Business Idea: बहुत बार ऐसा देखा गया है कि लोग 10-20 हजार रुपये की नौकरी से घर नहीं चला पाते। इससे परेशान होकर किसी बिजनेस को करने के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन, बिजनेस करने के लिए आमतौर पर पूंजी के अलावा जगह की भी जरूरत होती है।
ऐसे में हम आपको बिजनेस के ऐसे 4 तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर की खाली छत से ही शुरू कर सकते हैं। इनमें भारी-भरकम निवेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
इसके आलावा जिन बिजनेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उन्हें गांव या शहर कहीं भी किया जा सकता है। इनमें आपको महीने की कमाई होने लगती है, जिससे एक साल के भीतर आप लाखों की कमाई कर पाते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
छत के हिसाब से मिलेंगे पैसे
वैसे तो बाजारों में कई ऐसी इंडस्ट्रीज और कंपनियां हैं, जोकि आपकी छत के लिए खुद के पास अच्छा प्लान रखती हैं और मोटा पैसा भी ऑफर करती हैं। साथ ही कई ऐसी एजेंसियां भी हैं जो आपकी छत के जगह के मुताबिक, आपको बिजनेस ऑफर करती हैं।
ये भी पढ़े ! Business Idea: जॉब के साथ शुरू करें यह कारोबार, पहले दिन से ही होगी मोटी कमाई।
टैरेस फार्मिंग से कमा सकते है पैसे
टैरेस फार्मिंग का मतलब होता है कि, छत पर खेती करना। यदि आपके घर में बड़ी छत है और ये आमतौर पर किसी काम नहीं आती तो आप इसी से काफी पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो अपने छत में गमलों या पॉलीबैग में सब्जियों और फूलों के पौधे लगा सकते हैं।
बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए पैसे कमाएं
अगला है बची हुई बिजली को ग्रिड के माध्यम से सरकार या कंपनी को बेचकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। इसके एक आंकड़े के अनुसार, इससे हर महीने 30 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।
इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से अनुमति लेनी होगी। दूसरा, आपको मुफ्त बिजली भी मिलेगी। यदि आपकी छत खाली है और आपके पास अन्य मेहनत के लिए कम समय है तो मोबाइल टावर को कमाई कर सकते है।
होर्डिंग या बैनर से कर सकते है कमाई
यदि आपका घर शहर के किसी पॉपुलर इलाके में है या किसी ऐसी जगह पर है। जहां से इसे दूर से देखा जा सकता है तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स या बैनर लगवाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसका किराया लोकेशन के हिसाब से काफी हद तक निर्भर करता है। इसके आलावा आपके इस काम के लिए AD एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके माधयम से भी अच्छी कमाई कर सकते है।
ये भी पढ़े ! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें 2 छोटे बिजनेस, सरकार देगी लोन और सब्सिडी।