Chahatt Khanna 3rd Wedding: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस चाहत खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। यहाँ तक कि उन्होंने अपने जीवन में दो नाकाम शादियों का दर्द झेला है। दो बार शादी टूटने के बाद अब चाहत खन्ना एक्टर रोहन गंडोत्रा को डेट कर रही हैं जोकि उनसे उम्र में चार साल छोटे है।
इसके आलावा 37 साल की उम्र में अब चाहत खन्ना तीसरी बार दुल्हन बन सकती हैं। बता दें बहुत ही जल्द उनकी और रोहन की शादी हो सकती है। दरअसल, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन हां एक मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है। वैसे रोहन और चाहत का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, लेकिन चाहत के साथ ही रोहन की एक्ट्रेस की बेटियों के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
4 साल छोटे एक्टर संग रचाएगी ब्याह
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चाहत खन्ना खुद से चार साल छोटे एक्टर रोहन गंडोत्रा (Rohan Gandotra) को डेट कर रही हैं। इन दोनों की डेटिंग की खबरों तो लंबे समय से गॉसिप गलियारों में छाई हुई हैं और अब तो कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की तैयारी कर रहे हैं।

इसके आलावा रिपोर्ट्स की मानें तो चाहत और रोहन दोनों ही जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और दोनों लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने इस न्यूज को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन इस खबर को सुनकर कपल के फैंस जरूर खुश हो गए हैं।
साल 2006 में की थी पहली शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, चाहत खन्ना टीवी की जानी-मनी अभिनेत्री हैं। वहीं, 28 जुलाई 1986 को मुंबई में जन्मीं चाहत खन्ना की पहली शादी साल 2006 में भरत नरसिंघानी से हुई थीं। तब एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 20 साल थी। हालांकि चाहत और भरत की शादी टिक नहीं पाई थी। साथ ही साल 2007 में ही दोनों का तलाक हो गया था।
2013 में की दूसरी शादी
वैसे तो एक्टर चाहत ने एक नाकाम शादी के बाद दूसरी शादी साल 2013 में फरहान मिर्जा से की थी। दरसल, चाहत और फरहान का रिश्ता भी लंबा नहीं चला था। लेकिन इस रिश्ते में चाहत ने काफी दुःख दर्द झेला था। तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति की हरकतों का खुलासा करके लोगों को हैरान कर दिया था।
शादी के बाद फरहान और चाहत की दो बेटियां हुईं। हालांकि कपल ने साल 2018 में तलाक ले लिया था। तलाक के कई कारण थे। एक्ट्रेस के मुताबिक फरहान उन्हें शारीरिक और मनसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं फरहान चाहत पर शक करते थे कि उनका उनके को-एक्टर संग अफेयर है।
इसके आलावा साल 2018 में एक्ट्रेस ने खुद फरहान से तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि, ”फरहान को छोड़ने का फैसला सही था। मैं इतने वक्त से इस शादी को निभा रही थी, ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी शादी टूटने के बाद लोग मुझे जज करने लगते।
ऐसा कदम उठाना आसान नहीं होता है। सोसाइटी का दवाब होता है, आखिरी में मैंने खुशी से जीने का फैसला किया था यह फैसला जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले लिया। एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, ”फरहान ने मुझे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी है।
वह मुझे को-एक्टर के संग अफेयर होने की बात कहते थे। अक्सर ‘कुबूल है’ सीरियल के सेट पर भी चले जाते थे। अगर शूटिंग के दौरान मैंने किसी को-एक्टर को हाथ या गले लगाया हुआ है तब भी हंगामा करते थे। एक बार मुझे को-एक्टर की पार्टी में न्यौता मिला था, जिसे फरहान मिर्जा ने डेट करार दिया था।
चाहत के साथ जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाते थे फरहान
एक्ट्रेस चाहत खन्ना बताती है कि कैसे उनका ”तबीयत ठीक न होने की स्थिति में भी जबरदस्ती संबंध बनाते थे। चाहे मेरी जान की क्यों न चल रही तो इससे इन्हें फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन, मुझे अपनी बेटियों के लिए यह सब सहना पड़ता था।
यह सब सही में घरेलू हिंसा से भी ज्यादा है। फरहान ने मुझे मेरे परिवार से दूर रखने की कोशिश की है। साथ ही अब मैं फरहान के साथ एक सेकेंड भी नहीं रह सकती हूँ। इसके आलावा हर समय सुसाइड करने की धमकी भी देते थे।”
ये भी पढ़े:
Pawan Kalyan Wife: कौन हैं डिप्टी सीएम पवन कल्याण की रशियन बीवी ?
Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी-जहीर ने अपने अंदाज में फ्रेंड्स एंड फैमिली को भेजा वेडिंग इनवाइट।
Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी संग बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की तय हुई शादी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
I don’t know if it’s just me or if perhaps everybody else experiencing issues
with your site. It looks like some of the text in your content aree running off the screen. Can someone else please provide feedback aand let me know if this is happening to them as well?
This could be a problem with my browser because I’ve had this happen before.
Cheers https://Glassi-freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html