ICICI Bank और Yes Bank भारत की बड़ी-बड़ी बैंको मे से है, भारत मे इन बैंको मे करोड़ो लोगो के अकाउंट्स है, जिनमे किसी के करंट अकाउंट तो किसी के सेविंग्स अकाउंट और हाल ही मे इन बैंको ने अपने सेविंग अकाउंट वाले कस्टमर्स के लिए कुछ नियमो मे बदलाव किया है जिनका सभी कस्टमर्स को पालन करना होगा।
इन बैंको ने सेविंग्स अकाउंट के सर्विस चार्जेज मे बदलाव करने का फैसला किया है, इसी के साथ दोनों बैंको ने कुछ खास तरह के अकाउंट्स को बाद करने का भी फैसला किया है इन नियमो को 1 मई से लागू कर दिया जाएगा। यदि आपका भी इन बैंको मे सेविंग अकाउंट है तो आज का यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है, क्योंकि इस आर्टिकल मे आपको इन बैंको की ऑफ़िशियल वेबसाइट से मिली जानकारी प्रदान की जाने वाली है जो आने वाले समय मे नए नियम लागू होने पर आपकी काफी मदद करेगी, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Yes बैंक की वेबसाइट पर नियमो के बारे मे क्या कहा गया है?

यस बैंक के नियमो मे निम्नलिखित बदलाव किए गए है:-
- यस बैंक की वेबसाइट से हमे जो जानकारी मिली है उसमे कहा गया है की सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) मे बदलाव किया जाएगा।
- अकाउंट प्रो मैक्स मे मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए होगा। और इसके लिए मैक्सिमम चार्ज 1000 रुपए तय किए गए है।
- इसके अलावा सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये होगा। इस अकाउंट के लिए मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए तय किया गया है।
- सेविंग अकाउंट प्रो में मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये होगा। चार्जेज के लिए मैक्सिमम 750 रुपए तय किया गया है।
- इनके अलावा यस बैंक ने अपने कई तरह के अकाउंट्स को बंद करने का फैसला किया है।
ICICI बैंक के नियमो मे क्या किया गया है बदलाव?
ICICI बैंक के नए नियमो मे कई तरह की सेवाओ मे बदलाव, जिसमे मिनिमम एकरेज बैलेंस, कैश ट्रांजेक्शन चार्ज, ATM इंटरचेंज फीस आदि शामिल किए गए है।

आईसीआईसीआई बैंक ने रेगुलर सेविंग्स अकाउंट के नियमो मे निम्नलिखित बदलाव किए है:-
- डेबिट कार्ड की एनुअल फीस 2000 रुपए कर दी गई है, जिसमे ग्रामीण इलाको के लिए यह 99 रुपए सालाना होगी।
- 1 साल मे 25 पन्ने वाली चेकबूक के लिए कोई चार्ज नही लगेगा, लेकिन उसके बाद हर पन्ने के लिए 4 रुपए चुकाने होंगे।
- होम और नॉन-होम ब्रांचेज़ के ट्रांजेक्शन चार्ज को एडजस्ट किया जाएगा, जिनमे थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन भी शामिल है।
- अब से IMPS के ट्रांजेक्शन राशि पर चार्ज लगेगा, यह 2.50 से 15 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन के बीच होगा, जो की ट्रांजेक्शन की वैल्यू पर निर्भर करेगा।
ये भी पढ़े:
JNK India IPO: 23 अप्रैल से खुल रहा IPO, निवेश के लिए हो जाइए तैयार, जाने पूरी जानकारी !
SBI Scheme: स्टेट बैंक की इस स्कीम मे हर महीने होती है कमाई, मिलते है यह फायदे जाने पूरी जानकारी !
Zomato Share Price: शेयर की कीमत लगातार लगातार छु रही है आसमान, जल्दी खरीदे शेयर !
Mutual Funds : लगातार बढ़ता जा रहा है SIP का क्रेज FY24 मे 28% का निवेश !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Wow, superb blog layout! How long have youu been blogging for?
you make blogging look easy. Thhe overall look of your website is wonderful,let alone the content! https://Glassi-App.Blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html