Chocolate Day Special: कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक प्यारों का त्योहर लेकर आता हैं। वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे आता है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर्स को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। यह डे कपल्स के लिए रिश्ते में मिठास की खुशियां लेकर आता है। चॉकलेट डे हर साल 9 फरवरी के दिन ही मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे वीक में चॉकलेट डे को बहुत ज्यादा खास दिन माना गया है। वैलेंटाइन वीक का हर प्रेमी इंतजार करता है। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है।
वैलेंटाइन डे के इस वीक में यानि 9 फरवरी को चॉकलेट डे आता है। यह आपके रिश्ते में मिठास लेकर आता है। इस वीक में चॉकलेट को डालने का बहुत ही महत्वपूर्ण कारण है। दरअसल चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफीन की मात्रा बहुत होती है। इसको खाने से आपका दिमाग आराम महसूस करने लगता है, क्यों कि वहां एंडोरफिन नामका हारमोन रिलीज हो जाता है। यह आपकी लव लाइफ को और मजबूत बना देता है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
क्यों मनाते है चॉकलेट डे?
वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। यह हफ्ता रोमांस से भरा है, जिसके तीसरे दिन रिश्ते में मिठास लाने के लिए चॉकलेट डे मनाते हैं। चॉकलेट की मिठास जोड़ने के पीछे एक मजबूत कारण भी है। कई शोध बताते हैं कि चॉकलेट खाने से हमारी लव लाइफ दुरुस्त रहती है। बता दें कि चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफीन होते हैं। चॉकलेट खाने से दिमाग में एंडोरफिन रिलीज होता है, जिससे हम आराम महसूस करते हैं।
पार्टनर को चॉकलेट बॉक्स जरूर दें
आप ये जरूर देखते होंगे कि कपल्स अपने भावनाएं को व्यक्त करने के लिए चॉकलेट बॉक्स के अंदर लिखकर ज्या करते हैं। लेकिन इस चॉकलेट डे पर आप एक सुंदर बॉक्स में चॉकलेट भरकर उसे सजाकर अपने साथी को उनकी पसंद के अनुसार उपहार दे सकते हैं। इसे देखकर, आपके साथी का चेहरा खिल जाएगा, और इससे दोनों के बिच एक मिठास भरी रिश्तों कि शुरुआत होती हैं।
हैंगिंग चॉकलेट
आप अक्सर देखते होंगे कि फोटो क्लिप में रखकर इसे सजाया जाता है। इस चॉकलेट डे पर, इन क्लिप्स में अपने साथी और आपकी रोमांटिक तस्वीरें डालकर उनमें चॉकलेट्स डालकर सजाएं। उसके साथ LED लाइट्स का भी उपयोग कर सकते हैं। इस चॉकलेट डे पर, यह गिफ्ट आपके साथी के दिन को निश्चित रूप से यादगार बनाएगा।
अपने दोस्तों को जरूर से चॉकलेट
वैसे तो चॉकलेट अपने आप में एक मिठास की नदियां हैं। आप किसी को भी खुश कर सकते हैं इन्हें देकर, अगर आप सिंगल हैं, तो अपने करीबी दोस्तों के साथ चॉकलेट शेयर करके दोस्ती को मजबूत कर सकते हैं।
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट न केवल आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है, बल्कि इसमें मौजूद फ्लेवोनॉइड्स, एंटीऑक्सिडेंट्स का एक प्रकार, हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके अलावा, डार्क चॉकलेट तनाव को कम करने और मूड को ठीक रखने में मदद करता है।
मिल्क चॉकलेट
जबकि मिल्क चॉकलेट में डार्क चॉकलेट की तुलना में एंटीऑक्सिडेंट्स कम होते हैं, इसका स्वाद अधिकांश लोगों को पसंद आता है। मिल्क चॉकलेट आपके पार्टनर को खुश कर सकती है और आपके बीच की मिठास बढ़ा सकती है।
इस तरह से अपने पार्टनर के साथ मनाये चॉकलेट डे
चॉकलेट लव लाइफ के लिए काफी फायदेमंद है। इस कारण एक पूरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं। इस दिन को खास तरीके से मनाने के लिए सुबह-सुबह आप चॉकलेट के साथ अपने दिन शुरू कर सकते हैं। साथी के लिए पूरा दिन खुशनुमा बनाने के लिए ब्रेकफास्ट में चॉकलेट की डिश रखें। पार्टनर के साथ मिलकर चॉकलेट की डिश बना सकते हैं। वक्त निकालकर पार्टनर के साथ बढ़िया से स्पा में जाकर चॉकलेट मसाज ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Couples के इजहार का प्रतीक है प्रपोज डे, जानिए क्या है इस दिन का महत्त्व
अब ये गैजेट्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, आपके पार्टनर को कराएगा पास होने का एहसास
अपने पार्टनर के साथ इन 6 रोमांटिक जगह पे मनाये वैलेंटाइन डे
कपल्स क्यों मनाते हैं रोज डे? कपल्स क्यों मानते है, गुलाब को प्रेम का प्रतिक
इस वैलेंटाइन गलफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले मिला लें राशियां, वरना जिंदगी हो जाएगी नरक
Hi there, I discovbered your website via Google whilst searching foor a
comparable topic, your website came up, it looks great.
I’ve bookmarked itt iin my google bookmarks.
Hello there, simply become aware of your weblog thru Google, and located that itt is truly informative.
I’m going too watch ouut for brussels. I’ll be grateful in case yyou proceed this inn future.
Many otyer peopoe will be benefited from your writing.
Cheers! https://bookofdead34.wordpress.com/