Career Options After 12th: अपने जीवन को लेकर हर किसी का बस एक ही प्लान होता है कि वह 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद मास्टर्स, पीएचडी या अन्य प्रकार की डिग्री लेकर अपनी जिंदगी को सेटल कर ले। वैसे तो कई स्टूडेंट्स ऐसे है जो 12वीं के बाद भी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करके नौकरी की तैयारी में जुट जाते है। अगर आप भी 12वीं के बाद जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते हैं तो आपको ऐसे कोर्स की जानकारी होनी चाहिए, जिनसे जॉब मिलने की गारंटी बढ़ सके।
12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद ऑप्शंस की कमी नहीं है। आप सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करके मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेना ज्यादा बेहतर विकल्प रहेगा। सबसे खास बात है कि ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी खास स्ट्रीम से बोर्ड परीक्षा पास करने की बाध्यता नहीं होती है। तो आइये ऐसा कोर्स के बारे में जानते है जिसको करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी वाले नौकरी कर सकते है किसी भी क्षेत्र में फिर चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी।
पहला है एनिमेशन डिजाइनिंग कोर्स (Animation Designing Course)
किसी ड्रॉईंग कैरेक्टर को चलती तस्वीरों के जैसा दिखाने के लिए एनिमेशन किया जाता है। जब हम किसी ऑब्जेक्ट को एक जगह से दूसरी जगह या दाएं से बाएं मूव करते हैं तो यह एनिमेशन कहलाता है। एनीमेशन में डिजाइनिंग, ऑब्जेक्ट, ग्राफ़िक्स और लेआउट जैसे कई टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस फील्ड में पहले हाथ के चित्र बनाकर कागज पर प्रिंट लिया जाता था। लेकिन अब यह काम कंप्यूटर की मदद से होता है।
एनीमेशन में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक समय के साथ विकसित हुई है। यदि आप एक क्रिएटिव हैं और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अपडेट रहते हैं तो एनिमेशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। देशभर के कई संस्थानों में एनिमेशन डिजाइनिंग के डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स करवाए जाते हैं। एनिमेशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद शुरुआत में आसानी से 25-30 हजार रुपये कमा सकते हैं। Animation Designer Salary के लिए टेक्नोलॉजी की जानकारी होना भी जरूरी है।
इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing Course)
वर्त्तमान में ज्यादातर लोग अभी छोटे शहरों और गांवों से बड़े शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। बड़े शहरों में आबादी बढ़ने के कारण लोगों को रहने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। कम जगह में ज्यादा से ज्यादा लोगों घर देने के लिए अभी फ्लैट कल्टर काफी तेजी से बढ़ गया है। जिसके वजह से लोग कम जगह घर के अंतर सारी व्यवस्थाएं कैसे सेट हो इसके लिए इंटीरियर डिजाइनर हायर करते हैं। आज-कल मार्केट में इंटीरियर डिजाइनर की मांग काफी ज्यादा है।
इस कोर्स की पढ़ाई करके शुरुआत में 50 हजार रुपये तक की नौकरी मिल सकती है। कुछ सालों के अनुभव के बाद आप अपना काम भी शुरू कर सकते हैं।
वेबसाइट डिजाइनिंग (Website Designing Course)
वेब डिजाइनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है। इसको वेबसाइट डिजाइनिंग के नाम से भी जाना जाता है। दुसरे शब्दों में कहे तो “वेब डिजाइनिंग एक योजना है. जिसमें वेबसाइट को बनाने की पूरी प्लानिंग की जाती है, जैसे, वेबसाइट कैसी दिखेगी, कैसे इस्तेमाल की जायेगी, और वेबसाइट में कौन-कौन से colors (रंग) प्रयोग किये जायेंगे आदि।वेब डिजाइनिंग की प्रक्रिया को वेब डिज़ाइनर के द्वारा पूरा किया जाता है।
योग कोर्स (Yoga Course)
जब से देश में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई तब से ही सभी लोग अपने सेहत पर पूरा ध्यान देने लगे और योग करना भी शुरू कर दिए। कोरोना काल में हर कोई जिम जाना पसंद नहीं करता था। कुछ लोग घर पर रहकर या क्लबों में जाकर योग करना पसंद करते हैं। सरकार भी योग को काफी प्राथमिकता दे रही है।
मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने भी आम लोगों को योग से जोड़ दिया है। तो अब सरे लोग जिम जाना कम कर दिए है वह ऑनलाइन या ऑफलाइन ही योग आसान करते हैं। तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स (Fashion Designing Course)
फैशन की इस दुनिया में अब हर दिन ट्रेंड बदल रहा है। इस बदलते ट्रेंड के अनुसार हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। ऐसे में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से आम लोग जो भी कपड़े खरीदते हैं। वह ट्रेंड फैशन को ध्यान में रखकर खरीदते हैं। ऐसे में जैसे-जैसे फैशन इंडस्ट्री डेवलप हो रही है। वैसे-वैसे मार्केट में फैशन डिजाइनर के मांग भी बढ़ रही है। वहीं फैशन डिजाइनिंग ने एकेडमिक क्षेत्र में भी जगह बना ली है।
प्रोग्रामिक, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर का कोर्स (Programmatic, Website, Software Course)
अगर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं, तो शॉर्ट टर्म के कोर्सेज को भी कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आप हजारों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं। बेसिक कम्प्यूटर कोर्स- कंप्यूटर का बेसिक कोर्स भी 12वीं पास छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये कोर्स कम अवधि का होता है, जिससे समय की बचत होती है तो वही इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के ऑप्शन भी खुल जाते हैं। कई सरकारी संस्थान, NGO और प्राइवेट इंस्टिट्यूट्स अपने-अपने स्तर पर कोर्सेज चलाते हैं।
यह भी पढ़ें |
Google Free AI Courses: Google से फ्री में करें ये AI कोर्स, होगी लाखो में कमाई
AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये
Google Jobs 2024: Google में नौकरी पाने के लिए करे इन Step को Follow