हैलो दोस्तों आज के इस Blog Post में जानेंगे कि ChatGPT क्या है? और यह कैसे काम करता है (ChatGPT in Hindi, Open AI, founder, API, Website, app, login, Sign up, Alternatives, Owner, Meaning, Conversational API) इन सभी चीजों पर आज चर्चा करेंगे।
शायद आपने वो कहावत तो जरूर सुने होंगे की “दुनिया में अगर कहीं स्वर्ग है तो वो यहीं है” आज हम आपको सुनाने वाले है एक Modern कहावत, अगर आपको दुनिया में कहीं आसानी से पैसे कमाना है तो वह ChatGPT ही है। यह बात सुनकर तो आप सोच रहे होंगे की ChatGPT क्या है? ऐसी कोनसी चमत्कारी Technology बाजार में आ गई है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है? आज उसी विषय में हम चर्चा करेंगे।
Internet पर और Technology की दुनिया में ChatGPT की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। इसके बारे में लोगों को जानने के लिए काफी उत्सुकता हो रही है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह Google Search को भी टक्कर दे सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ChatGPT से आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको लिख करके दिया जाता है। फिलहाल वर्तमान के समय में इस पर काम चल रहा है और जल्द से जल्द इसे लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुंचाया जाएगा। जिन लोगों ने Social Media Uses के तौर पर इसका Test किया है उन्होंने इसे Positive Response दिया है। तो आइए ChatGPT को पूरा विस्तार से समझते है।
ChatGPT क्या है ?
ChatGPT क्या है इनकी परिभाषा जानने से पहले यह समझ लेते हैं कि ChatGPT की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?
ChatGPT की शुरुआत साल 2015 में Altman और Elon Musk ने की थी, लेकिन अब वह इस ,Company से जुड़े नहीं है। ChatGPT को बनाने वाले Company “Open AI, Artificial Intelligence” को दुनिया की Brand कंपनियों में से एक है। लेकिन आम लोगों को ChatGPT के बारे में साल 2020 में जानकारी मिली। और साल 2022 में ChatGPT का Prototype Launch किया गया।
जिन्हें Prototype का मतलब नहीं पता है उन्हें जानकारी के लिए बता दूं कि किसी Prototype के Lunch से पहले, उसका एक Sample बाजारों में लाया जाता है Prototype की Testing के लिए, और Prototype के आंकड़े बताते हैं कि जब इन्हें Lunch किया गया था तो इसके पहले ही महीने में ChatGPT के 57 Millions Users हो Active चुके थे।
अगर ChatGPT की हम बात करे की ChatGPT क्या है, तो आपको बता दे कि ChatGPT दो शब्दों के मेल से बना है, जोकि पहला “Chat” और दूसरा “GPT” है। Chat का अर्थ तो हम सभी जानते है, इसका मतलब होता है कि Digital Platforms के माध्यम से बात करना, जैसे WhatsApp, Instagram और Facebook पर जो बाते करते है, या फिर आमने – सामने किसी से बात किया जाए। उसे Chat कहते है।
अब जानते है GPT का अर्थ तो GPT का अर्थ से पहले GPT का Full Form जानते है तो GPT का Full Form (Generative Pretrained Transformer–4). GPT–4 Open AI का चौथा वर्जन है। इसमें Users को हर कठिन सवालों का जवाब आसानी से मिल जाता है। Internet के पास जो जानकारी होती है वो सब जानकारियां GPT के पास भी होती है।
अब जानते है की GPT में से Generative का अर्थ क्या होता है तो इसका अर्थ यह है की किसी चीज को उत्पन्न करना या उसके बारे में बताना उसे Generative कहा जाता है।
Pre – Trained का अर्थ यानी की इसका अर्थ यही होगा की जिसे पहले Training दी जा चुकी हो या पहले से ही उसे सिखाया गया हो उसे Pre – Trained कहा जाता है।
Transformer अब इसका जवाब यह होता है की “जो बदलने वाला हो”
1. इनके बारे में तो आप समझ लिए अब जानते है की Complete ChatGPT क्या होता है?
