CES 2024: साल के सबसे बड़े टेक Events में कई बड़ी Tech कंपनियों ने अपने स्मार्ट और इनोवेटिल प्रोडक्ट्स Launch किये है। दिग्गज Tech Show के पहले 2 दिन EV और TV पर Bead रहे। इस बीच कई बड़ी कंपनियों ने भी अपने आने वाले अतरंगी मॉडल Launch किये है, जिसमें उड़ने वाली कार से लेकर पानी बनाने वाला ओवन भी शामिल हैं।
6 ऐसी मजेदार तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में हर किसी का होश उड़ा देगी। कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई (Hyundai) भारत में भी बड़ी मशहूर है। कंपनी ने CES 2024 में दावा किया है कि वो हाइड्रोजन ईकोसिस्टम बनाएगी। यानी हुंडई ऐसी गाड़ियां बनाने वाली है, जिनमें हाइड्रोजन बेस्ड इंजन और फ्यूल सेल तकनीक (Fuel Cell Technology) का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही हुंडई ने एक सिटी पॉड सिस्टम (City Pod System) की भी Launch की है। ये ऐसा व्हीकल सिस्टम होगा जिससे ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाया जा सकता है।
तो आइये उन 10 VR और AR Gadgets के बारे में पुरे विस्तार से जानते है जोकि आज की दुनिया में धमाल मचा रहे।
LG Signature OLED T
CES 2024 में LG ने नया पारदर्शी LG OLED T, जो 4K रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा, प्रदर्शित किया। LG की इस नयी तकनीक के साथ आप स्मार्ट टीवी के आर-पार देख सकते हैं। इस 77-इंच की 4K OLED TV में आप फिल्म देखते हुए इसके दूसरी तरफ भी देख सकते हैं, अगर आपको ये पारदर्शिता अच्छी नहीं लगती है, तो इसमें एक बटन है, जिसे दबाते ही, एक कॉन्ट्रास्ट फिल्म इसके पीछे आ जाएगी, जिसके बाद ये आपको ये बाकी LG प्रीमियम टेलीविज़नों जैसा ही अनुभव देगी।
इसके अलावा इस OLED T के सभी पोर्ट को आप LG के Zero Connect box के साथ वायरलेसली कनेक्ट करके, रूम में कहीं भी रख सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।
Industrial Grade Mixed Reality Headset
Sony ने इस बार उद्योग जगत के लिए एक खास मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Launch किय। ये हेडसेट उच्च-गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स, सटीक ट्रैकिंग और टिकाऊ डिज़ाइन का बेहतरीन मेल है। इसका इस्तेमाल उत्पाद डिजाइनिंग, मशीन मेंटेनेंस और कर्मचारी प्रशिक्षण जैसे कार्यों में बेहद मददगार साबित होगा।
Smart Toilet Seat
कोहलर के मुताबिक, इस सीट को स्लिम और नॉर्मल डिजाइन में बनाया गया है, ताकि इसे खुद भी धोया जा सके। बिडेट सीट सेंसेज पर काम करेगी। यानी की जब सीट मोशन महसूस करेगी। तो सीट कवर को ऑटोमैटिकली खोल देगी और बंद कर देगी। ये सेल्फ-क्लीनिंग मोड के लिए अपने इन-बिल्ट UV लाइट का इस्तेमाल करती है।
Lockly Visage
Lockly Visage एक ऐसा स्मार्ट लॉक है, जो आपका चेहरा देखकर अपने आप लॉक खोल देगा। दरअसल, बिल्ट-इन Wi-Fi के साथ चलने वाले इस स्मार्ट लॉक में फेस रिकग्निशन फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है। Visage एक बार अप्रूव किये हुए चेहरों को स्कैन करके, अपने आप दरवाज़े का लॉक खोल देता है। इसके अलावा भी इस लॉक को एक्सेस करने के कई तरीके हैं, जिनमें फिंगरप्रिंट सेंसर, डिजिटल कीपैड, रियल-टाइम अलर्ट, इत्यादि शामिल हैं। ये Apple HomeKey, Apple Home app और Siri को भी सपोर्ट करता है।
Reno x2 Lite
ये हल्के-फुल्के AR चश्मे पहनने में बेहद आरामदायक हैं। और इनमें स्नैपड्रैगन AR1 जनरेशन 1 प्लेटफॉर्म का दमखम है। इनका उपयोग वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant) के तौर पर और लाइव कैप्शन (Live Caption) जैसी सुविधाओं के लिए किया जा सकता है। ये चश्मे जुलाई-सितंबर 2024 में आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे।
Genesis System’s Water Cube
अमेरिकी की कंपनी जेनेसिस सिस्टम (Genesis System) ने CES में वॉटर क्यूब (Water Cube) को Launch की है। दरअसल, ये एक माइक्रोवेव ओवन जैसा दिखने वाला डिवाइस है, जो हवा से पानी बनाता है। आमतौर पर दुनिया के दूर-दराज और सूखे इलाकों में पानी की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में वॉटर क्यूब की मदद से एक दिन में लगभग 450 लीटर पानी का प्रोडक्शन किया जा सकता है। हालांकि, ये डिवाइस 40% से ज्यादा ह्यूमिडिटी और 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान में ही काम कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
CES 2024: Samsung ने Launch किया LG Transparent वाले MicroLED TV जिसे देखकर चीन और अमेरिका सदमे में है।
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
Technology King: Apple ने दी Samsung को मात, पाया पहला स्थान
Apple Vision Pro: Apple अपना हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जाने Launch Date और कीमत
Mobile Technology : जाने पिछले वर्ष लोगो ने Mobile फोन में क्या क्या इस्तेमाल किया ?
Tech Trends In 2024: अब 2024 में दिखेंगे बेहतरीन Technology में बदलाव