BSNL 5G: अब बीएसएनएल की 5जी सर्विस शुरू होने में ज्यादा देरी भी नहीं है। बहुत जल्द सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पूरे देशभर में 5G सर्विस को टेस्ट करने वाली है। जहां कंपनी एक तरफ पूरे देश में अपना 4G सर्विस लॉन्च कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने 5G की भी तैयारी शुरू कर दी है।
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इससे पहले भी सरकार ने BSNL को रिवाइव करने के लिए पिछले महीने लांच हुए बजट में सरकारी टेलीकॉम कंपनी के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड अलोकेट किया है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कब लांच होगी BSNL 5G
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कॉलिंग करने के बाद टेलीकॉम के अधिकारियों से मीटिंग की और साथ में बताया कि वह 5G नेटवर्क आने में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन इसे बहुत जल्द रोल आउट किया जा सकता है। यानी कि अब बहुत जल्द यूजर्स के मोबाइल में BSNL की 5G सिम लांच होने वाली है।
दरअसल, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही 6G नेटवर्क को भी अभूत जल्द लांच किया जायेगा। ऑफिशल रूप से इसकी जानकारी भी सामने आ गई है कि 6G नेटवर्क को भी बहुत जल्द शुरू किया जायेगा। एक मीडिया रिपोर्ट ने तो यह भी दावा किया है कि, BSNL 5G नेटवर्क को इस महीने के अंत तक शुरू किया जा सकता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर जारी किया वीडियो
BSNL 5G नेटवर्क को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया, जिनमे बताया कि वो BSNL 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सिंधिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आज BSNL 5G इनेबल फोन पर वीडियो कॉल ट्राई किया गया और उन्होंने अपने पोस्ट में BSNL इंडिया को भी टैग किया है।
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मनमानी के बाद BSNL चर्चा में है।
— Article19 India (@Article19_India) August 4, 2024
लोगों ने प्राइवेट कंपनियों का बहिष्कार किया है और #बीएसएनएल को समर्थन दिया है।
अब केंद्र की सरकार दबाव में आ गई है, केंद्रीय मंत्री खुद #BSNL में रूचि दिखते नजर आये हैं। #5G #BSNL5G #VideoCall #SimCard #Jio #Airtel pic.twitter.com/K1qnKw1Btm
ट्रायल के लिए मिले ऑफर
BSNL:की 5G सर्विस का ट्रायल दूरसंचार विभाग की एजेंसी C-DoT के कैंपस में ही किया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने BSNL को 5G सर्विस शुरू करने के लिए 700MHz, 2200MHz, 3300MHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड अलोकेट किए हैं। फिलहाल बीएसएनएल 700MHz स्पैक्ट्रम बैंड पर 5G सर्विस का ट्रायल कर रहा है।
ये भी पढ़े ! BSNL Annual Plan 2024: BSNL के इन प्लान्स से दूर हुई यूज़र्स की टेंशन, इतने सस्ते में दे रहा 600 GB डेटा।