उत्तर:— Camplete ChatGPT एक Tool होता है यानी की Artificial Intelligence के साथ Design किया गया अस्त्र कहलाता है। इससे आप जो चाहें, जैसा भी चाहे यह आपको वैसा Content कुछ मिनटों में Generate दे सकता है। और आपको बता दे कि Modern Developed Language Hindi & English जोकि आजके समय में काफ़ी Popular है, ChatGPT Hinglish में भी Content Generate कर सकता है।
ChatGPT की Popularity का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने अपने Launch के महज़ पांच दिन में ही 10 Lakhs Users बना लिए थे। अगर आप सोच रहें की अभी के Internet के जमाने में यह कौनसी बड़ी बात है तो आपको बता दें, Facebook को यह Target Achieve करने के लिए 10 महीने लग गया थे। वहीं सबसे Popular Photo Sharing App Instagram को 2 3/3 महीने और Netflix को लगभग 34/2 साल तक इंतजार करना पड़ा था। ChatGPT जैसे Tools Chatbot की श्रेणी में आते हैं, यह ऐसी मशीनें होती हैं जो इंसानों की बात समझकर खुद से उनके जवाब तैयार करती हैं। यह Internet की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
ChatGPT हाइलाइट 2023
1. | Name | Chat GPT |
2. | Type | Artificial intelligence Chatbot |
3. | Site | Chat.openai.com |
4. | Release | 30 Nov |
5. | Original author | OpenAI |
6. | License | Proprietary |
7. | Geo | Sam Altman |
ChatGPT का Full Form
ChatGPT मतलब की Chat Generative Pre-Trained Transformer जब आप Google पर किसी भी चीज को Search करते हैं तो Google के द्वारा आपको उस चीज से संबंधित कई Website दिखाई जाती है परंतु ChatGPT बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है। यहां पर आप जब कोई सवाल Search करते हैं तो ChatGPT उस सवाल का Direct जवाब आपको देता है। ChatGPT के द्वारा आपको Essay, YouTube Video Script, Cover Letter, Biography, Leave Application आदि लिखकर के दिया जा सकता है। जोकि Google से बहुत भिन्न होता है।
यह भी पढ़ें | iPhone में Call Recording कैसे करे, बहुत कम लोगों को पता है इसका तरीका।
ChatGPT का History
Sam Altman नाम के व्यक्ति के द्वारा Elon Musk के साथ मिलकर के साल 2015 में ChatGPT की शुरुआत की गई थी। दरअसल जब इसकी शुरुआत की गई थी उस समय यह एक Nonprofit Company थी। लेकिन 1 से 2 साल के बाद ही Elon musk के द्वारा इस project को बीच में ही छोड़ दिया गया है।
इसके बाद Bill Gates की Microsoft Company के द्वारा इसमें बेहतरीन Amount का Investment किया गया और साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक Prototype के तौर पर इसे launch किया गया। Open Artificial Intelligence के Chief Executive Officer Altman के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 20 million से अधिक user तक अपनी पहुंच बना ली गई है और लगातार user की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
ChatGPT कैसे काम करता है
इसकी Website पर इस बारे में काफी विस्तार से इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर यह काम कैसे करता है। दरअसल इसे Tred करने के लिए Developer के द्वारा public तौर पर उपलब्ध Data का usen किया गया है।जो उपयोगData में लाया गया है उसी में से यह Chat Bot आपके द्वारा जो सवाल Search किए जाते हैं उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से उसे सहीं Language में create करता है और उसके पश्चातResult को आपके Device की Screen पर साझा करता है।
यहां पर आपको यह भी बताने का Option मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से सहमत हैं अथवा नहीं है। आपके द्वारा जो भी जवाब दिया जाता है उसके हिसाब से यह अपने Data को भी लगातार Update करते रहता है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ChatGPT की Training साल 2022 में खत्म हो चुकी है। इसीलिए इसके बाद जो भी जानकारी या फिर Data सही मायने में प्राप्त नहीं हो सकेगी।
जब हम Discuss कर रहे थे कि ChatGPT क्या होता है तब हमने आपको बताया था कि यह एक AI Tool है और Chat Bot के बारे में। पहले समझते हैं कि यह दोनों क्या होते हैं फिर ChatGPT पर बात करेंगे। AI मतलब की Artificial Intelligence ऐसी Technology है जो Machines को इंसानों की तरह चीज़ें सोचने और समझने की क्षमता देती है। Chat Bot एक ऐसा Software है जो बिना किसी Human Intervention के मानवीय दखलंदाज़ी के बिना भी अपनी समझ से इंसानों के साथ बात कर सकता है, उन्हें चीज़े सिखा सकता है और उनकी Problems भी Solve कर सकता है।
एक AI Tool होने की वज़ह से ChatGPT Human Interaction और Behaviour को काफ़ी अच्छे से समझ सकता है। साधारण भाषा में कहें तो जिस तरह इंसान को किसी भी बात को सुनते हैं फिर उसे सोचते हैं फिर उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, ChatGPT भी ठीक वैसे ही काम करता है। Machines का इंसानों की तरह सोचना संभव होता है AI की वजह से, तो अब आप समझ गए होंगे हमने पहले आपको AI के बारे में क्यों बताया।
ChatGPT आपके पूछे हुए प्रश्नों को अपने खुद के इंसानी दिमाग यानि AI की मदद से समझता है, अपने System में उसके उत्तर ढूढ़ता है और फिर आपके पूछे गए सवाल के हिसाब से अपने जवाब को Curate करता है और फिर आपकी चुनी हुई भाषा और Chosen Content Form में आपको जवाब दे देता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने ChatGPT से कहा कि आपको Netaji के बारे में जानना है तो आपको ChatGPT उनके जीवन से जुड़ी जानकारी आपको दे देगा।
जब भी कोई Program Design किया जाता है तब Basic Data उसमें डाला जाता है और उसके बाद User Feedback के ज़रिए AI खुद को Improve करते करते और बेहतर होता जाता है। उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे चैटजीपीटी कैसे काम करता है। आइए अब बढ़ते हैं अपने अगले Section की तरफ़ और समझते हैं कि ChatGPT और क्या क्या कर सकता है।
ChatGPT की विशेषताएं
चलिए अब जानते हैं कि ChatGPT की मुख्य विशेषताएं क्या — क्या है?
