Most Successful Small Business Ideas: यदि आप निचिंत रूप से Google में Jobs पाना चाहते है तो, चिंता न करें क्योंकि हम आपको Google का उपयोग करके घर से प्रति माह ₹50,000 से अधिक की कमाई करने वाले तरीकों के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप घर बैठे Google में एक अच्छी नौकरी पा सकते है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
Low Investment High Profit Startup Small Business Ideas in India (भारत में कम निवेश पर करे उच्च लघु Business की शुरुआत)
पूरे देश में अभी तक लगभग 20 लाख लोग इस कोर्स को पूरा करके ₹200000 महीने से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। घर बैठे अपने लैपटॉप की मदद से मात्र 6 महीने में यह कोर्स कंप्लीट हो जाता है। इसके बाद गूगल की तरफ से सर्टिफिकेट मिलता है और इस सर्टिफिकेट के आधार पर दुनिया भर से काम मिलना शुरू हो जाता है। कुछ लोग मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करते हैं।
उन्हें भी वर्क फ्रॉम होम मिल जाता है। तो Google तरह से बहुत अच्छा काम कर रहा है बेरोजगार और अच्छे छात्र-छात्राओं के लिए यह एक Best Option हैं, जिससे वह Google के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
Business Opportunities in India (भारत में Google के साथ करियर बनाने का सुनहरा मौका)
Google के क्षेत्र में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हर रोज लाखों वेबसाइट बनाती है। हर व्यापार, हर प्रोडक्ट, हर बिजनेस की अपनी एक वेबसाइट होती है। दुनिया भर में करोड़ों व्यापारी अपनी दुकान को ऐसे ही नहीं बल्कि, वेबसाइट के माध्यम से Business को उचाइयो तक लेकर जा रहे हैं। और इसे कहीं ज्यादा अपनी वेबसाइट से बिजनेस करने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। वह स्ट्रगल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें वेबसाइट बनवाना तो आता था। हालाँकि वेबसाइट को चलाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए आपको दिन-रात एक करके मेहनत करनी होगी। तब जाकर आप किसी एक वेबसाइट को चला सकते हैं गूगल ऐसे लोगों की मदद करना चाहता है।
इसलिए गूगल ने Google Data Analytics प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम को लॉन्च किया है। 13 लाख विशेषज्ञों ने इस कोर्स को 4.8* स्टार रेटिंग दी है। Data Analytics की अमेरिका में सालाना औसत कमाई $92000 यानी भारतीय मुद्रा में 76 लाख रुपए से अधिक है। आज की तारीख में इंडस्ट्री में Data Analytics की 483000 वैकेंसी है।
कुल मिलाकर एक तरफ काफी अच्छी कमाई हो रही है और दूसरी तरफ वैकेंसी भी है। यह बिल्कुल सही समय है जब आपको Google Data Analytics प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। इसके लिए आपकी क्वालिफिकेशन सिर्फ 12th पास होना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के बाद ज्यादातर लोग या तो नौकरी करते हैं। या फिर अपने घर पर बैठकर फ्रीलांसिंग का काम करने लगते हैं, लेकिन अपन दोनों में से कोई काम नहीं करेंगे।
इस कोर्स को करने के बाद आप Google Data Analytics एजेंसी की शुरुआत करेंगे। एजेंसी में आपकी एक टीम होगी। जो कुछ 6 महीने में आपने सीखा है, उसे कई भागों में विभाजित करेंगे। और अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य को उसके हिस्से का एक भाग का काम सिखाएंगे। इस प्रकार आपकी पूरी टीम मिलकर काम करेगी। यह कोर्स बड़ा मजेदार है। यदि आपको इंटरनेट में रुचि है तो आप इसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
