Best Business Ideas 2024: हर एक इंसान अब नौकरी को करने में असमर्थ है सबके मन में अब बस एक ही ख्याल है की वह खुद का Business शुरू करे। लेकिन उन सबसे सामने एक बहुत बड़ी समस्या है की एक सही और हम सबसे बजट के अंदर में Best Business कोनसा है या यूँ कहे की Best Business क्या रहेगा? तो आज के इस आर्टिकल में इसी के ऊपर जानेगे।
अगर आप किसी Business को करने की सोच रहे हैं जिसमें मोटी कमाई हो और पूंजी कम है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस प्लान करने जा रहे हैं। जिसे 5 हजार रुपये के निवेश के साथ में शुरु किया जा सकता है। इस Business को शुरु करने के लिए मोदी सरकार भी सहयता कर रही है। तो आइये उन 2 Best Business के बारे में जानते हैं। और गिफ्ट बास्केट Business
5000 रुपये में शुरूहोगा ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई
कुल्लर बनाने का बिज़नेस
दरअसल ये कुल्लर बनाने का बिजनेस है हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्लर वाली चाय की मांग रहती है। वैसे भी आज कल लोग प्लास्टिक के कम में चाय पीना कम पसंद करते हैं। कुल्लर सिंगल प्लास्टिक का बेहतर ऑप्शन सामने आया है। सरकार कुल्लर बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है, जिसकी सहायता आसानी से कुल्लर बना सकते हैं। खादगी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकरी दी थी कि साल 2020 में सेंट्रल गवर्नमेंट ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे। सरकार इन कुल्लरों को अच्छी कीमत पर खरीदता भी है।
इसका उपयोग कच्चे माल के तौर पर होता हैं
कच्चे माल की बात करें तो इसमें बनाने में एक अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। इसे किसी नदी या फिर तलाब के आसपास से ले सकते हैं दूसरा कच्चा माल होता है तो आप जिस आकार का कुल्लर बनाना चाहते हैं तो आप उस आकार के हिसाब से सांचे को मार्केट से खरीद सकते हैं।
एक बार कुल्लर बन जाने के बाद इसे मजबूत करने के लिए इसको पकाना होता है। इसके लिए एक बड़े आकार की भट्टी की जरुरत होती है। भट्टी का निर्माण करने के बाद इसमें बनी हुई कुल्लर को पका भी सकते हैं। सिंगल उपयोग प्लास्टिक के बंद होने से रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, एयरपोर्ट और मॉल में जल्द ही कुल्लर की मांग बढ़ सकती है।
इस बिज़नेस में कितनी होगी कमाई
चाय की कुल्लर बेहद ही किफायती होने के साथ में पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद सुरक्षित माना जाता है मौजूदा रेट की बात करें तो चाय के कुल्लर की कीमत 50 रुपये सैकड़ा है। इसी प्रकार लस्सी के कुल्लर की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्लर की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपेय सैकड़ा बिक रही है। मांग बढ़ने पर इससे अच्छी कीमत की भी संभावना है। अभी सिंगल उपयोग प्लास्टिक के बंद होने के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है।
गिफ्ट बास्केट का बिज़नेस
गिफ्ट बास्केट के व्यापार में अनेकों प्रकार के अलग-अलग हिस्सों को एक टोकरी में अच्छे ढंग से पैक किया जाता है। और उसे बाजार में बिकने के लिए भेजा जाता है। आप अलग-अलग प्रकार के और अलग-अलग दामों के हिसाब से गिफ्ट बास्केट तैयार कर सकते हैं और इसे आसानी से बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप एक क्रिएटिव माइंड वाली और कुछ नया करने वाली महिला है, तो ऐसे में आप अपने इस व्यवसाय को अवश्य शुरू करें। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होगा। बस आपको एक अच्छा सा बास्केट लेना है और उस बास्केट में अलग-अलग प्रकार के गिफ्ट को एक साथ अच्छे से और आकर्षक ढंग से पैकिंग करना है। ऐसे आप आसानी से अपने इस व्यवसाय को शुरू कर सकती हैं।
इसका उपयोग सैंपल गिफ्ट के तौर पे किया जाता है
आप अपने नजदीकी थोक विक्रेता से गिफ्ट बास्केट में लगने वाले सभी सामग्री को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं और यह आसानी से आपको उपलब्ध भी हो जाएंगे। अपने गिफ्ट बास्केट के व्यापार की मार्केटिंग करने के लिए आपको एक सैंपल गिफ्ट बना कर तैयार करना है और उसे अपने नजदीकी मार्केट में बड़े बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना है। आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट को बेच सकते हैं। आप अपने गिफ्ट बास्केट की प्राइस को थोड़ा कम ही रखो तो यह आसानी से बिकने लगेंगे।
इस बिज़नेस में कितनी होगी कमाई
गिफ्ट बास्केट के व्यापार में आपको बहुत ही कम निवेश करना है, इस व्यापार को आपको शुरू करने के लिए मात्र 5 से 8 हजार रुपए तक का निवेश करना होगा। इतने में आपकी इस बिज़नेस से संबंधित सभी जरुरतें पूरी हो जायेंगी। कम निवेश में शुरू करें ये बिज़नेस, होगी जबरदस्त कमाई। इस Business को शुरू करके आसानी से हर महीने 15 से 25 हजार रुपए तक का हर महीने कमाई कर सकते हैं।
जैसे-जैसे आपके इस व्यापार की बढ़ोत्तरी होगी, वैसे-वैसे आपकी इनकम में भी बढ़ती जाएगी। धागे की रील बनाने का व्यवसाय दे सकता है प्रतिमाह हजारों रूपये कमाने का मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं यह बिज़नेस. इस तरह से आप इस बिज़नेस को करके घर बैठे बेहतरीन कमाई कर सकती हैं, और त्योहारों के समय तो आपको इससे बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें |
Pizza Business Idea: कम निवेश में बनाओ करोड़ों का व्यापार, आग लगा देगा ये व्यापार
How to Start Momos Business: मोमोज का Business शुरू करके होगी तगड़ी कमाई, उबरेगी लोगों की भीड़
Business Idea: अब कबाड़ से बनाओ लाखों का व्यापार, तुरंत होगा मुनाफा