BSNL VI Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के तहत मोबाइल यूजर्स के लिए तौबा कर रहे हैं और उसकी जगह पर एयरटेल और जियो का कनेक्शन ले रहे हैं। ऐसे में BSNL User की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यही कारण है कि अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए BSNL एक खास तरह के प्लान के साथ आया है। तो आइये BSNL और VI Plan के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
BSNL ने लिया ये खास फैसला
जानकारी के लिए आपको बता दे कि BSNL ने जो प्लान तैयार किया है, उसके मुताबिक़ इस कंपनी ने सरकार से कहा कि वो 4G सर्विस के लिए वोडाफोन आइडिया के 4G नेटवर्क को उपयोग करने की परमिशन चाहते हैं। हालाँकि वोडाफोन आइडिया कंपनी में सरकार की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रही है। ऐसे में यह हिस्सेदारी करीब 33.1 फीसद की है।
तो इस बात का सीधा मतलब निकलता है कि अगर सरकार चाहे, तो वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क का उपयोग के लिए BSNL 4G सर्विस को उपयोग करने के लिए दे सकती है। अब इस मामले में BSNL कर्मचारी यूनियन ने आईटी मिनिस्ट अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें ये मांग रखी है कि BSNL टेलिकॉम कंपनी के नेटवर्क देशभर में मौजूद नहीं है। इसी कारण जहा जहाँ पर BSNL नेटवर्क मौजूद नहीं हैं, वहां पर वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क को BSNL के रूप में इस्तेमाल करने की छूट दी जाए।
BSNL ने रखी ये मांग
BSNL का कहना, यह भी है कि BSNL यूजर्स 4G सर्विस न उपलब्ध होने की वजह से दूसरे टिलेकॉम ऑपरेटर पर शिफ्ट हो रहैं। जैसा कि मालूम है कि जियो और एयरटेल की ओर से 5G सर्विस ऑफर कर रही हैं। यही वजह है कि BSNL यूजर्स जियो और एयरटेल पर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में BSNL की ओर से अपने ग्राहकों को वापस लाने के लिए Vi के 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने की मांग रखी गई है। BSNL का कहना है कि वोडाफोन आइडिया प्लान के लागू करने से देशभर में तेजी से 4G सर्विस को रोलआउट करने में मदद मिलेगी।
BSNL ने ध्यान में रखकर कहीं इन बातों को
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, BSNL का साफ़ तौर पर कहना है कि BSNL यूजर्स 4G सर्विस नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग दूसरे टिलेकॉम ऑपरेटर पर शिफ्ट हो रहैं। ऐसे में जियो और एयरटेल की ओर से 5G सर्विस दे रही है। इसी कारण ये आइडिया और वोफोन से 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने की मांग कर रही है।
BSNL यूज करेगा Vi नेटवर्क, खत्म होगा Jio और Airtel का दबदबा? #airtel #Jio #BSNLemployees #government #4Gnetwork #tnpnews pic.twitter.com/bhyBjz61Db
— TNP News (@TNPNewsNetwork) February 18, 2024
जानिए इसके डेटा और कॉलिंग के बारे में
इस बात को जानकर हैरानी होगी कि, BSNL के इस रुपये 199 के प्लान में, ग्राहकों को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन के लिए प्राप्त होता है। इसके अलावा, यह पैक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है, जिसमें स्थानीय, राष्ट्रीय और रोमिंग कॉल सभी शामिल हैं। इसके साथ ही, ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रतिदिन के लिए भी प्राप्त होता है। यह पैक 24 दिनों के लिए वैध है।
यह भी पढ़ें |
Elon Musk Starlink Internet: जाने क्यों नहीं चलेगा Iphone में Elon Musk के Company का Internet
Unlimited 5G: Jio और Airtel बंद कर रही है अनलिमिटेड 5g इंटरनेट
Jio Netflix Plans: अब आप भी रिचार्ज के साथ पा सकते है Netflix का सब्सक्रिप्शन