर ग्रेब रेल, 14 इंच मोटे अलोय व्हीलस क्या ही जबरदस्त लग रहे हैं।
वहीं इसमें सिंगल फ्लैट सीट दी हैं जो काफी यूनिक हैं। इसके आलावा इसमें हमें LED टेललाइट, फ्लोटिंग टाइप रियर फेंडर, USB चार्जिंग पोर्ट, 3.5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल इत्यादि फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कितनी होगी BMW CE 02 की एक्स शोरूम क़ीमत?
हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके कुछ खास फीचर्स और रियल क़ीमत का खुलासा नहीं किया हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगाए गए अनुमानों के तहत इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 5 लाख से स्टार्ट होगी। वहीं इसमें काफी प्रीमियम कलर वेरिएंटस दिए जाने की उम्मीद हैं। हम इसके प्रीमियम ब्लू और ब्लैक कलर की उम्मीद कर सकते हैं। जो BMW का जाना मना और पॉपुलर कलर हैं।