इसके बाद आप केवल भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी कंपनियों का काम लेना शुरू करेंगे। क्योंकि आप गूगल की ओर से सर्टिफाइड प्रोफेशनल है। इसलिए लोग आप पर भरोसा करेंगे और आपको ज्यादा काम मिलेगा। आपको लोगों से कम लेकर अपनी टीम में बांट देना है और काम पूरा हो जाने पर क्लाइंट को डिलीवरी कर देनी है। तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है इसे भूलकर भी Miss न करें।
Youth Entrepreneurship Ideas in India (भारत के युवा के लिए Best Career Option)
आज के युवा पीढ़ी के लिए यह एक Besr Career Option है अपने Life को सवारने का, तो सोच क्या रहे है दिन-रात एक आकर दीजिये अपने सपनो को सकार करने के लिए, आप दुनिया की किसी भी लोकेशन पर बैठकर काम कर सकते हैं। हर रोज सिर्फ 4 घंटे काम करने पर भी आप ₹200000 महीने की कमाई कर सकते हैं।
अपनी पूरी टीम को रिमोट पर ऑपरेट कर सकते हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि इस कोर्स को करने के बाद आपको समझ में आएगा कि, इससे पहले तक आपको Internet के बारे में जो कुछ भी पता था, वह कितना कम था। इसिलए सबसे पहले सिखने पर Focus करें ताकि आप इस फिल्ड में सफलता पा सकते हैं।
Business Ideas for Women in India (भारत में महिलाओं के लिए है सुनहरा मौका)
अब भारत के सभी महिलाओं के लिए यह एक तरह से बहुत अच्छा ऑप्शन है जो भी महिलाएँ शादी से पहले कुछ करना चाहती थी या अपने सपनो को पूरा करना चाहती थी। लेकिन किसी कारणवश नहीं कर सकी। तो उनके लिए Google ने एक बेहतरीन Career Option को Launch किया है जिसके बदौलत वह अपनी सफलता कि उड़ान को भर सकती हैं। अगर वह चाहती है कि उसकी भी अपनी एक पहचान बने तो और आत्मनिर्भर बने तो उसके लिए यह एक वरदान साबित हो सकता हैं।
अगर घर के कामकाज के बाद जो एक्स्ट्रा टाइम बचता है, उसमें कोर्स कर सकते हैं। 6 महीने का कोर्स 8 महीने में, 10 महीने में और 12 महीने में पूरा कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। और अपने सपनो की उड़ान भर सकते हैं।
Business Ideas for Retired Employees in India (भारत में कर्मचारी के लिए Retirement की सुविधाएं)
Google ने इसके लिए Retirement की भी प्रावधान किया हैं जिससे कि इस Business में Investment करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको केवल एक सर्व सुविधा युक्त ऑफिस बनाना है। इसके बाद एक छोटी सी टीम बनानी है। इसमें कुछ सदस्यों को Google Data Analytics कोर्स करवाना है। इसके बाद इस टीम के नीचे एक बड़ी टीम नियुक्त करेंगे। टीम में कुछ लोग जॉब कलेक्ट करेंगे। बाकी सब निर्देशानुसार काम करके देंगे।
पूरी टीम को आपके द्वारा सैलरी दी जाएगी। भारत में बहुत सारे लोग ₹25000 महीना फिक्स सैलरी के लिए, वह काम करने के तैयार हो जाते हैं जिसमें फ्रीलांसिंग करने पर ₹100000 महीना कमाया जा सकता है। आपको इसी बात का फायदा उठाना है।
Profitable Business Ideas in India (भारत में यह Business अत्यंत ही लाभदायक हैं)
इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 100% है। क्योंकि आपको अपना प्रोडक्ट बनाने में किसी भी प्रकार के कच्चे माल का उपयोग नहीं करना पड़ता। सब कुछ ऑनलाइन होता है। यदि एक प्रिंटर लगा भी दे तो उसका खर्चा शून्य के समान ही रहेगा। आप कितना भी अच्छा ऑफिस बना लीजिए। उसका खर्चा और टीम की सैलरी देने के बाद कम से कम 60% नेट प्रॉफिट तो बच ही जाएगा। तो यह आपके लिए दोनों तरफ से Best Option हैं।
यह भी पढ़ें |
How to Become Rich in 2024? ये 5 आदते जो आपको ग़रीबी के कुए मे धकेल रही है।आज से ही इन पर काबू पाए।
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
Google Chrome: अब इस गूगल क्रोम की एक सेटिंग से आपका लैपटॉप हाई स्पीड में चलेगा! नया अपडेट
Google Business Ideas 2024: इन 5 तरीको से Google बना रहा है, बेरोजगारों को मालामाल