कंटेंट तैयार करने के लिए ChatGPT का उपयोग किया जाता है।
यहां पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको Real Time में प्राप्त होता है।
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए किसी भी Users से पैसे नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि इस सुविधा को बिल्कुल Free में लोगों के लिए Lunch किया गया है।
आप इसकी सहायता से Biography, Application, Essay आदि चीजें को भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।
ChatGPT का उपयोग कैसे करें
आइए अब जानते है हम की ChatGPT का उपयोग कहा – कहा होता है। आपको बता दे की ChatGPT का उपयोग करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना होगा और अपना account registered करना होगा। Account बनाने के पश्चात ही आप ChatGPT का उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में इसका उपयोग बिल्कुल मुफ्त में किया जा सकता है और बिल्कुल मुफ्त में इसकी आधिकारिक Website पर Account भी Create किया जा सकता है। हालांकि भविष्य में हो सकता है कि इसका उपयोग करने के लिए लोगों से सामान्य चार्ज वसूल किया जाए।
Research – इसका चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं, जब हम ChatGPT के बारे में समझ रहे थे। ChatGPT का उपयोग बहुत लोग Research के लिए करते हैं। काफ़ी लोग इसे Search Engine की तरह भी उपयोग करते हैं। बस फ़र्क इतना हैं कि यह Google की तरह आपको Data Source बताने की जगह खुद Data Collect करके एक Response Generate करके देता हैं।
Medical Diagnosis – ChatGPT के इस Used Case को लेके काफ़ी हंगामा भी हुआ था। ChatGPT लोगों के Symptoms देखकर Diagnose करके Advisory Medication Recommend कर सकता है। Medical Data Availability और Patterns के हिसाब से यह AI Disease को Diagnose कर सकता है और Preferable Treatment बता सकता है।
एक तरफ़ यह भी माना जा रहा है कि यह Doctors की काफ़ी मदद कर सकता है तो वहीं इसे काफ़ी Risky भी माना जा रहा है। लेकिन यह Doctors के लिए बहुत Risky है।
Translation – Translation कि बात करे तो ChatGPT अपने द्वारा Generated Response को अलग अलग भाषा में Translate कर सकता है। ChatGPT आपको हर भाषा में Translate करके आपके जवाब को दे सकता है।
Generating Captions And Summarisation Of Text – ChatGPT आपके Videos के Captions Generate कर सकता है, इसके अलावा अगर आप किसी Long Text की Summary जानना चाहते हैं या किसी Report का Crux जानना चाहते हैं तो भी आप ChatGPT का उपयोग कर सकते है। यह Digital Marketers के लिए भी एक काफ़ी Useful Feature है।
Work As Digital Assistant – ChatGPT आपके Virtual Assistant की तरह भी काम कर सकता है। ChatGPT आपके Behalf पर Appointments Schedule कर सकता है, Reservation करवा सकता है, आपके DAIly Grocery Shopping में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा Image Captioning, Sentimental Analysis, Customer Communication जैसी कई चीज़े भी ChatGPT में आपकी मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें | Artificial Intelligence (AI) क्या है | जाने इसके प्रकार, फायदे, और नुकसान क्या है?
