CES 2024: Samsung ने CES 2024 से ठीक पहले दुनिया का पहला Transparent Micro LED TV Launch किया है। इन TV में एक Transparent Panel है, जो User को Display के जरिए Content देखने की सुविधा देता है। इस Lineup में 76-इंच, 89-इंच, 101-इंच और 114-इंच Screen साइज मौजूद हैं।
Samsung ने CES 2024 में आर-पार दिखने वाली Display Technology Introduced की है। Samsung लंबे समय से इस Transparent Display पर काम कर रहा था। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी LG पहले ही ट्रांसपेरेंट OLED TV पेश कर चुका है, लेकिन Samsung का यहTransparent Display Micro LED Technology पर काम करता है। तो आइये अब इनके बारे में पुरे विस्तार से जानते है।
Micro LED के फीचर्स
Samsung ने एक Micro LED भी Launch किया है। यह Samsung की Transparent LED है। इसकी Screen एक पारदर्शी ग्लास की तरह दिखती है। इसमें एक छोटी Micro LED चिप लगाने के साथ बेहद सावधानी से इसके निर्माण का दावा किया गया है।
यह पारदर्शी Micro LED घरों में या Business की मीटिंग में Screen पर स्पष्ट और बिना किसी रुकावट के विजुअल्स दिखाने में मदद करेगा। इसमें Modular Design की Screen है, जो User को अपने पसंद के हिसाब से किसी भी जगह में फिट होने के लिए Screen के आकार, साइज और रेश्यो में बदलाव कर सकते हैं।
MicroLED एक Display Technology है जो कि एक Image बनाने के लिए लाखों छोटे LED का इस्तेमाल करती है। प्रत्येक LED Self Illuminating है, जिसका मतलब है कि इसे सामान्य LCD या OLED की तरह बैकलाइट की जरूरत नहीं है। इसके चलते डीप ब्लैक, ब्राइट व्हाइट और बेहतर व्यूइंग एंगल के साथ बेहतर फोटो क्वालिटी मिलती है।
Samsung के Micro LED पैनल ट्रांसपेरेंट होने के साथ Modular भी हैं। इस तरीके से किसी भी आस्पेक्ट रेशियो, शेप और साइज में पसंद का TV बन सकता है। यह फ्लैक्सिबिलिटी घरों और स्टेडियम में बड़े Scorebord के साथ-साथ कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही है।
Transparent OLED पैनल के मुकाबले में सैमसंग के ट्रांसपेरेंट माइक्रोएलईडी डिस्प्ले की खासियत उनकी हाई ब्राइटनेस है, जिससे ये एंबिएंट लाइट से प्रभावित नहीं होते हैं। आसपास की रोशनी की परवाह किए बिना स्क्रीन पर दिखने वाला कंटेंट क्लियरिटी और क्लियर रहता है।
MicroLED Technology क्या है?
Samsung का यह Display Micro LED Technology पर काम करती है। इसमें सेल्फ लिट पिक्सल वाले LED यानी लाइट एमिटिंग डायोड लगे हैं। माइक्रो LED Technology अन्य Display Technology के मुकाबले बेहतर है, क्योंकि यह अन्य Display के मुकाबले ज्यादा Braid और क्रिस्टल क्लियर इमेज प्रोड्यूस कर सकता है। इस डिस्प्ले पर दिखने वाले कॉन्टेंट नेचुरल लगते हैं। सैमसंग की इस ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को खास तौर पर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए Launch किया गया है। Samsung का यह transparent display कमर्शियली कब Launch किया जाएगा। इसके बारे में Company ने अभी नहीं बताया है। फिलहाल कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा तब जाकर एक Oficial Date Launch होगा, जिसकी Update आपको यहाँ पर मिल जाएगी।
2024 OLED TV का सीरीज Launch
इसके अलावा Samsung ने CES 2024 में 77 इंच की OLED Screen Technology भी Launch की है। इस सीरीज में Company ने S95D और S95C Display Launch किया है। ये Smart TV 11mm मोटे हैं और इनमें anti glare screen लगी है। connectivity के लिए इन OLED टीवी में HDMI पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा Company ने S90D सीरीज को भी पेश किया है, जो बिना एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ आती है।CES 2024 का आयोजन 9 जनवरी से लेकर 12 जनवरी के बीच किया जाएगा। इस दौरान दक्षिण कोरियाई Company अपनी कई और नई Technology Launch कर सकती है।
Kick off the year with us as we unveil a new era of #NeoQLED8K at #CES2024 🎆 Get ready to unlock exclusive offers on our 2024 TV lineup in your country.#Samsung pic.twitter.com/fgnANaU2NO
— SamsungGulf (@SamsungGulf) January 10, 2024
Neo QLED 8K के फीचर्स
Samsung के इस नए TV का नाम Neo OLED 8K है। Company ने इस Model में 4K और 8K दोनों तरह के TV Design किए हैं। Design की बात करें यह TV काफी ज्यादा पतला और Baizel Lace है। इस TV में कई खास फीचर्स दिए गए हैं।
- 8K AI अपस्केलिंग प्रो: इस फीचर की वजह से किसी भी कंटेंट की पिक्चर क्वालिटी शानदार हो जाती है।
- इसके अलावा इस टीवी में इनफिनिटी एयर डिजाइन, 2024 क्यू सिम्फनी, एक्टिव वॉयस एंप्लिफायर प्रो समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इस टीवी को ओवरऑल क्वालिटी को काफी अच्छा बनाता है।
- रियल डेप्थ एनहैंसर प्रो: मिनी एलईडी को सटीक ढंग से कंट्रोल करने के लिए यह टीवी में तेजी से भागते दृश्यों में स्पष्टता, चमक और बारीकी लाता है।
- AI मोशन एनहैंसर प्रो: स्पोर्ट इवेंट्स के प्रसारण में यह फीचर आने वाली सामान्य परेशानियों को दूर करता है।
यह भी पढ़ें |
Made in India Gadgets: भारत लेकर आया 5 खतरनाक Gadgets, उड़ा देंगे आपके होश
200MP कैमरा और 120W के चार्जर के साथ Launch हुआ Redmi Note 13 Pro Plus
Apple iPhone 16 Launch In 2024 : इसी साल Apple Launch करेगा कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
Realme C53 Price: 108 MP Camera वाला फोन मात्रा 9,999 रुपए में, जाने कैसे खरीदना है ?