Business Idea: आजकल के समय में बहुत से लोगों के मन में ये ख्याल तो जरूर आ रहा होगा कि हम सिर्फ घूमते-फिरते मौज-मस्ती करते रहें और पैसा अपने आप आता रहे। अगर आपके भी मन में ऐसा ख्याल आया है तो आज का बिजनस आइडिया आपके लिए सबसे खास हैं। ये ऐसा बिजनस आइडिया है, जिसमें आप खूब घूमेंगे भी और मस्ती भी खूब करेंगे साथ ही पैसे भी अपने आप आते रहेंगे। लेकिन हां, इसके लिए आपको थोड़ी बहुत तो मेहनत करनी ही पड़ेगी। तब जाकर आप इस बिज़नेस में सफल हो पायेंगे। तो आइये इस बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
यूट्यूब चैनल बिज़नेस आईडिया (YouTube Channel Business Idea)
अगर आप भी अपने ही घर में रहकर कोई अच्छा और दमदार बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए Youtube से अच्छा बिज़नेस शायद ही कोई होगा। यह बिज़नेस सिर्फ आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप रेगुलर काम कर रहे हो या नहीं। क्योंकि अगर आप रेगुलर काम नहीं करोगे तो आपका ये बिज़नेस शायद ही सफल हो पायेगा। क्योंकि इसके लिए कम से कम 6 महीना या साल भर मेहनत तो करना ही पड़ेगा। तब जाकर आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस में एक खास बात यह भी है की इसमें रोजाना 1 हज़ार रूपये भी कमा सकते है। अगर उस हिसाब से मेहनत किया जाये तो।
आजकल के समय में लोग यूट्यूब प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा उपलब्ध रहते हैं। ऐसे में लोग यूट्यूब के माध्यम से लाखों रुपए की कमाई भी करते हैं। कुछ युटयुबर्स तो इतने बड़े हैं कि उन्हें बड़े-बड़े इवेंट में भी इनवाइट किया जाता है, साथ ही भारत में सबसे बड़े यूट्यूब आशीष चंचलानी हर्ष बेनीवाल जैसे यूट्यूब पर के फैन देसी नहीं बल्कि पूरे विदेश में फैले हुए हैं और यूट्यूब लोगों को जोड़ता है और उनके हुनर को आगे बढ़ता है। यह इस बिज़नेस में बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है तो देश-विदेश के लोगो से जुड़ने का भी मौका मिलता हैं।
घर बैठे कैसे शुरू करे यूट्यूब चैनल (How to Start a YouTube Channel at Home)
यदि आप घर बैठे YouTube Channel शुरू करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको पहला स्टेप को पार करना होगा। पहला स्टेप में आपको अपनी Gmail आईडी से यूट्यूब पर लॉग इन करना होगा। उसके बाद सर्च बार की दांई तरफ आपका अकाउंट होता है। वहां पर ‘माय चैनल’ ऑप्शन पर क्लिक करके उसे नाम भी दे सकते हैं। नाम देते वक्त ध्यान रखें कि नाम थोड़ा यूनिक हो और पहले से उस नाम का कोई और चैनल ना हो। इसके बाद आपको अपनी कंफर्म बटन पर क्लिक करके आपका चैनल बन जाएगा।
यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे (How to Upload Video on YouTube)
YouTube Channel पर अच्छी वीडियो अपलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको नीचे दिए गए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन और प्राइवेसी को सेलेक्ट करना है, साथ ही विजुअल कुछ दिनों तक डालते रहे। आप हर महीने वीडियो अपलोड नहीं करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ सकते है।
इसलिए आपको रेगुलर एक या दो दिन में वीडियो अपलोड करते रहना है और अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी साझा करते रहना है।वीडियो अपलोड करने से पहले आप अपने ऑडियंस का चुनाव पब्लिक और प्राइवेट मोड और कस्टम मोड में रख सकते हैं। मतलब ये आपको तय करनाा है कि आपके वीडियो को सब लोग देख सकेंगे, कुछ लोग देख सकेंगे या केवल आप देख सकेंगे।
इसके बाद आप अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। वीडियो अपलोड होने के बाद आपको तीन thumbnail का विकल्प मिलेगा आप अपने पसंद से कोई भी थंबनेल चुन सकते हैं। अगर आप खुद से कोई थंबनेल लगाना चाहते हैं तो उसे भी अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद पब्लिश पर क्लिक करें। आपका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो गया है। इसे आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from YouTube Channel)
इसके लिए आपको एक बात ध्यान में रखना होगा कि, “जितना लोग आपकी वीडियो को देखेंगे आप इतना पैसा कमा सकते हैं”। यदि आपकी वीडियो अच्छी रही अच्छा मुद्दा उठाते हैं । आप वीडियो के लिए तो आपकी वीडियो देशभर में काफी लोग देखते हैं। जल्द से जल्द आपको 1000 सब्सक्राइबर यूट्यूब के माध्यम से जोड़ लेना है और गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है। इसके पश्चात अप्रूवल मिलने के बाद आपकी वीडियो में ऐड चलना प्रारंभ हो जाएगा और आपको पैसा आना शुरू हो जाएगा।
जानिए क्या रहेगा यूट्यूब चैनल का भविष्य (Know What will be the Future of YouTube Channel)
आजकल के जनरेशन में, ऐसा कोई भविष्य नहीं है कि कंप्यूटर सीखने से लेकर खाना बनाना और ऑनलाइन क्लास लेना। यदि आप किसी भी फील्ड में अच्छे से कार्य करते हैं तो वह प्रतिदिन बढ़ते जाता है। तो आप भी एक ऐसा बिजनेस प्रारंभ करें जिसमें आपकी रुचि हो। और खास करके इस Technology का कोई अंत नहीं हैं।
यह भी पढ़ें |
YouTube बन गया ATM, पहले ही दिन से दे रहा इतना पैसा
Top 10 Youtubers In India: मिलिए देश के टॉप-10 यूट्यूबर्स से जिनकी कमाई है करोड़ों में
YouTube Se Paise Kaise Kamaye | 15+ Best तरीके YouTube से पैसे कमाने के