ध्यान देने योग्य कुछ बातें:—
1. जो व्यक्ति ChatGPT का उपयोग करना चाहते है उसे सबसे पहले अपने Mobile Phone में Internet Data Connection On करना होगा और उसके बाद किसी भी Browser को Open करना होगा।
2. Browser Open करने के बाद उसे Chat.openai.com Website को Open करना होगा।
3. Website के Home Page पर जाने के बाद उसे Log In और Sign Up करना होगा। क्योंकि हम यहां पर पहली बार इस Website पर अपना New Account बनाने जा रहे हैं।
4. आप यहां पर अपना email ID या फिर Microsoft Account या तो Gmail ID का उपयोग करके Account बना सकते हैं। Gmail ID से इस पर Account बनाने के लिए आपको जो Continue with Google वाला option दिखाई देगा सिमल से आपको उस पर क्लिक कर देना है।
5. अब आप अपने Mobile Phone में जिस भी Gmail ID का उपयोग करते हैं वह आपको दिखाई देगी। जिस Gmail ID के द्वारा आप Account बनाना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर click करें।
6. अब आपको जो पहला वाला Box दिखाई देगा उसमें आपको अपना नाम Enter कर देना है और उसके बाद आपको अपने Mobile Phone number वाले Box में अपना Phone number Enter कर देना है। और continue button पर Click कर देना है।
7. अब ChatGPT के द्वारा आपके द्वारा Enter किए गए Phone number पर एक One Time Password Send किया जाएगा। उसे Screen पर दिखाई देगा। Box में डाल कर Verify Button पर Click कर दें।
8. अब आपके Mobile Phone का Number Verification हो जाने के बाद आपका Account ChatGPT पर बन जायेगा। इसके बाद आप इसका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
ChatGPT के फायदे
हाल ही में ChatGPT को Lunch किया गया है। इसीलिए हर कोई ChatGPT के फायदे को जानने का दिलचापी दिखा रहे है। तो आइए जानते है की ChatGPT के क्या – क्या फायदे है?
ChatGPT का सबसे बड़ा फायदा Users को मिलता है कि जब वह इस पर कुछ भी Sarch करते है तो उसका Direct सवाल का जवाब बिल्कुल विस्तार उनको प्राप्त हो जाता है। इसका मतलब कि यही की उसे अपने सवालों की पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।
जब आप Google पर कुछ भी Search करते हैं तो Search Result के बाद अलग-अलग Website दिखाई देती है, परंतु ChatGPT पर ऐसा नहीं होता है। आपको यहां पर Direct आपके संबंधित सवालों के जवाब प्राप्त हो जाते हैं।
इसमें एक अन्य शानदार सुविधा भी चालू कर दी है। यानी कि जब आप कुछ Search करते हैं और जो Result आपको दिखाई देता है अगर आप Result से संतुष्ट नहीं है तो आप इसकी जानकारी भी ChatGPT को प्रदान कर सकते हैं, उसी के आधार पर इसके द्वारा लगातार Result को Update किया जाता है।
आपसे इस Service का उपयोग करने के लिए एक रुपए भी नहीं लिए जा रहे है, इसका मतलब यही कि Users Free में इसका उपयोग कर सकते है।
ChatGPT के नुकसान
आपने तो ChatGPT के के फायदे तो जान लिए, अब आईए जानते है ChatGPT के क्या – क्या नुस्कान है?
