Business Ideas: एक एक ऐसा Business है जिसमे आपको सिर्फ ₹50000 रूपये के आसपास ही Investment करना होता हैं। और उनकी सहायता से इस Business को शुरू करते हैं। इस Business को आप सिर्फ शाम के 2 घंटे काम करके भी 140000 महीने की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको न तो किसी दुकान की आवश्यकता पड़ेगी न ही किसी छोटे-मोटे ठेले की आवश्यकता होगी। बल्कि आप इसे वर्क फ्रॉम होम कर सकते है। इससे होगा की न तो आपको किसी तरह का Tax या फिर रेंट देना होगा। तो आइये इसके बारे में पुरे विस्तार से जानते हैं।
अब भारत में Business करने का है मौका (Business Opportunities in India)
एक रिसर्च से यह पता चला है की बाजारों के सबसे बड़े ग्राहक छोटे बच्चे होते हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों को सफल और अच्छा इंसान बनने के लिए, कंपटीशन में सबसे आगे रखने के लिए काफी कुछ खर्च करते हैं। अपनी क्षमता के अनुसार सबसे अच्छा स्कूल चुनते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें वह रिजल्ट नहीं मिलता जिसकी उम्मीद करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि, ज्यादातर स्कूल संचालक अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिकतम पैसा खर्च कर देते हैं। क्लास रूम में बच्चों की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर कोई काम नहीं किया जाता।
आप इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे। एक ऐसे चिल्ड्रन स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत करेंगे जिसमें खेल-खेल में बच्चों की पर्सनैलिटी डिवेलप कर दी जाएगी। इसके लिए आपको उस कॉलोनी अथवा सोसाइटी में जाना होगा जहां बच्चे रहते हैं। वहां का ग्राउंड आपको फ्री में मिल जाएगा। बच्चों को 1 घंटे के लिए कुछ खास प्रकार की गेम्स खिलाए जाएंगे और इसका रिजल्ट उनकी डेली लाइफ और मार्कशीट पर दिखाई देगा। प्रत्येक बच्चे को सप्ताह में एक दिन खेलने के लिए मौका मिलेगा। इस प्रकार 7 दिन में आप 7 कॉलोनी अथवा सोसाइटी कवर कर सकते हैं।
बच्चों के लिए Games बहुत मेटर करते हैं
टीमवर्क अथवा पार्टनरशिप वाली गेम, जिसमें बच्चों की टीम को एक रणनीति बनाकर खेलना पड़ता है।
रोल-प्लेइंग गेम्स (Role-Playing Games)
इसमें बच्चों को अलग-अलग भूमिका निभाने का अवसर दिया जाता है। इससे बच्चों में अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है।
स्ट्रेटेजी गेम्स (Strategy Games)
इससे बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता, प्रॉब्लम के सॉल्यूशन ढूंढने की क्षमता और क्रिएटिविटी विकसित होती है।
एक्शन गेम्स (Action Games)
इसमें बच्चों को अधिकतम फिजिकल एक्टिविटी करनी पड़ती है। इससे उनका खुद पर कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। वह जोखिम का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं। उनके अंदर का डर कम हो जाता है।
पज़ल और लॉजिकल गेम्स (Puzzle and Logical Games)
इससे बच्चों की मेंटल हेल्थ इंप्रूव होती है।
पर्सनल डेवलपमेंट गेम्स (Personal Development Games)
इसमें बच्चों की पर्सनैलिटी देखकर उसके लिए विशेष प्रकार की खेलों का निर्धारण किया जाता है। इससे उसका व्यक्तिगत विकास होता है।
ध्यान देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें
- अपने क्लब का नाम ऐसा रखें जो लोगों को आसानी से याद हो जाए।
- खेल के मैदान में कुछ इस प्रकार के डिस्प्ले लगाएं ताकि लोगों को पता चले कि आप कौन है और क्या कर रहे हैं।
- कॉलोनी में सबके पास आपका कांटेक्ट नंबर हो और आपके बारे में जानकारी हो, इसके लिए लोकल मार्केटिंग स्ट्रेटजी यूज करें।
- इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब चैनल सहित सभी प्रकार के इंटरनेट टूल्स का उपयोग करें।
- बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राइज डिसटीब्यूशन करें।
- कभी-कभी इंटर कॉलोनी टूर्नामेंट का आयोजन करें।
भारत के महिलाओं के लिए Best Business Ideas (Business Ideas for Women in India)
घरेलू हाउसवाइफ महिलाएं यदि अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं, अपना Business शुरू करना चाहती है। तो उनके लिए यह सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है। बच्चों को आकर्षित करना, उन्हें नियंत्रित करना और उसके मन में किसी विशेष उद्देश्य के लिए जिज्ञासा पैदा करने की कला महिलाओं में प्राकृतिक तौर पर पाई जाती है। शास्त्रों में भी लिखा है की मां (महिला) बच्चों की सबसे पहले गुरु होती है।
भारत में फायदेमंद Business Ideas (Profitable Business Ideas in India)
इस Business में काफी अच्छा मुनाफा होता है। खेलों के ज्यादातर इंस्ट्रूमेंट, परमानेंट होते हैं। कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जो समय के साथ खराब हो जाते हैं या फिर दूसरी बार उपयोग नहीं किया जा सकते हैं। आपका मासिक खर्च केवल इसी पर होगा। यदि एक कॉलोनी अथवा सोसाइटी में आपको मात्र 50 बच्चे मिलते हैं और प्रत्येक बच्चे से एक दिन के लिए मात्र ₹100 फीस चार्ज किया जाता है। यानी महीने में एक बच्चा केवल ₹400 फीस देगा और आपको एक कॉलोनी से ₹20000 की इनकम होगी। 7 दिन, 7 कॉलोनी, 140000 रुपए हर महीने की कमाई होगी।
भारत में Best Employees के लिए Business Ideas (Business Ideas for Retired Employees in India)
सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी इस Business में छोटा निवेश करके बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको केवल इंस्ट्रूमेंट खरीदने हैं। Games की लिस्ट तैयार करनी है और एक टीम बनानी है, जिसमें बच्चों को खिलाने वाले कोच (खेल प्रशिक्षकों) की नियुक्ति की जाएगी। थोड़ा पैसा विज्ञापन पर खर्च करेंगे तो, मार्केट से आपको ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिल जाएगा। कुछ कर्मचारियों को कॉलोनी में सर्वे के लिए भेज सकते हैं। इससे बच्चों की संख्या बढ़ जाएगी।
भारत में युवा के लिए Business Ideas (Youth Entrepreneurship Ideas in India)
युवा लड़के-लड़कियों के लिए यह Business बिल्कुल परफेक्ट फिट है। इस स्टार्टअप के लिए किसी खास शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। 10वीं 12वीं पास अथवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोई भी कर सकता है परंतु आपका फिजिकल फिट होना और क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है। इसी के आधार पर आपका बिजनेस सफल होगा।
यह भी पढ़ें |
Pizza Business Idea: कम निवेश में बनाओ करोड़ों का व्यापार, आग लगा देगा ये व्यापार
How to Start Momos Business: मोमोज का Business शुरू करके होगी तगड़ी कमाई, उबरेगी लोगों की भीड़
Business Idea: अब कबाड़ से बनाओ लाखों का व्यापार, तुरंत होगा मुनाफा
Business Ideas : अब जिंदगी में पैसों की कमी नही आयेगी, जाने कमाई के अद्भुत रास्ते