BSNL 997 Prepaid Plan: अगर आप भी एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी, ढेर सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिले, अगर हां, तो आपके लिए BSNL का नया प्लान परफेक्ट है। BSNL ने अभी हाल ही में एक ऐसा शानदार प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको मात्र 997 रुपये में 5 महीने तक की वैलिडिटी मिल रही है।
इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा, तो चलिए इस रिचार्ज प्लान के बारे में जानते है।
BSNL 997 Prepaid Plan
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 5 महीने से ज्यादा वैलिडिटी वाली रिचार्ज प्लान को लांच कर दिया है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर को हर दिन 2GB डाटा मिलेगा, 160 दिनों के हिसाब से देखा जाए तो इस प्लान में आपको 320GB डाटा मिलेगा।
रोजाना के हिसाब से 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यूज़र्स को इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में देश भर में मुफ्त रोमिंग का फायदा भी उठाया जा सकता है।
जल्द लॉन्च होगी 4G और 5G सर्विस
BSNL की ओर से घरेलू कंपनी दूरसंचार विकास फर्म पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित किया है। यह BSNL 4G और 5G रेडी ओटीए प्लेटफॉर्म भारत के BSNL यूजर्स के लिए एक नई सुविधा होगी। BSNL की ओर से नया 4G और 5G-रेडी ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म शुरू कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे BSNL की सर्विस में सुधार होगा।
ये भी पढ़े ! BSNL का किफायती रिचार्ज प्लान, कम कीमत में मिलेगा 5 महीने की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग बिल्कुल फ्री।
I’ve been surfing online ore than 2 hours today, yet I never found any interesting article
like yours. It’s pretty worth enough for me. In my opinion, if all site
owners and bloggers made good content as you did, the internet will be mich more useful thsn ever before. https://U7Bm8.Mssg.me/