वर्तमान के समय में ChatGPT के द्वारा सिर्फ English Language को ही Support किया जा रहा है। इसलिए जो लोग English Language समझते हैं उनके लिए यह उपयोगी साबित होगा। हालांकि भविष्य में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब आपको यहां पर प्राप्त नहीं हो पाता है।
इसकी Training साल 2022 की Starting में ही खत्म हो चुकी है। ऐसे में साल 2022 के मार्च के महीने के बाद की जो घटना है उसके बारे में शायद ही आपको यहां पर जानकारी मिलेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि जब तक ही आप इसका उपयोग Free में कर सकेंगे तब तक यह Research Period में है। Research Period पूरा हो जाने के बाद इसका उपयोग करने के लिए Users को पैसे देने की आवश्यकता होगी। हालांकि यह पैसे कितने होंगे, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। लेकिन इतना बताया जा रहा है की ChatGPT के Users को पैसे देनी होगी।
ChatGPT Google को पीछे छोड़ देगा |
सूत्रों के हिसाब से देखा गया है कि क्या ChatGPT Google को पीछे छोड़ देगा। तो मेरे हिसाब से देखे तो अलग-अलग हिंदी और अंग्रेजी News Channel को जब हमने देखा, साथ ही अलग-अलग हिंदी और अंग्रेजी news website को भी जब हमने पूरा Research किया तो इस बात की जानकारी हमें प्राप्त हुई कि वर्तमान के समय में ChatGPT के द्वारा Google को पीछे नहीं छोड़ा जा सकेगा, क्योंकि ChatGPT के पास वर्तमान के समय में Limited Information ही available है और इस पर ज्यादा Option भी मौजूद नहीं है। इसके द्वारा किसी को सिर्फ उतना ही जवाब दिया जा सकता है जितना जवाब देने के लिए उसे Training दी गई हो। वही इसके opposite google के पास दुनिया भर के अलग-अलग लोगों का Data मौजूद है।
इसलिएGoogle पर आपको various types की जानकारी audio, video, photo तथा word format में प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा ChatGPT की एक खामी यह भी है कि यहां पर आपको सवालों के जवाब मिलते तो हैं ही लेकिन वह सही हो यह जरूरी तो नहीं है ना, परंतु दूसरी तरफ Google के पास latest technology वाला algorithm मौजूद है, जिसके द्वारा वह आसानी से इस बात को समझ जाता है कि user जोSearchकर रहा है उसके पीछे user को क्या प्राप्त करने की इच्छा है। इसी कारण से यह कहा जा सकता है कि present के समय में Google को किसी भी प्रकार से ChatGPT के द्वारा पछाड़ा नहीं जा सकता है। हालांकि chat gptअगर लगातार अपने आपको बेहतरीन करने पर काम करता है तो Google को पीछे छोड़ा भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें | YO WhatsApp Download कैसे करे? YO WhatsApp क्या है?
क्या ChatGPT से Job में कमी आएगी
अब सवाल यह आता है की क्या ChatGPT Job लेने वालो में कमी आएगी तो अगर हम Technology की बात करे तो ऐसी कई Technology आ चुकी है। जिसके वजह से समय-समय पर मुनिष्यो के लिए अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। इसीलिए कई लोग इस बात को लेकर भी चिंतित है कि ChatGPT की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है।
हालांकि अगर विस्तार पूर्वक देखा जाए तो इसकी वजह से किसी भी इंसान की नौकरी खतरे में नहीं आती है। क्योंकि इसके द्वारा जो जवाब उपलब्ध करवाए जाते हैं वह 100 % सही नहीं होते हैं। हालांकि हो सकता है कि आने वाले समय में ChatGPT की Teem इस पर काफी मेहनत के साथ काम करें और इसे Latest Technology के साथ Advance बनाने का प्रयास करें। ऐसी अवस्था में यह विभिन्न लोगों की नौकरी को खत्म भी कर सकता है। अगर इसे लगातार Develop किया जाता है तो इसकी वजह से ऐसी नौकरी खत्म हो सकती है जिसमें सवाल-जवाब से संबंधित कामकाज होते हैं। जैसे कि Customer Care, Coaching Teacher आदि।
ChatGPT से पैसे कैसे कमाए
ChatGPT के द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं। हालांकि जब हमने Internet पर इससे पैसे कमाने के तरीके Search किए तो हमें ऐसे कई कारगर तरीके मिले, जो वाकई में ChatGPT से पैसे कमाने के लिए सहायक साबित हो सकते हैं। वर्तमान के समय में ChatGPT के द्वारा सिर्फ English Language को Soporth किया जा रहा है।
हालांकि आगे बढ़ने पर इसमें other language भी शामिल किए जाएंगे। आप ChatGPT में अपने सवालों के जवाब शब्दों के प्रारूप में प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलग – अलग माध्यम के तरीके पर by implementing Income कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं की ChatGPT से Income Earn कैसे करे। जोकि नीचे निम्नलिखित है।
