Car Finance Plan : Citroen C3 Finance Plan, कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक चम्मचमाती, और अच्छे माइलेज वाली कार हो. लेकिन कार खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे ना होने के कारण उनका सपना सच नहीं हो पता तो इसी समस्या को देखते हुए Puretech 82 हैचबैक ने Citroen C3 कार का फाइनेंस प्लान शुरू किया है, और इसके तहत आपको 616000 की Citroen C3 कार मात्र 1 लाख डाउन पेमेंट भरने पर ही मिल सकती है और बाकी की पेमेंट आपको EMI के जरिए भरनी होगी।
Citroen C3 कार को puretech 82 हेचबेक द्वारा लांच किया गया है जोकि सुजुकी, मारुति, स्विफ्ट, टाटा टियागो आदि कारों के निर्माता है Citroen C3 मे आपको आकर्षित डिज़ाइन और बेहतर माईलेज देने वाला इंजिन मिलता है इसके फीचर्स किसी महंगी कार से कम नहीं है।
तो चलिए Citroen C3 कार के बारे मे पूरी डिटेल से जानकारी की कितनी डाउन पेमेंट भरनी होगी? हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? और इसी के साथ इसके फीचर्स। अगर आप एक कार लेने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकी इसमें आपको Citroen C3 के बारे मे पूरी डिटेल से जानकारी मिलेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Citroen C3 फाइनेंस पर कैसे खरीदे?
यदि आप भी एक नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Citroen C3 बिल्कुल बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि आप Citroen C3 को मात्र एक लाख डाउन पेमेंट भरकर ही अपने घर लेकर आ सकते हैं Citroen C3 की दिल्ली में कीमत ₹6,16000 है और सही तोर पर देखे तो इसे खरीदने के लिए आपके पास 7 लाख तक का कैश नगद होना चाहिए जिसने छोटे मोटे खर्चे भी जोड़े गए है लेकिन हर किसी के पास इतना बजट होना संभव नहीं है तो आपने लिए Car Finance का ऑप्शन एक बेस्ट ऑप्शन है आपको Puretech 82 हेचबेक द्वारा citroen C3 फाइनेंस पर दी जा रही है।
आपको हर महीने 12,574 रु तक की EMI भरनी होगी और बाकि की 5,94,545 रु. की पेमेंट आपके नाम पर Finance किया जायेगा जिसमे आपका सिविल स्कोर बहुत मायने रखता है सिविल स्कोर खराब होने पर आपकी मंथली EMI और वार्षिक ब्याज दर में थोड़ा अंतर किया जाएगा।
Citroen C3 की असली कीमत और फीचर्स?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Citroen C3 की असली कीमत दिल्ली में 6 लाख 16 हजार रुपए है जिसे खरीदने के लिए आपके पास ₹700000 का बजट होना चाहिए और यह कीमत ऑफ रोड होने के बाद बढ़कर 6,95,445 रु. हो जाती है।
Citroen C3 Puretech 82 हेचबेक का बेस मॉडल है जिसमें आपको शानदार डिजाइन और माइंड ब्लोइंग फीचर्स देखने को मिलते हैं citroen C3 मैं आपको 1198 सीसी का इंजन मिलता है और इसी के साथ आपको 19.3 Kmpl की माइलेज मिलती है और पिक टॉर्क 115Nm व 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 80.46 bhp की पावर मिलती है।
Citroen C3 लोन चुकाने की समय अवधि व ब्याज दर?
Citroen C3 कार को यदि आप फाइनेंस पर खरीदने हैं तो आपको ₹100000 की डाउन पेमेंट भरनी होगी और यदि हम बात करें इसके लॉन को भरने की समय अवधि की तो आपको इसमें 5 साल का समय दिया जाएगा जिसके तहत आपको हर महीने 12,574 रु. की ईएमआई भरनी होगी और लोन किए गए अमाउंट पर आपको 9.8 प्रति वर्ष ब्याज दर लगेगी।
यह भी पढ़ें |
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का