Career in Digital Banking 2024: आज के समय में Technology जितना आगे बढ़ रहा है। उसके हिसाब से हम सभी भी Technology के आगे बढ़ने से एडवांस्ड हो गए हैं। साथ-ही-साथ हमरे शहर और गाँव के नजदीकी बैंक भी एडवांस्ड होते जा रहा है। ऐसे में यह जानना बेहद ही जरुरी है, की इस Digital युग में Career in Digital Banking के लिए सबसे अच्छा Career Option क्या रहेगा?
आज हम इसी Topic के ऊपर चर्चा करेंगे। जोकि अभी बहुत ज्यादा डिमांड में है। जिसके सभी युवा और युवती जोड़ो- सोरो से म्हणत कर रहे है? तो आइये इसे पुरे विस्तार से समझते है की Digital Banking क्या है? इसमें Jobs कहा मिलेगी? Salary क्या रहने वाली है? इसमें Future कितना अच्छा है?

क्या है Digital Banking?
Digital Banking me career बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि डिजिटल बैंकिंग क्या होती है? आसान भाषा में कहें तो डिजिटल बैंक और ट्रेडिशनल बैंक एक ही प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। इनमें बस फर्क यह होता है कि बैंक की ब्रांच की तरह डिजिटल बैंक की कोई फिजिकल बैंक नहीं होती। यह पूरी तरह से Online संचालित होता है। और तकनीक की मदद से बैंक को ही ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है।
Digital Banking एक Best Career Option है।
RBI की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में डिजिटल लेनदेन में उसका लक्ष्य रोजाना एक अरब ट्रांजेक्शन का है। इसी का नतीजा है कि Smartphone User अब एक Click में ही वित्तीय लेनदेन कर पा रहे हैं। अब लोग Bank से जुड़े काम के लिए घर से निकलने, आने-जाने में समय और पैसे खर्च करने के बजाय सभी लेनदेन के लिए डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक आंकड़े के अनुसार, शहरी क्षेत्र में आज तीन चौथाई User डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। छोटे शहरों में भी इस बैंकिंग का उपयोग बढ़ रहा है, जो अगले कुछ वर्षों में और तेजी से बढ़ने वाला है। अच्छी बात यह है कि जितनी तेजी से यह क्षेत्र बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से इसमें रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंस में कुशल और प्रबंधकीय विशेषज्ञता रखने वाले युवाओं की आज अत्यधिक मांग है।
Digital Banking Course के लिए Best भारतीय संस्थान क्या है?
अब पूरी दुनिया में डिजिटल युग का समय चल है। इसलिए डिजिटल बैंकिंग का कोर्स भी ऐसी जगह से करना चाहिए। जहा से एक Future मिले। Top 5 Indian Institute का नाम निचे निम्नलिखित है।
Sr no. | Indian Institute Name | Official Website |
1. | Indraprastha University, New Delhi | www.ignou.ac.nic |
2. | TKWS Institute of Banking and Finance, New Delhi | www.tkwsibf.org |
3. | Manipal University, Karnataka | www.manipal.edu |
4. | Symbiosis International University, Mumbai, Maharashtra | www.siu.edu.in |
5. | Indraprastha University, New Delhi | www.ipu.ac.in |
आखिर क्यों बनाएं Digital Banking में Career?