ChatGPT से Online पैसे कमाने के लिए Content Create करें
ChatGPT से पैसा कमाने का एक और तरीका है, इसके द्वारा अलग-अलग Articles को बेचना, इसके लिए आपको Listverse.com जैसी Website पर जाना होगा। यह एक ऐसी Website है जहां पर Top 10 जैसे Article Share किए जाते हैं और उसके बदले में पैसे कमाए जाते हैं। आपको करना यह है कि आपको ChatGPT की Official Website पर जाकर Top 10 Contain Create करना है। यह Content किसी भी चीज के ऊपर हो सकता है और उसे Website पर लाकर Upload करना है।
अगर आपका Article Accepted किया जाता है तो आप यहां से एक ही Article के बदले में ₹7000 तक की कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि Listverse.com Website पर आप general article नहीं लिख सकते हैं। यहां पर Article Except होने के लिए आपका Article high quality में होना चाहिए और Top 10 से Related Categories में ही होना चाहिए।
ChatGPT से Business के लिए Slogan Search करके पैसा कमाए
ChatGPT के लिए Business से Slogan Search से पैसे कमाने की बात करे तो कोई भी Company Market में अपने पैर पसारने के लिए और अपनी Branding करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाती है, जिसमें से Slogan वाला तरीका भी शामिल होता है। आपने देखा होगा कि कुछ Company अपने Brand के साथ कुछ विशेष Slogan का उपयोग करती है, जिससे उनकी Market में एक अलग ही पहचान बनती है। इस प्रकार से किसी व्यक्ति के द्वारा जब कोई Business शुरू किया जाता है और वह व्यक्ति यह चाहता होती है कि उसके Business के नाम के साथ एक special slogan जुड़े तो ऐसी अवस्था में वह online slogan ढूंढता है और आपको यहीं पर पैसे कमाने का मौका मिल जाता है।
इसके लिए आपको ChatGPT की आधिकारिक Website पर जाकर अपना Account बनाना है और ChatGPT पर Slogan से Related Idea Search करने हैं और जो Idea आपको प्राप्त होते हैं, आप उस Idea को Customer के साथ share कर सकते हैं। अगर Customer उस Slogan का उपयोग करने के लिए मान जाता है तो उसके बाद आप Customer के साथ deal पक्की कर सकते हैं और dealपक्की हो जाने पर आपको payment प्राप्त करके सामने वाले Customer को Slogan दे सकते हैं।
ChatGPT से YouTube Automation Video बनाकर पैसा कमाए
आप ChatGPT Artificial Intelligence के माध्यम से Online बिना Face दिखाए create youtube automation video करके भी पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो सामान्य video बनाकर के भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एक Youtube channel बनाना होगा और उसे monetize करवाने की आवश्यकता होगी। इसके बाद आपको अपनी एक Service या product को अपने Youtube channel के माध्यम बेचना है इससे भी आप पैसे कमा सकते है।
ChatGPT से Income करने के लिए Articles लिखें
आपने internet पर ऐसे कई Article देखे होंगे जिसमें यह लिखा होता है कि हमारे लिए Articles लिख कर पैसे कमाए। हालांकि ऐसी Website या Blog के मालिकों को अपने Blog के लिए Articles लिखने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप ऐसे लोगों से संपर्क कर सकते हैं और अच्छे से बात करने के बाद संबंधित टॉपिक को ला कर ChatGPT की आधिकारिक Website पर Post कर सकते हैं जिसके बाद ChatGPT आपको थोड़ी देर में Article बना कर दे देगा। अब आप उस Blog पर जाकर Article Submit कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
फिलहाल तो ChatGPT सिर्फ English Language को ही Support कर रहा है। इसलिए आपको प्रयास करना चाहिए कि आप English Language में चलने वाले Blog के मालिकों से संपर्क करें और उनसे ही Articles लिखने का काम कर सकते है। आगे चलकर अगर ChatGPT Hindi Languages को Support करता है तो आप Hindi Language के Blog के मालिकों से संपर्क कर सकते हैं और हिंदी में भी Article लिखकर उन्हें दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। यह काम आप घर बैठे बड़े ही आसानी से कर सकते है।
ChatGPT से Online Service बेचकर पैसा कमाए
जब आप ChatGPT की सहायता से Online अलग-अलग Freelancer Platform जैसे कि Artwork, People Per Hour, Freelancer.com, Truelancer.com इत्यादि पर Freelance की Service बेचकर पैसा कमा सकते हैं। आप चाहें तो इन Website की जगह दूसरी Website पर भी अपनी Service की Sales कर सकते हैं। इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको बस ChatGPT की Official Website पर जाना है और जो काम आप करते हैं उसे ChatGPT को करने के लिए बोलिया, जैसे कि transcription का काम, Write a Resume का काम, Translation का काम, Proofreading का काम, Editing का काम इत्यादि।
