BSNL 147 Recharge Plan: देश में निजी टेलिकॉम कंपनी BSNL इन दिनों टेलीकॉम सेक्टर में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। आज के समय में BSNL अपने किफायती रिचार्ज प्लान्स की वजह से बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियां अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा रही हैं, वहीं BSNL मोबाइल यूज़र्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन गई है, जोकि सस्ते ऑप्शंस ढूंढ रहे हैं।
इस बदलाव की वजह से बहुत सारे लोग अपने नंबर को BSNL में पोर्ट कर रहे हैं। इसके आलावा इस समय यह भी ट्रेंड कर रहा है कि अब हर एक क्षेत्र में BSNL का की नाम चल रहा है। लेकिन, आज हम आपको BSNL के 30 दिनी वाला रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है, जिससे इसका लाभ आसानी से उठा सकते है, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
BSNL 147 Recharge Plan
अगर आपके पास भी BSNL का सिम है तो आप इस प्लान का भरपूर लाभ उठा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL का ₹147 रूपए वाला आपको 30 दिनों की वैलेडिटी प्रदान करता है। इसके आलावा इस प्लान में ग्राहकों को पूरे महीने फ्री कॉलिंग के साथ-साथ डेटा का भी लाभ मिलता है।
BSNL का यह प्लान उन यूजर के लिए है, जोकि कम पैसो में अपने सिम कार्ड को एक्टिवटे रखना चाहता है। दरअसल, io, Airtel या Vi जैसे बड़े टेलीकॉम कंपनियों में से किसी ने भी इतना सस्ता 30 दिन का प्लान नहीं दिया है, जोकि एक सरकारी टेलिकॉम BSNL ने किया है।
BSNL 147 Recharge Plan Benefits
BSNL का ₹147 वाला प्लान इसलिए भी खास है, क्योंकि यूजर सिर्फ ₹4.90 रोज़ देकर अनलिमिटेड कालिंग और डेटा का लाभ उठा सकते है। वैसे तो यह प्लान भारत में सबसे किफायती ऑप्शंस में से एक है। इसके अलावा, इस प्लान में आपको हर महीने 10GB डेटा मिलेगा, और साथ ही BSNL Tunes भी मिलेगा, जिससे आप बिना किसी extra cost के अपना कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े ! BSNL Rs 2999 Plan: BSNL लेके आया 365 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेगा कॉलिंग और डेटा का भरपूर लाभ।
I simply could not leave your web site prior to
suggesting that I actually enjoyed the usual info a person provide
in yourr guests? Is going to be again frequently to
check ouut new posts https://Glassi-Freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html