BMW F900 GS launch date: ऑफरॉडिंग और धाँसू इंजन वाली सुपरबाइकस के दीवाने लोगों के लिए खुशखबरी हैं। जिन युवाओं का बैंक बैलेंस टाइट हैं उनके लिए BMW जल्द ही BMW F900 GS नाम की रापचिक bike लॉन्च करने वाली हैं। इसमें आपको काफी यूनिक डिज़ाइन और शानदार ग्राफ़िक्स वाली लुक दिखेगी। दरसल इसे एक स्पोर्ट bike जैसा बनाया गया हैं।
टिजर के दौरान इसकी कुछ पिक्चर्स काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें रियर टायर चौड़ा अलोय व्हील और अगला टायर नॉर्मल दिख रहा हैं टायर से काफी ऊपर उठी हुई सीट क्या ही जबरदस्त लग रही हैं।
कितने खास होंगे BMW F900 GS के फीचर्स?
बीएमडब्लूयु अपनी एडवेंचर लुक वाली खतरनाक bike BMW F900 GS जल्द ही लॉन्च करेगी। इसलिए इसके सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं जो हर बार होते हैं। इसमें काफी एडवांस फीचर्स दिए जायेंगे। जिनमें USD फोर्कस फ्रंट सस्पेंस, मोनोशोक रियर सस्पेंस, डुयल चैनल एंटी लोक ब्रैकिंग system, डिस्क ब्रेक्स, 21 इंच स्पोक फ्रंट टाइर, 17 इंच अलोय व्हील, ब्रिज टाइप फ्रेम,
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फयूल गेज, कॉल sms अलर्ट, 2 डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी, DRLs, AHO, शिफ्ट लाइट, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, LED टर्न सिग्नल, GPS, USB, कील स्विच इत्यादि शानदार शामिल होंगे।
कितनी होगी BMW F900 GS की क़ीमत?
फीचर्स के साथ BMW F900 GS की क़ीमत का भी खुलासा हो चूका हैं। भारतीय मार्केट में इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 13,00000 – 1500000 ( 13 लाख -15 लाख ) होगी। वहीं इसमें पहले ही महीने 50,000 तक का डिस्काउंट दिया जायेगा।
ये भी पढ़े ! Jawa 42 पर चल रही है धाँसू डील, ₹18,000 तक मिलेगी छूट, जाने क़ीमत और फीचर्स !
I have been exploring for a little for any high-quality
articles or blog posts on this kimd oof space . Exploring in Yahoo I
eventually stumbled upon this web site. Studying this info So i’m glad to convey that I’ve a
very just right uncanny feeling I came upon just what I needed.
I most undoubtedly will make sure to do not omit this web site and provides itt a look
on a relentless basis. https://glassi-greyhounds.Mystrikingly.com/