BSNL New Recharge Plan: भारत में जब से Jio, Airtel और VI ने अपने रिचार्ज प्लान्स के बढ़ाये दाम, तो यूँ मानों कि सरकारी कंपनी BSNL की किस्मत खुल गई है, जिस BSNL का लोग नाम भूलने लगे थे, लेकिन इस दिन के बाद से अब हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी है।
सस्ते रिचार्ज प्लान्स का लाभ लेने के लिए लोग BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठाने के लिए BSNL भी अपनी सर्विस को दुरुस्त करने में जुट गई है, तो आइये BSNL के 5 महीने की वैलिडिटी प्लान के बारे में जानते है।
BSNL का नया रिचार्ज प्लान
अभी हाल ही में BSNL ने किफायती प्लान को लांच किया है, जोकि 997 रुपये में आपको 160 दिनों यानी लगभग 5 महीने की वैलिडिटी प्रदान करता है। BSNL के इस नए रिचार्ज प्लान में यूजर को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डाटा मिलेगा। इसके आलावा यह प्लान 160 दिनों के साथ आता है, इसमें ग्राहकों को कुल 320GB डाटा मिलेगा।
इसके साथ ही इस प्लान में रोजाना के हिसाब से 100 SMS की सुविधा और किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इस नए प्लान में देश भर में मुफ्त रोमिंग का फायदा भी उठाया जा सकता है। इसके आलावा BSNL इस प्लान के जरिये हार्डी गेम्स, ज़िंग म्यूजिक और BSNL ट्यून जैसी वैल्यू-ऐडेड सर्विस का लाभ देता है।
जल्द होगी 5G सर्विस भी लॉन्चिंग
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने दावा किया था कि आगामी 15 अक्टूबर को अपनी 4G सर्विसेज के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा सकती है। CNBC आवाज़ न्यूज़ चैनल के मुताबिक, अब तक कंपनी ने करीब 25,000 साइट्स लगा भी ली है। वहीं, 15 अक्टूबर को BSNL की 4G सेवा शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़े ! Jio ने दी BSNL को बड़ी टक्कर, सिर्फ 349 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा।