BSNL Annual Plan 2024: 3 जुलाई 2024 के बाद से भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी किया है। भारत की तीन बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और VI ने अपने-अपने पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमत को 35% तक बढ़ा दिया, जिसके वजह से छोटे-मोटे यूजर पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पडा है।
इसी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 336 दिनों की वैधता वाला नया प्लान को चुपके से लांच किया है। तो चलिए BSNL के इस प्लान्स के बारे में जानते है।
Jio, Airtel और Vi ने 35% तक महंगे किए रिचार्ज प्लान्स
अचानक रिचार्ज महंगा होने की वजह से लोगों को 1000V से भी ज्यादा का झटका लगा। इस रिचार्ज प्लान्स ने तो लोगों की जेबों पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। यही वजह है कि बहुत सारे यूज़र्स ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया, जो सस्ती कीमत में सर्विस मुहैया कराती है।
इसी मौके का फायदा भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने उठाया, टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिये लोगों से अपील की कि वो उनके नेटवर्क का उपयोग करें, जो कम कीमत में कई खास सर्विस मुहैया कराती है।
ऐसे में BSNL ने सस्ती कीमत में अच्छी सर्विस देने के लिए इन तीनो प्लान्स को लांच किया है। BSNL के ये तीनों प्लान 300 से ज्यादा दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
336 दिन वाला प्लान्स
BSNL के इस नए प्लान्स में अपने यूज़र्स को 336 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूज़र्स को पूरे 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 24GB डेटा और हर रोज 100SMS की सुविधा मिलती है। BSNL के इस प्लान की कीमत सिर्फ 1,499 रुपये है।
इसका मतलब है कि अगर आप ज्यादा इंटरनेट डेटा का उपयोग नहीं करते हैं तो आप सिर्फ 1,499 रुपये में पूरे साल की टेंशन खत्म कर सकते हैं। इस हिसाब से आपका मंथली खर्च मात्र 125 रुपये से भी कम पड़ेगा।
365 दिनों वाला प्लान्स
अगर हम बात करें 365 दिनों यानी पूरे एक साल की वैधता वाली प्लान्स की तो इसमें कुल 600GB डेटा मिलता है, जिसे आप अपने हिसाब से रोजाना उपयोग कर सकते है। इसके अलावा यूज़र्स को हर रोज 100SMS की सुविधा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिनों के लिए मुफ्त में BSNL Tunes की सुविधा मिलती है। इस प्लान की कीमत की बात करे तो 1,999 रुपये है।
395 दिनों वाला प्लान्स
वैसे तो BSNL के इस प्लान्स में यूज़र्स को 395 दिनों की वैधता यानी एक साल से भी ज्यादा दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, दूसरी कंपनियां अधिकतम 365 दिनों की वैधता ही ऑफर करती है, लेकिन सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूज़र्स को 395 दिनों की वैधता मिलती है।
इसके आलावा इस प्लान्स में यूज़र्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा, हर रोज 2GB इंटरनेट डेटा, SMS की सुविधा समेत कई खास ऑफर्स मिलते हैं। इस प्लान की कीमत है 2,399 रुपये।
ये भी पढ़े ! Airtel 11 Recharge Plan: मिलेगा 10GB डेटा के साथ हाई स्पीड इंटरनेट, अभी करे रिचार्ज !
Link exchange is nothing else except it iis just placing
the other person’s blog link on your page at appropriate place and other person will also do similar inn support of you. https://Bookofdead34.wordpress.com/