Car Loan: वैसे तो पिछले साल से ही पारिवारिक यात्राओं के लिए निजी वाहन की जरूरत काफी बढ़ गई है। यही कारन है की, लोगों ने निजी कारों में ज्यादा निवेश करना शुरू कर दिया है। हालांकि, कार लोन एक महत्वपूर्ण वित्तीय जिम्मेदारी हो सकती है, और लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप एक सूचित निर्णय ले रहे हैं या नहीं। यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और कार लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको कई बातों पर विचार करना चाहिए।
क्यंकि अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप आगे काफी सारी मुश्किलों को भी झेलना पड़ सकता है तो आइये उन पांच महत्वपूर्ण बातों को जान लेते है जिससे आय दिन कार लेने वाले ग्राहक को पता नहीं होती है।
क्या रहेगा आपका क्रेडिट स्कोर
अगर हम क्रेडिट स्कोर की बात करे तो इस बात को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपका क्रेडिट स्कोर, कि आपका कार लोन आवेदन पास होगा या नहीं। क्यंकि यह सीधे आपको मिलने वाली ब्याज दर पर ही असर डालेगा। इसिलए कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर को अच्छे से जरूर चेक कर लें। और हां, अगर जरुरत हो तो इसे क्रेडिट स्कोर को सुधरने के लिए कदम जरूर उठाएं।
एक हाई क्रेडिट स्कोर आपको कम ब्याज दर के लिए अर्हता हासिल करने में मदद कर सकता है, जोकि आपके लोन की अवधि में पैसे बचने में काफी मदद कर सकता हैं।
कितनी होगी लोन अवधि
इसकी लोन अवधि को जानने से पहले इसकी छोटी सी परिभाषा को जान लेते है, “लोन अवधि वह समय अवधि है जिसके दौरान आप अपनी कार लोन किस्तों में चुकाएंगे। एक लंबी लोन अवधि की वजह से कम मासिक भुगतान हो सकते हैं।” लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इसे बहुत लम्बे समय तक क़िस्त जमा न करे और कुल ब्याज पर ज्यादा भुगतान करना भी हो सकता है। लोन की अवधि के लिए ध्यान से विचार करें और एक ऐसा अवधि चुनें जो आपके बजट और फाइनेंशियल गोल्स (वित्तीय लक्ष्यों) के मुताबिक हो। जिससे आपको आने वाले समय कोई तरह की समस्या न झेलनी पड़े।
क्या हैं इसका ब्याज दर
अगर इसकी ब्याज दर की बात करे तो Car Loan एक महत्वपूर्ण कारक है कार लोन लेते समय इस बारे में विचार जरूर करें। क्यंकि ऐसा करना आपके लिए बहुत मेटर करता हैं। अगर आप एक कम ब्याज दर लोन की अवधि में एक महत्वपूर्ण राशि मिल सकती है, जबकि एक उच्च दर के कारण ज्यादा ब्याज शुल्क हो सकते हैं। अपनी स्थिति के मुताबिक Best दर खोजने के लिए विभिन्न ऋणदाताओं से ब्याज दरों की तुलना करें।
कितनी है लोन की राशि
कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले, यह जरूर से तय करें कि आप अपनी आय और खर्चों के आधार पर कितना उधार ले सकते हैं। अपनी क्षमता से ज्यादा लोन लेने से भविष्य में वित्तीय परेशानियां हो सकती हैं। हर महीने आप कितना भुगतान कर सकते हैं, इसके बारे में वास्तविक रहें और एक ऐसी लोन राशि चुनें जो आपके बजट में फिट हो। इसिलए इन बातो का खास ध्यान रखें।
क्या रहेगी अतिरिक्त फीस
वैसे तो कुछ कार लोन में अतिरिक्त फीस लग सकते हैं, जैसे आवेदन शुल्क, प्रारंभिक शुल्क और प्री-पेमेंट पेनाल्टी (पूर्व भुगतान दंड)। ये फीस जल्दी से बढ़ सकते हैं और लोन के कुल लागत को बढ़ा सकते हैं। लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें और समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले इससे जुड़े सभी फीस को समझ लें। और हां, जब भी आप किसी अन्य वाहन के लिए लोन ले तो इन बातो का खास ध्यान जरूर रखें।
यह भी पढ़ें |
Loan Foreclosure: अगर हर महीने EMI के झंझट से है परेशान, तो यंहा मिलेगा समस्या का समाधान
PPF Loan Interest: अब 1 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा पर्सनल लोन, सबसे बेहतरीन तरीका
Emergency Loan : लालच एक बुरी बला है, ध्यान रखे नही तो बरबाद हो जाओगे
Chinese Loan Apps: लोगों को डरा कर आत्महत्या के लिए करते है ब्लैकमेल
Loan App: Instant लोन के शिकार से बचे, अब आपकी तस्वीरें भी वायरल हो जायेगी