Boost Internet Speed: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट की स्लो स्पीड को लेकर परेशान हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप जानते हैं फोन में मौजूद केच फाइल्स की वजह से इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। अगर इन फाइल्स को समय-समय पर क्लीन कर लिया जाए तो फोन में नेट की स्पीड ठीक बनी रहती है। जी हां,
अब आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड को बड़े ही आसानी से बड़ा सकते है। वहीं डेटा पैक होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो तो काम नहीं बन पाता। स्लो इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन किए जाने वाले काम में जरूरत से ज्यादा समय लगने लगता है। तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में जिसके माध्यम से आप हाई स्पीड का लाभ उठा सकते है।
स्लो स्मार्टफोन की समस्या
अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि आपका फोन स्लो हो गया है तो कई बार ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर फोन की स्पीड को फिर से बूस्ट कैसे किया जाए। समय के साथ-साथ फोन पुराना होता जाता है और ऐप्स के अपडेट होने के साथ ही फोन की रैम पर भार पड़ने लगता है जिस वजह से डिवाइस की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है।

स्मार्टफोन अगर स्लो हो जाए तो इसका समाधान यह है कि फोन के कैशे को क्लियर करते रहें। जब भी आप किसी भी ऐप को ओपन करते हैं तो ऐप की कैशे फाइल्स बनने लगती हैं। कैशे क्लियर करने से फोन में स्पेस बनता है और रैम पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है। फोन से कैशे फाइल्स को क्लियर करने के लिए फोन के सेटिंग्स में ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं. यहां आप जैसे ही किसी भी ऐप के नाम पर क्लिक करेंगे, आपको स्टोरेज एंड कैशे ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन में जाकर कैशे फाइल्स को क्लियर करें।
अपने आस-पास स्ट्रॉन्ग सिग्नल वाली जगह ढूंढे
जानकारी के लिए बात दे कि, इंटरनेट की अच्छी स्पीड के लिए नेटवर्क सिग्नल स्ट्रेंथ मायने रखती है। अगर नेटवर्क सिग्नल स्ट्रेंथ ही वीक है तो नेट की स्पीड स्लो हो जाती है। स्मार्टफोन के स्टेटस बार पर सिग्नल बार को चेक कर सकते हैं। सिग्नल वीक दिख रहा है तो किसी दूसरी लोकेशन पर जाकर स्पीड बढ़ाई जा सकती है।
अपने स्मार्टफोन से कैश फाइल्स को करें क्लीन
आपको बता दे कि, इंटरनेट की स्लो स्पीड के लिए फोन में मौजूद कैश फाइल्स जिम्मेदार हो सकती हैं। ऐसे में फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए ऐप्स और वेब ब्राउजर की कैश फाइल्स को क्लीन करने की सलाह दी जाती है।
अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर रखें up-to-date
यदि आपको इंटरनेट की स्पीड का कनेक्शन आपके फोन के ऐप्स और सॉफ्टवेयर से भी होता है। अगर आप अपने फोन के ऐप्स को अप टू डेट रखें तो यह परेशानी बहुत हद तक कम हो जाती है। इसके अलावा, सिस्टम अपडेट के साथ लेटेस्ट बग फिक्स के साथ फोन में नेट स्पीड बढ़ जाती है।
अपने मोबाइल फ़ोन से ऑटो अपडेट ऐप सेटिंग को करे डिसेबल
अगर आपके स्मार्टफोन में ऐप्स ऑटो अपडेट सेटिंग इनेबल है तो इसे तुंरत डिसेबल कर दें। स्मार्टफोन के ऐप्स लगातार अपडेट होते रहने के साथ इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। इस सेटिंग को मोबाइल डेटा पर न इनेबल करें।
ऐप्स बैकग्राउंड एक्टिविटी को भी इनेबल ना करें
अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड के लिए डेटा का लगातार उपयोग होना भी एक बड़ी वजह है। अगर आपके फोन में ऐप्स बैकग्राउंट एक्टिविटी के साथ डेटा कंज्यूम कर रहे हैं तो डेटा की खपत के साथ-साथ स्पीड भी स्लो होगी। ऐसे में बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल किया जाना जरूरी है।

Background Apps खोलने की गलती
बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स खोलने से भी आपकी इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ सकता है। एक साथ बहुत सारे ऐप्स चलाने से आपकी इंटरनेट स्पीड धीमी हो सकती है। रैम खाली करने और अपनी इंटरनेट स्पीड बेहतर करने के लिए उन ऐप्स को बंद कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
Switch Off और Restart ना करने की गलती
कभी-कभी, किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ठीक करने के लिए रीबूट करने की ज़रूरत पड़ जाती है। इसलिए, अपने डिवाइस को बंद करके फिर से स्टार्ट करने का प्रयास करें। इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन को कम से कम पांच सेकंड के लिए एयरप्लेन मोड पर स्विच करने और फिर वापस स्विच भी कर सकते हैं।
Network Setting में समस्या
आपके फोन की नेटवर्क सेटिंग आपके इंटरनेट धीमे होने का कारण हो सकती है। कभी-कभी, ये सेटिंग्स बिगड़ जाती हैं, जिससे आपका मोबाइल इंटरनेट बहुत धीमा चलने लगता है। फोन के कनेक्शन को तेज़ करने के लिए अपनी नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना चाहिए।
ये भी पढ़े:
Google Chrome Alerts: सरकार के तरफ से अलर्ट, भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ सकता है भारी !
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
क्या है Google Building System? क्यों मच रही है भारी बवाल, सरकार को देनी पड़ी दखल !
गूगल ने आखिर क्यों हटाए ये भारतीय ऐप्स Google Play Store से, जाने क्या है सच !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image