KTM 390 SMC R: प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली दुनिया की नंबर 1 कंपनी KTM ने भारत में अपनी 2025 केटीएम एडवेंचर सीरीज लॉन्च कर दी है। ये एडवेंचर मोटरसाइकल हाई-परफॉर्मेंस, वर्सटैलिटी और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी से लैस हैं। चाहे आप लंबी रोड ट्रिप्स पर जाएं या ऑफ-रोडिंग का मजा लें, ये बाइक्स हर चुनौती के लिए तैयार रहेंगे। जी हां, हम बात कर रहे है KTM 390 SMC R के बारे में, जो आज के युवा के लिए बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक साबित होगी। तो चलिए KTM के इस अपकमिंग बाइक के फीचर्स के बारे में जानते है।
KTM 390 SMC R के पावर और इंजन
कंपनी ने केटीएम 390 SMC R में एक पावरफुल 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर का इंजन शामिल किया है, जो 45 हॉर्सपावर और 28.7 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप/असिस्ट क्लच के साथ आता है, जो राइडर को स्मूद गियर बदलाव का अनुभव प्रदान करता है। बाइक में एक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर भी होगा, जो राइडिंग को और अधिक रोमांचक और आरामदायक बनाएगा।

KTM 390 SMC R के सस्पेंशन और हैंडलिंग
वैसे तो कंपनी ने KTM 390 SMC R का चेसिस KTM 390 Duke के आधार पर बनाया है। लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं। इसमें एक मजबूत दो-टुकड़ा स्टील ट्रेली फ्रेम है, जिसे अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस बाइक के फ्रंट में 43mm WP APEX फोर्क दिया गया है, जिसमें 9 इंच की यात्रा और कॉम्प्रेशन और रिबाउंड ऐडजस्टेबिलिटी है।
कैसा है इसका ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें ByBre ब्रेक्स दिए गए हैं, जो आगे की तरफ 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क दिया गया है। साथ ही, बाइक में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी होगा, जो राइडिंग के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। Supermoto ABS मोड में राइडर को तीन अलग-अलग ABS मोड्स का चयन करने का ऑप्शन मिलेगा।
KTM 390 SMC R के इलेक्ट्रॉनिक्स और राइड मोड्स
इस साल KTM 390 SMC R के नए मॉडल में एक 4.2 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जो गिलास-बोंडेड और पॉलरीज़ेशन कोटिंग के साथ आएगी, जिससे धूप में स्क्रीन पर ग्लेयर कम होगा। यह डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा, जिससे राइडर्स स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर अपनी राइडिंग डेटा देख सकते हैं। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड मोड्स (स्ट्रीट और स्पोर्ट मोड) दिए गए हैं, जिन्हें राइडर अपनी अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
KTM 390 SMC R की क्या होगी कीमत
भारत में 2025 KTM 390 SMC R की कीमत ₹ 3,50,000 से ₹ 3,60,000 तक रहने की संभावना जताई जा रही हैं, जो इसे सुपरमोटो बाइक प्रेमियों के लिए एक आकर्षक और किफायती विकल्प बनाता है।
2025 #KTM 390 SMC R #Supermoto pic.twitter.com/1iZcdxagVM
— Motorcycles & More (@MoreMotorcycles) January 23, 2025
ये भी पढ़े ! 682km रेंज वाली Mahindra SUV BE 6e हुआ लांच, देखें फीचर्स!