Career In Fashion Industry: आज के समय में लोग फैशन के प्रति बहुत ही चूजी हो गए है, कुछ लोगों का फैशन सेंस बहुत ही कमाल का होता है. अक्सर उन्हें दूसरों से भी कॉम्प्लिमेंट्स मिलते हैं. ऐसे में देश के युवा को इस क्षेत्र में प्रोफेशनल डिग्री लेकर सफल फैशन डिजाइनर बन सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है |
आज कल का डोर ही फैशन का हो गया है, पिछले दसक से दुनियाभर में फैशन इंडस्ट्री लगातार अपने पैर पसारती नजर आ रही है, हम अक्सर सुनते रहते है की आज ये न्यू ट्रेंड आया है, कल वो और परसो एक नया ट्रेंड, तो कहने का मतलब है, ये एक ऐसे इंडस्ट्री बन गयी है जिसके माध्यम से आज के युवा पीढ़ी अपना करियर Fashion Industry में बना सकते है, साथ में अच्छी खासी इनकम भी कर सक्ति है |
Fashion Industry एक ऐसा इंडस्ट्री बन के सामने आया है, जंहा लोग अपने सोचने और समझने को फैशन के माध्यम से दिखा सकते है, ये इंडस्ट्री आज के युवा के विषेस रूप से बहुत ही फायदा पंहुचा सकती है | आज कल ये इंडस्ट्री देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेहतर करियर के मौके बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए इस इंडस्ट्री में तरक्की के कई दरवाजे खुले हैं, जो नए तौर तरीकों पर बारीकी से नजर रखते हैं. ऐसे युवाओं के लिए फैशन डिजाइनिंग की फील्ड करियर के लिहाज से बेहतर हो सकती है.
आजकल का जमाना ही ऐसा हो गया है जंहा बच्चे हो, युवा हो या फिर बुजुर्ग हर कोई नए फैशन के हिसाब से चलना चाहता है, लगातार नई ऊंचाइयों छूटे जा रही Fashion Industry में आने वाले समय में करियर के बेहतर स्कोप खुलेंगे। अगर आप भी थोड़े से फैशन की जानकारी रखते हो तो, और आज के ट्रेंड के हिसाब से डिज़ाइन बना सकते है तो इस क्षेत्र में आप बेहतर करियर बना सकते हैं |
फैशन डिजाइनिंग के लिए इन स्किल्स का होना है जरुरी
अगर आपको सफल फैशन डिजाइनर बनना है तो आपके अंदर क्रिएटिवविटी होना बेहद जरुरी है, इसके लिए आपको दरविंग की भी अच्छे क्नॉलेज होनी चाहिए, एक क्रिएटिव दिमाग वाला इंसान इस इंडस्ट्री के लिए बेहतर साबित होता है, क्यूंकि इस इंडस्ट्री में क्रिएटिवविटी और दरविंग के अलावा आपको टेक्सचर, कलर्स और उनके कॉम्बिनेशन, साथ ही बेहतर कम्युनिकेशन स्किल और दुनियाभर के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में पता होना ही चाहिए |
Fashion Designing कोर्स
अगर आप कोर्स करने के बारे में सोच रहे है तो, में बता दू की आज के समय में कई सरकारी और निजी संस्थान फैशन डिजाइनिंग के कोर्स ऑफर कर रही है, इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए आपको डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री ले सकते है |
फैशन डिजाइनिंग डिग्री लिस्ट
अगर आप फैशन डिजाइनिंग डिग्री के लिए सोच रहे तो आप बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट, एमए इन फैशन डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग या फिर मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट डिग्री ले सकते है |
फैशन डिजाइनिंग से कैसे मिलेगी नौकरी
अगर आपफैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया है, तो आप इन् (फैशन डिजाइनर, रिटेल मैनेजर, फैशन स्टाइलिस्ट, फुटवियर डिजाइनर, जूलरी डिजाइनर, पर्सनल शॉपर, मेकअप आर्टिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, फैशन, जर्नलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर ) जैसी पोस्ट के लिए योग्य है, आज से ही आप नौकरी के लिए आवदेन कर सकते है, साथ ही साथ आप एक अच्छा सैलरी भी प् सकते है |
यह भी पढ़ें |
Anti Aging Tips: अपने जीवन में रोजाना अपनाये ये 7 आदतें, चेहरे पर जल्दी नहीं दिखेगा बुढ़ापा
Winter End Health Problem: जाती ठंड कहीं बीमार न कर दे, स्वास्थ्य का ध्यान रखना है जरूरी
Dark Circles: एलोवेरा के साथ लगा लीजिए यह एक चीज, डार्क सर्कल्स होंगे हल्के, निखरेगी स्किन
Invest In Yourself : खुद पर करें निवेश, जिंदगी को बनाए बेहतर