यह सभी काम ChatGPT का artificial Intelligence आपके लिए करता है। इसके बाद आप तैयार काम को अलग-अलग Freelance Website पर निश्चित कीमत के अनुसार बेच सकते हैं। आपको बता दें कि इस तरीके में आपको काम करने के लिए ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यहां पर आप खुद Manual रूप से काम नहीं करते हैं बल्कि ChatGPT Website से काम करती हैं। यह एक बहुत अच्छा Opportunity है।
ChatGPT से दूसरों के Homework करके पैसे कमाए
ChatGPT के सहायता से Online Income करने के लिए आपको studypool.com Website पर जाना होगा। यह एक ऐसी Website है, जहां पर ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपना Homework अपने से नहीं करना चाहते हैं, और किसी और से करवाना चाहते हैं। इसके बदले में उनके द्वारा Homework करने वाले व्यक्ति को Payment दी जाती है। आपको यह करना है की इस Website पर जाकर अपना Twitter Account बनाना है।
इसके बाद यहां पर जो Homework वाले काम मौजूद है उसे आपको लेना है और फिर आपको ChatGPT की Official Website पर जाकर उस Homework का Topics Type करना है। इसके बाद कुछ ही देर में आपको नया Assignment ChatGPT के द्वारा दिया जाएगा, उसे आपको Studypool Website पर जाकर Submit कर देना है और Payment प्राप्त कर लेनी है। आप जब Studypool Website पर जाते हैं तब आपको यहां पर अलग-अलग Home Work के काम मिलते हैं जिसकी कीमत अलग-अलग होती है। जिससे आप Per Month अच्छी Earning कर सकते है।
ChatGPT से Business Name Suggestion करके पैसा कमाए
Namingforce.com यह एक ऐसी Website है, जहां पर नई Company शुरू करने वाले लोग या नया Business शुरू करने वाले लोग अपनी Company या Business के लिए Business Name Idea ढूंढने के लिए आते हैं। आपको इस Website पर बेहतरीन Business Name Idea को Submit करने की आवश्यकता होती है। इस Website पर समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन होता रहता है जिसमें Select किए गए Business Name को तकरीबन $300 का इनाम दिया जाता है।
अगर आपके द्वारा दिया गया Business Name प्रतियोगिता के लिए Select कर लिया जाता है, तो उसके बदले में आपको तकरीबन भारतीय रुपए में ₹21000 प्राप्त होते हैं। इस प्रकार से इस Website पर Business Name Ideas List करने के लिए आप ChatGPT Website का उपयोग कर सकते हैं। आपको बस ChatGPT Website पर जाना है और Business Name Ideas लिखकर Search कर देना है और जो Ideaप्राप्त होते हैं उसे यह लाकर Namingforce.com Website पर Post कर देना है। अगर आपके Business Name Idea का Selection किया जाता है तो उसके बाद आपको पैसे प्राप्त होंगे।
ChatGPT से Email करके पैसे कमाए
अगर आप कोई ऐसा Business करते हैं, जिसके लिए आपको Customer की आवश्यकता है, परंतु आपको Customer प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं, तो बता दे कि Customer पाने के लिए भी आप ChatGPT की Service का उपयोग कर सकते हैं। Customer की प्राप्ति के लिए आपको संबंधित Customer की Email id पर अपनी Service या item का Send Email Link करना होता है।
अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी Service या item में Interested होता है तो वह Email id पर आए हुए Link पर Click करता है और उसके बाद वह आपकी Service या item लेता है। इस प्रक्रिया के द्वारा पैसे कमाने के लिए बस आपको ChatGPT की Official Website पर जाना है और जिस प्रकार की Service आप देते हैं या फिर item आप बेचते हैं, उससे Related Email Chat GPD को Type करने के लिए बोलना है। अब ChatGPT आपको तैयार Email देगा जिसे आप Target Customer की Email id पर Send कर सकते हैं।
ChatGPT से आप कितना पैसा कमा सकते हैं
ChatGPT से आप कितना पैसा कमा सकते अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो आपको बता दे की हाल ही में इसे Market में Launch किया गया है। इसलिए इसके द्वारा कितनी Income की जा सकती है, इसके बारे में सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि Article में हमने आपको जो तरीके बताए हैं अगर आप उनमें से किसी भी तरीके पर Execution करते हैं तो सरलता से आपकी रोज की कमाई इसके द्वारा कम से कम ₹200 तो हो ही जाएगी।
