Cheap places in Himachal: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, बर्फ से ढके पहाड़, खूबसूरत वादियां और ट्रैकिंग के लिए एक से बढ़कर हिमाचल प्रदेश एक स्पॉट वाला राज्य है। यहां के मशहूर हिल स्टेशन में शिमला और मनाली का नाम टॉप पर आता है। लेकिन यहां पर्यटकों की संख्या और घूमने-फिरने का बजट काफी ज्यादा है।
अगर आप भी इस गर्मियों के छुट्टियों के लिए किसी शांत और सुकून भरी जगह का रुख करना चाहते हैं तो आप 5 हिल स्टेशनों को अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये जगहें बेहद खूबसूरत और बजट फ्रेंडली है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
बडोग (Badog)
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, हिमाचल के सबसे खूबसूरत ऑफबीट हिल स्टेशनों में से एक है बडोग, जो शिमला कालका हाईवे पर कसौल के नजदीक ही पड़ता है। ये एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां भीड़भाड़ कम और सुकून ज्यादा है।
साफ-सफाई और खूबसूरती के मामले में भी ये हिल स्टेशन काफी अच्छा है। इस जगह का मौसम ठंडा और सुहावना रहता है, जिसके चलते यहां ज्यादा से ज्यादा फन एक्टिविटी इंजॉय की जा सकती हैं। यदि आप घूमना बहुत पसंद है तो यहाँ पर आप जा सकते है।
चितकुल (Chitkul)
वैसे तो किन्नौर में बसपा यह नदी के किनारे भारत-तिब्बत बॉर्डर पर बसा है। और चितकुल, जहां नदी से लेकर बर्फीले पहाड़ और खूबसूरत नजारे सब कुछ हैं। आपको बता दें हर साल चितकुल में सैंकड़ों पर्वतारोही आते हैं। ये जगह ट्रैकिंग से लेकर कैंपिंग के लिए बेस्ट है। तो आप भी यहाँ पर जाकर यहाँ का मजा ले सकते है।
जीभी (Tongue)
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, जालोरी पास से 12 किमी की दूरी पर लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर बसा है यह जीभी का गाँव, जिसे हिमाचल का छोटा स्वर्ग भी कहते हैं। इसके आलावा जीभी में दूर-दूर तक सुंदर जंगल, नदी और झरने हैं। साथ ही यहां दिसंबर-जनवरी में बर्फ से ढके पहाड़ और फूलों के बागान भी दिख जाएंगे।
कल्पा (Kalpa)
वैसे तो यह शहर किन्नौर में बसा कल्पा हिल स्टेशन है, जोकि पहाड़ों के शानदार दृश्यों के लिए बेहद ही फेमस है। और सतलुज की घाटी में बसा कल्पा गांव हिंदू और बौद्ध धर्म का दार्शनिक स्थल है। बता दें प्रकृति की गोद में बसा ये गांव सच में आपकी छुट्टियों को सुकून से भरपूर बना सकता है।
तीर्थन घाटी (Tirthan Valley)
अगर आप भी ताजा हवा और शांत माहौल के लिए तीर्थन घाटी का रुख करने की सोच रहे है तो यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक हैं। इसके आलावा दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए ये एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे है, जहां के छोई झरने तक छोटी सी ट्रैकिंग भी है। तीर्थन घाटी में कई खूबसूरत गांव हैं, जहां आप ताजा हवा खा सकते हैं।
बरोट घाटी (Barot Valley)
जानकारी के अनुसार, बरोट घाटी सिर्फ ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए ही नहीं, फिशिंग के लिए बहुत जाना जाता है। साथ ही मंडी जिले से करीब 67 किमी दूर चौहार की खूबसूरत घाटी में बसा ये गांव पिकनिक, ट्रैकिंग व हिल-क्लाइंबिंग के लिए भी बहुत फेमस है।
ये भी पढ़े:
Best Places in Nashik: एक दिन में करें नासिक की इन खूबसूरत वादियों की सैर, मजे से कटेगा सफर।
Summer Vacations: बच्चों को भूलकर भी ना सैर कराये इन जगहों पर, वरना जीवनभर पछताते रह जाएंगे।
IRCTC Tour Package: पूरा करें Statue Of Unity घूमने का सपना, IRCTC लाया है एक सुनहरा मौका।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।