APY Scheme जिसका पूरा नाम ‘अटल पेंशन योजना’ है इस स्कीम को साल 2015-16 मे शुरू किया गया था और अब तक इसमे 7 करोड़ से अधिक लोगो जुड़ चुके है। साल 2024-25 के पहले 6 महीनो मे अटल पेंशन योजना मे 56 लाख नए मेंबर जुड़े है। यह एक निवेश स्कीम है जिसमे पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है।
तो यदि आप भी किसी अच्छी निवेश स्कीम की तलाश मे है जहां आपका पैसा सुरक्षित हो और आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सकते है APY Scheme आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की इसके सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 7 करोड़ कर पहुंच गया है। तो चलिये जानते है इस स्कीम मे निवेश करना आपके लिए सही या नही?
निवेश करने पर गारंटी के साथ मिलेगी पेंशन
यदि आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश मे है जो आपके बुढ़ापे मे आपकी पूरी सहायता करे तो यह स्कीम आपके लिए अच्छी साबित होगी क्योंकि इसमे गारंटी के साथ पेंशन मिलती है और पेंशन की गारंटी खुद सरकार लेती है। आप हर रोज छोटी बचत करके इस स्कीम मे निवेश कर सकते है, और अपने निवेश के हिसाब से हर महीने 1,000 रुपए से 5,000 रुपए तक पेंशन पा सकते है।
18 से 40 वर्ष के बीच शुरू करना होगा निवेश
यदि आप इस स्कीम मे निवेश शुरू करना चाहते है तो आपको 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की आयु मे इसमे निवेश शुरू करना होगा और लगातार इसमे निवेश करना होगा ताकि बुढ़ापे मे आप इससे अच्छी पेंशन प्राप्त कर सके।
टैक्स छूट का मिलता है फायदा
APY स्कीम मे निवेश करने पर गारंटी के साथ पेंशन ही नहीं, बल्कि और भी कई फायदे मिलते है। इसमे निवेश करके आप 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बचा सकते है, ये टैक्स बेनीफिट आयकर धारा 80C के तहत दिया जाता है।
ऐसे मिलेगी हर महीने 5,000 रुपए की पेंशन
इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी होता है, मतलब अगर आप 40 साल के है और इसमे निवेश करना शुरू कर देते है, तो फिर 60 साल के होते है आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।
पेंशन का कैलकुलेशन समझने के लिए मान लीजिये की आपकी उम्र 18 साल है, तो फिर हर महीने 210 रुपए यानि रोजाना 7 रुपए जमाकर आप 60 वर्ष के बाद 5,000 रुपए की पेंशन प्राप्त कर सकते है, वहीं अगर आपको हर महीने 1,000 रुपए की पेंशन चाहिए तो आपको इस उम्र से हर महीने 42 रुपए जमा करने होंगे।
I am extremely impressed together with your writing skills and also with the layout on your blog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to peer a great weblog like this one these days!