BSNL 5G Service: BSNL के 4G और 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही यह सेवाएं देशभर में उपलब्ध होंगी। 4G का इंतजार करने वाले BSNL यूजर्स को जल्द 5G सर्विस की सौगात मिलने वाली है। जी हां, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड की 5G सर्विस की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने सोमवार यानी 14 अक्टूबर को आयोजित एक इवेंट के दौरान बताया कि BSNL 5G सर्विस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने देश भर में नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए हजारों की संख्यां में मोबाइल टॉवर लगा रही है, तो आइये BSNL के इस 5G Service के बारे में जानते है।
जल्द शुरू होगी BSNL 5G Service
दरअसल, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी अगले साल जून 2025 तक 5G नेटवर्क लॉन्च कर सकती है। साथ ही उन्होंने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच ITU WTSA में कहा कि भारत 4G में दुनिया के नक्शेकदम पर चला, 5G में दुनिया के साथ चल रहा है और 6G तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा।
इतना ही नहीं, टेलीकॉम मिनिस्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि सरकारी कंपनी किसी और के उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगी। इसके साथ-साथ सिंधिया ने यह भी कहा कि, ”अब हमारे पास एक प्रमुख और एक रेडियो एक्सेस नेटवर्क है, जो पूरी तरह से काम कर रहा है।
1 लाख से भी ज्यादा टावर लगाएं जायेंगे
जी हां, सही सुने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL बहुत जल्द 4G और 5G सर्विस के लिए 1 लाख नए टावर लगाए जाने की योजना बना रही है, जिनमें से 75 हजार टावर को इस साल के अंत तक लगाए जाने का लक्ष्य पूरा करना है। इस साल बजट में केंद्र सरकार ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को रिवाइव करने के लिए हजारों करोड़ का बजट अलॉट किया है।
Hey there! I knoow this iis kinda off topic but I was wondering which blog pkatform are you using for this website?
I’m getting tired of Wordpress becxause I’ve had problems witfh hackers annd I’m looking at alternatives for another platform.
I would be great iif you could point me in the direction of a good platform. https://Glassi-greyhounds.Mystrikingly.com/