अधिकतम कमाई की कोई भी Limit नहीं है। क्योंकि अगर आप Listverse जैसी Website पर ChatGPT के द्वारा Article तैयार करके Post करते हैं और आपकी Post स्वीकार हो जाती है तो एक ही Post के बदले में आपको About ₹7000 तक प्राप्त हो सकते हैं, वही अलग-अलग Freelance वाले काम जैसे कि Transcription, Article Writing, Editing,Proofreading, Rewriting आदि करने पर आपको अलग-अलग Customer के द्वारा अलग-अलग Payment दी जाती है।
ChatGPT 4 क्या है
अगर आप पहली बार ChatGPT साल 2022 में नवंबर के महीने में Lunch किया गया था और अब साल 2023 में 14 मार्च के दिन Open ai के द्वारा ChatGPT के Latest Version 4 को Lunch कर दिया गया है। पहले जहां आप इसका उपयोग करके शब्दों के सहायता से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते थे वहीं अब इसके नए Version में आपको काफी अन्य सुविधाएं भी मिलने वाली है। पहले वाले Version में आप सिर्फ 3000 शब्दों तक की Query कर सकते थे परंतु Latest version में आप 25000 तक की Query को आसानी से कर सकेंगे।
इसके अलावा आप Latest Version में Document File को भी Upload कर सकते हैं और सवालों के जवाब हासिल कर सकेंगे या फिर आप चाहे तो Latest Version में फोटो को Upload करके उस पर Question कर सकते हैं। ChatGPT अब तकरीबन 26 अलग-अलग प्रकार की भाषाओं में पूछे गए सवालों के जवाब आपको देगा। इसका उपयोग वहीं कर सकेंगे जो ChatGPT Plus के Subscriber होंगे। अगर आप ChatGPT के Latest Version का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Subscription के तौर पर हर महीने $20 की Payment करनी होगी, जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन ₹1400 के आसपास होती है। ChatGPT के Latest Version का उपयोग करने के लिए आपको ChatGPT की Official Website पर जा करके अपना Account बनाना है, उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
ChatGPT 4 का उपयोग कैसे करें
ChatGPT का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी Browser में Openai.com Website को Open करना है और उसके बाद आपको Sign Up वाले Option पर Click करके Email id के द्वारा अपना Account बनाना है। इसके बाद आप इसका उपयोग कर सकेंगे। हालांकि दुनिया में अभी ऐसे कई देश है जहां पर ChatGPT का उपयोग करने पर प्रतिबंध है। आपको हम यह भी बता दें कि ChatGPT का New Version ऐसे लोगों के लिए ही उपलब्ध है जो इसका Subscription लेंगे।
ChatGPT 4 की खासियत
यह आसानी से किसी भी Photos को या फिर Text Input को समझने की Capacity रखता है और उसका सही जवाब देने की Capacity रखता है। दूसरी तरफ ChatGPT 4 बहुत ही ज्यादा Creative हो गया है। यह Technical Writing करने में बहुत ही ज्यादा Advanceऔर Expert है साथ ही Sound के Composing, Screenplay Writing जैसे Task को पूरा करने का काम भी यह काफी फटाफट कर देता है। इसलिए जो लोग Content Creator है उनके लिए तो यह बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है।
ChatGPT 3 की तुलना में ChatGPT 4 देगा सटीक जवाब
Latest ChatGPT अपने पुराने Version की तुलना में काफी बेहतरीन तरीके से Response कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके Response का Rate 80% तक पहुंच गया है। इसके अलावा यह 40% ज्यादा factual Response देने का काम भी कर रहा है। ChatGPT Developer Company Open AI के द्वारा इस बात की जानकारी भी प्रदान की गई है कि ChatGPT chat का Latest Version विभिन्न प्रकार की Application को भी Support कर रहा है। हालांकि लगातार Company कंपनी के द्वारा इसे और भी बेहतरीन बनाने पर काम किया जा रहा है।
Conclusion:—
हमने अब तक इस Blog Post के माध्यम से ChatGPT की जानकारी विस्तार दी है जिससे आप ChatGPT के बारे मे बहुत कुछ सीख और समझे होंगे। इसमें आपको ChatGPT क्या है, इसके फायदे और नुकसान इन सभी विषयों के बारे में हमने बताया है। आशा करता हूं कि इससे आप बहुत कुछ सीखे होंगे।
FAQs:-
क्या है Chat GPT?
उत्तर:— ChatGPT एक Artificial Intelligence Chat bot है |
ChatGPT का Full Form क्या होता है?
उत्तर:— Chat Generative Pre-Trained Transformer
ChatGPT की official website क्या है?
उत्तर:— chat.openai.com
ChatGPT कब Lunch हुआ?
उत्तर:— 30 नवंबर 2022
ChatGPT कौन सी भाषा में Lunch हुआ?
उत्तर:— English
ChatGPT 3 कब Lunch हुआ?
उत्तर:— ChatGPT 3 वर्ष 2022 में नवंबर महीने में Lunch हुआ।
ChatGPT 4 का मालिक कौन है?
ChatGPT का मालिक Open AI है।
ChatGPT 4 का उपयोग करने के लिए कितना रुपया देना होगा?
ChatGPT 4 का उपयोग करने के लिए आपको हर महीने भारतीय रूपये में ₹1400 देने होंगे।
यह भी पढ़ें | Internet क्या है, जानें इसकी फायदे और नुकसान