Digital Banking में Career बनाने के महत्वपूर्ण कारन नीचे निम्ननलिखित है।
- भारत में डिजिटल बैंकिंग का प्रसार बड़े पैमाने पर हुआ है।
- नोटबंदी के समय से ही देश में कैश की कमी के कारण लोगों ने डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की और शिफ्ट किया, सभी ने इसे सीखा और इसका प्रचार-प्रसार किया।
- कोरोना आपदा के दौरान डिजिटल पेमेंट में काफी इजाफा हुआ।
- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी एक नोटिफिकेशन जारी कर लोगों से डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।
Digital Banker बनने के लिए क्या है योग्यता?
Digital Banking me Career बनाने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा पास कर उम्मीदवार बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स में तीन वर्षीय एडवांस्ड डिप्लोमा ले सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री रखने वाले, बैंकिंग और वित्त कोर्स में एक वर्षीय ग्लोबल PG डिप्लोमा में नामांकन (एनरोलमेंट) कर सकते हैं। इस सेक्टर से संबंधित कोर्सेज के भावी डिजिटल बैंकर को E-KYC, डिजिटल भुगतान, वर्चुअल मीटिंग, API बैंकिंग, साइबर धोखाधड़ी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय पढ़ाई जाते हैं।
- बैचलर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण (कॉमर्स) करना ज़रूरी है।
- मास्टर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स किया होना ज़रूरी है।
- पीएचडी करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया होना ज़रूरी है।
- विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक ज़रूरी हैं।
- GRE/GMAT के अंक भी ज़रूरी हैं।
Digital Banker बनने के लिए क्या है Skills?
Digital Banker बनने के लिए निम्न प्रकार की Skills की जरुरी हैं।
उद्योग केंद्रित और तकनीकी कौशल के अलावा, डिजिटल बैंकिंग प्रोफेशनल्स के पास पारस्परिक कौशल, संचार, संख्यात्मक और विश्लेषणात्मक कौशल, तार्किक तर्क और सेल्स और ग्राहक संबंधों की इन-डेप्थ जैसे सॉफ्ट स्किल्स होने चाहिए। साथ में, ये एक ठोस नींव रखेंगे जिस पर प्रोफेशनल्स एक सफल डिजिटल बैंकिंग करियर का निर्माण कर सकते हैं।

Digital Banking Skills:-
Digital Banking की Skills नीचे कुछ इस प्रकार से हैं।
डिजिटल दुनिया में रिस्क मैनेजमेंट
फाइनेंशियल सेवाओं के डिजिटेशन के युग में, नए प्रकार के जोखिम प्रचुर (अबन्डेंट) हैं। सिंथेटिक पहचान धोखाधड़ी, साइबर सुरक्षासे संबंधित जोखिम वास्तव में ग्राहक अनुभव पर बैंक के नियंत्रण के लिए खतरा हो सकते हैं। धीरे-धीरे, बैंकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके फर्जी ग्राहकों से असली में अंतर करना चाहिए। ऐसे जोखिमों को समझने और प्रबंधित करने में सक्षम होना किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
डेटा कौशल सेट
डाटा एनालिसिस निर्णय लेने और समस्या-समाधान के लिए महत्वपूर्ण है और बैंक्स में इसका अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है। ग्राहक विभाजन (सेगमेंटेशन) से निपटने के लिए डेटा-संचालित दृष्टिकोण बैंकों को लक्षित दर्शकों को संदेश देने की अनुमति देता है। बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने और अंतर्दृष्टि उत्पन्न करने के लिए डेटा कौशल सेट ज़रूरी हैं।
डिजिटल जागरूकता
प्रमुख डिजिटल बैंकिंग पहलू की बुनियादी समझ होना महत्वपूर्ण है और इसे व्यवसाय में कैसे लागू किया जा सकता है। आज की कनेक्टेड दुनिया में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को वरीयता दी जा रही है। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग और बिक्री प्रमुख बिंदु हैं। नए बैंकिंग साधनों से परिचित होने के लिए नई तकनीकों को अपनाना आवश्यक है।
Digital Banking Course के Subject
1. | सेमेस्टर I | सेमेस्टर II |
2. | प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ़ बैंकिंग | फाइनेंशियल सर्विसेज मार्केटिंग |
3. | बिज़नेस इकोनॉमिक्स | रिटेल बैंकिंग |
4. | लीगल एंड रेगुलेटरी आस्पेक्ट्स ऑफ़ बैंकिंग | बिज़नेस लॉ |
5. | ऑर्गनाइज़ेशनल बिहेवियर | बिज़नेस कम्युनिकेशन एंड एटिकेट |
6. | एकाउंटिंग एंड फाइनेंस फॉर बैंकर्स | टैक्सेशन-डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट |
7. | कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी | इनफार्मेशन सिस्टम्स फॉर मैनेजर्स |
Digital Banker बनने के बाद Salary कितनी मिलेगी?
डिजिटल बैंकिंग में करियर बनाने पर आपको शुरूआती दौर में ही INR 15-20,000 महीने तक की नौकरी आसानी से मिल सकती है। आगे चलकर जब आपका अनुभव 5 से 7 वर्ष का हो जाता है। तब आपकी इनकम INR 50-60,000 तक पहुंच सकती है। इस क्षेत्र में आपके पास शुरुआत से ही अलग सेइंसेंटिव कमाने का मौका भी होता है।
यह भी पढ़ें |
Tech Trends In 2024: अब 2024 में दिखेंगे बेहतरीन Technology में बदलाव